The Lallantop
Advertisement

किशोर कुमार के बेटे अमित कुमार ने पिछले साल 'इंडियन आइडल' को कोसा, फिर वहीं पहुंच गए

'कर्ज़' फिल्म में किशोर कुमार का एक गाना था- 'पैसा यह पैसा, पैसा है कैसा, नहीं कोई ऐसा, जैसा यह पैसा.'

Advertisement
amit kumar, indian idol 13
इंडियन आइडल 13 के प्रोमो में अमित कुमार.
pic
श्वेतांक
28 अक्तूबर 2022 (Updated: 28 अक्तूबर 2022, 18:00 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Indian Idol 13 चल रहा है. सोनी टीवी पर आने वाले इस सिंगिंग रियलिटी शो को लेकर पिछले साल खूब हल्ला कटा. आरोप लगे कि इस शो पर अच्छे सिंगर्स नहीं, बल्कि उन कंटेस्टेंट्स को लिया जाता है, जिनकी ट्रैजिक बैक स्टोरी हो. कहा गया कि ये शो उन बच्चों की कहानी को इमोशन के नाम पर कैश करता है. ये बात तब और पुख्ता हो गई, जब इंडियन आइडल 12 में सिंगर Amit Kumar पहुंचे. अमित ने कह दिया कि उनसे जबरदस्ती शो के कंटेस्टेंट्स की तारीफ करने को कहा गया. अब अमित कुमार फिर से इस शो पर पहुंचे हैं.

अमित कुमार, दिग्गज एक्टर और सिंगर किशोर कुमार के बड़े बेटे हैं. अपने करियर में सैकड़ों गाने गाए हैं. इसमें 'बड़े अच्छे लगते हैं', 'लैला ओ लैला', 'एक दो तीन', 'तिरछी टोपी वाले' जैसे चार्टबस्टर गाने शामिल हैं. उन्होंने आर.डी. बर्मन के साथ खूब काम किया. 1994 में RD की डेथ हो गई. उसके बाद अमित कुमार ने म्यूज़िक की गिरती क्वॉलिटी का हवाला देते हुए फिल्मों में गाना बंद कर दिया. हालांकि वो लगातार स्टेज शोज़ करते रहे.

इंडियन आइडल 12 में किशोर कुमार स्पेशल एपिसोड में अमित को स्पेशल गेस्ट के तौर पर बुलाया गया. उस एपिसोड की खूब आलोचना हुई. जनता का कहना था कि इन एपिसोड में कंटेस्टेंट्स ने किशोर कुमार के गाए गानों की ऐसी-तैसी फेर दी. फिर अमित कुमार से इस बाबत सवाल किए गए. उन्होंने टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि उनका मन कर रहा था कि वो शो को बीच में ही रुकवा दें. अमित ने इस इंटरव्यू में आगे कहा-

''मैंने वही किया, जो मुझे करने को कहा गया था. मुझसे कहा गया कि सबकी तारीफ करनी है. जो जैसा भी गाए, उसका मनोबल बढ़ाना है. क्योंकि ये एपिसोड किशोर कुमार को ट्रिब्यूट देने के मक़सद से किया जा रहा है. मैंने उनसे ये भी कहा कि अगर कोई स्क्रिप्ट है, तो मुझे दे दीजिए. मगर उन्होंने वो भी नहीं दिया.''

उनसे पूछा गया कि जब उनकी इच्छा नहीं थी, तो वो इंडियन आइडल 12 पर क्यों गए. इसके जवाब में अमित ने कहा कि वो पैसों के लिए गए थे. उन्होंने आगे कहा-

''देखिए पैसों की ज़रूरत सबको होती है. मेरे पिता जी भी पैसे को लेकर बड़े पर्टिकुलर थे. मैंने शो के मेकर्स से जो पैसे मांगे, उन्होंने उतने पैसे मुझे दे दिए. तो मैं क्यो छोड़ता! मगर कोई बात नहीं. मैं उस शो, उसके जज औऱ कंटेस्टेंट्स का सम्मान करता हूं. ये उस तरह की चीज़ है, जो कभी-कभी हो जाती है.'' 

इतना हंगामाखेज़ बयान देने के बाद अमित कुमार इंडियन आइडल 13 में भी पहुंचे हैं. मौका वही है- किशोर कुमार स्पेशल एपिसोड. इस एपिसोड का प्रोमो रिलीज़ किया गया है. इसमें अमित कुमार शो की एक कंटेस्टेंट के साथ गाना गाते भी सुने जा सकते हैं. उन्होंने 'तेज़ाब' फिल्म का गाना 'कह दो कि तुम' गुनगुनाया. साथ ही इस गाने से जुड़ा एक किस्सा भी सुनाया. अमित बताते हैं कि जब ये गाना रिकॉर्ड हो रहा था, तभी कंपोज़र लक्ष्मीकांत जी ने कह दिया था कि ये गाना बड़ा हिट होने वाला है.

बहरहाल, अमित कुमार वाले एपिसोड का प्रोमो आने के बाद से हर ओर उसकी चर्चा चल रही है. लोग कह रहे हैं कि पिछले साल इस शो की इतनी आलोचना करने के बाद अमित कुमार फिर से वहां पहुंच गए हैं. अब देखना होगा कि इस एपिसोड के प्रीमियर होने के बाद अमित कुमार क्या कहते हैं. 

वीडियो देखें: इंडियन आइडल 12 के बारे में किशोर कुमार के बेटे अमित ने ऐसी क्या बात बताई कि हंगामा मच गया?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement