The Lallantop
Advertisement

"आमिर के काम से दिक्कत है, तो उनसे मिलकर मैन टू मैन बात करिए"- किरण राव

Sandeep Reddy Vanga ने Aamir Khan की फिल्मों पर तंज किया था. इस पर Kiran Rao ने कहा कि वो आमिर के काम की ज़िम्मेदारी नहीं लेतीं. संदीप को आमिर से बात करनी चाहिए.

Advertisement
Kiran Rao, sandeep reddy vanga, aamir khan,
किरण राव इन दिनों अपनी फिल्म 'लापता लेडीज़' का प्रमोशन कर रही हैं.
pic
मेघना
6 फ़रवरी 2024 (Published: 12:51 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Sandeep Reddy Vanga और Kiran Rao के बीच तनातनी बढ़ती जा रही है. बीते दिनों किरण राव ने संदीप रेड्डी की फिल्मों पर कमेंट किया था. फिर संदीप ने किरण के इस कमेंट का जवाब दिया. अब किरण राव ने अपने बयान पर सफाई दी है. साथ ही आमिर खान के पिछले कामों पर भी बात की है. क्या है पूरा मामला आइए बताते हैं.

पिछले दिनों एक बातचीत के दौरान किरण राव ने कह दिया था कि फिल्में मिसोजिनी और स्टॉकिंग जैसी कुरीतियों को प्रमोट करती हैं. इसे ऐसे लिया गया कि किरण ने ‘एनिमल’ के संदर्भ में ये कहा है. इस पर संदीप रेड्डी ने किरण राव के बयान को आमिर खान की फिल्मों के साथ जोड़ दिया. दैनिक भास्कर को दिए इंटरव्यू में संदीप ने कहा था,

''मुझे लगता है कि उन्हें नहीं पता कि स्टॉकिंग और किसी को अप्रोच करने में फर्क होता है. मैं कहना चाहूंगा उस औरत को कि जाकर आमिर खान को पूछो. 'खंभे जैसी खड़ी है, लड़की है फुलझड़ी है' वो क्या था? उसके बाद मेरे पास आना. अगर आपको याद हो, तो 'दिल' फिल्म में ऑलमोस्ट रेप की कोशिश तक लेके जाने के बाद उसको एहसास होता है कि उसने गलत किया. और उसको (लड़की को) प्यार हो जाता है. ये सब क्या है? मुझे समझ नहीं आता कि वो लोग अपने आसपास चेक किए बिना इस तरह के हमले क्यों करते हैं."

अब अपने बयान पर किरण राव ने सफाई दी है. द क्विंट को दिए इंटरव्यू में किरण राव ने कहा,

''मैंने संदीप रेड्डी की फिल्मों पर कमेंट किया ही नहीं. क्योंकि मैंने उनकी फिल्में देखी ही नहीं हैं. मैंने सिर्फ फिल्मों में दिखाई जाने वाली मिसोजिनी और महिलाओं के रिप्रेज़ेंटेशन पर बात की थी. मगर कभी किसी फिल्म का नाम नहीं लिया. वो किसी फिल्म के बारे में नहीं था. वो एक बड़ा मुद्दा है और मैं आगे भी इस मुद्दे पर बोलती रहूंगी.''

किरण ने कहा,

''मिस्टर वांगा ने क्यों ये सोच लिया कि मैं उनकी फिल्मों के बारे में बात कर रही हूं. आप उनसे जाकर पूछिए कि उन्हें क्यों लगा कि मैं उनकी फिल्मों पर बात कर रही हूं. ना तो मैंने उनकी कोई भी फिल्म देखी है और ना ही उनकी फिल्मों का नाम लिया है.''

आमिर खान की पुरानी फिल्मों और 'खंभे जैसी खड़ी है' जैसे गाने को लेकर भी किरण राव ने बात की. कहा,

''आमिर खान उन लोगों में से हैं जिन्होंने अपने काम के लिए माफी मांगी है. स्पेशली 'खंभे जैसी खड़ी है' गाने के लिए, जिसका ज़िक्र संदीप रेड्डी ने किया था. ऐसे कुछ ही लोग हैं जो पीछे जाकर अपना काम देखते हैं. और उन्हें अगर कुछ भी प्रॉब्लमैटिक लगता है तो वो उसके लिए माफी भी मांगते हैं. 'सत्यमेव जयते' के तीसरे सीज़न में आमिर ने अपने इन कामों के लिए माफी मांगी है.''

किरण राव ने आगे जोड़ा,

''संदीप रेड्डी वांगा को आमिर खान से कुछ कहना है, तो उनसे मिलकर मैन टू मैन बात करें. मैं आमिर के काम की ज़िम्मेदारी नहीं लेती. तो मैं यही आशा करती हूं कि मिस्टर रेड्डी आमिर से डायरेक्ट मिलें और बात करें.''

किरण के इसी इंटरव्यू को ट्वीट करते हुए 'एनिमल' की टीम ने उनके पुराने बयान की एक कॉपी शेयर की है. 'एनिमल' के ऑफिशियल एक्स चैनल से हिन्दुस्तान टाइम्स की एक पुरानी रिपोर्ट शेयर की गई है. जिसमें किरण राव के पुराने बयान को रिपोर्ट किया गया है. 'एनिमल' की सोशल मीडिया टीम ने इस पोस्ट में लिखा,

''हमारे डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने कुछ भी खुद से नहीं सोचा किरण राव. एक बड़े मीडिया चैनल ने आपके इस बयान को रिपोर्ट किया था.''

ख़ैर, किरण राव ‘धोबी घाट’ के 13 साल बाद डायरेक्शन में वापसी कर रही हैं. उनकी फिल्म 'लापता लेडीज़' रिलीज़ के लिए तैयार है. ये फिल्म सिनेमाघरों में 1 मार्च, 2024 को सिनेमाघरों में लगेगी. फिल्म की कहानी ऐसी दो दुल्हनों की है, जो रास्ते में ट्रेन से उतरने के बाद लापता हो जाती हैं.

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement