The Lallantop
Advertisement

35 साल बाद दोबारा साथ काम करने जा रहे हैं कमल हासन और मणि रत्नम

कमल हासन ने ब्लॉकबस्टर 'विक्रम' दी, तो मणि रत्नम 'PS-1' की भारी सफलता से लौटे हैं.

Advertisement
kh 234, kamal hassan, maniratnam
KH234 के फैनमेड पोस्टर का स्क्रीनग्रैब. बीच में फिल्म का टाइटल. और आखिरी तस्वीर फिल्म के डायरेक्टर मणि रत्नम की.
pic
श्वेतांक
6 नवंबर 2022 (Updated: 8 नवंबर 2022, 13:25 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Kamal Haasan और  Mani Ratnam 35 साल बाद किसी फिल्म पर साथ काम करने जा रहे हैं. इस फिल्म का नाम अभी तय नहीं है. इसलिए फिलहाल KH234 बुलाया जा रहा है. इस फिल्म का म्यूज़िक A.R.Rahman करेंगे. 6 नवंबर को ये फिल्म अनाउंस की गई. जो अधिकतर लोगों के लिए अन-एक्सपेक्टेड था. क्योंकि अभी चर्चा चल रही थी कि कमल हासन H.Vinoth के साथ फिल्म चालू करेंगे. उनके महेश नारायण की नई फिल्म में काम करने की भी खबरें थीं. मगर उस सबसे पहले ये बड़ी अनाउंसमेंट आ गई.

कमल हासन और मणिरत्नम ने इससे पहले 1987 में आई फिल्म 'नायकन' पर साथ काम किया था. 'नायकन' तमिल नाडु से मुंबई आकर गैंगस्टर बनने वाले एक लड़के की कहानी थी. इसे इंडियन सिनेमा की चुनिंदा गैंगस्टर फिल्मों में गिना जाता है. 90 के दशक में फिर से एक बार मणि और कमल कोलैबरेट करने वाले थे. 'पोन्नियिन सेल्वन' के लिए. मगर तब ये फिल्म बन नहीं पाई.

ये फिल्म इसलिए भी चर्चा में है क्योंकि इस पर कमल हासन, मणिरत्नम और ए.आर. रहमान साथ काम करेंगे. मणिरत्नम की अधिकतर फिल्मों का म्यूज़िक रहमान ही करते हैं. कमल हासन के साथ उन्होंने 'इंडियन' और 'थेनाली' में काम किया था. मगर इन तीनों लोगों ने किसी एक फिल्म पर अब तक साथ काम नहीं किया था.

कमल हासन इन दिनों शंकर की 'इंडियन 2' और 'बिग बॉस तमिल' के छठे सीज़न में व्यस्त हैं. खबरें थीं कि वो जनवरी तक 'इंडियन 2' की शूटिंग खत्म कर देंगे. फरवरी से H.Vinoth की एक्शन थ्रिलर की शूटिंग शुरू करने की बात कही जा रही थी. फिलहाल विनोद अजीत स्टारर फिल्म 'थुनिवु' के पोस्ट प्रोडक्शन में बिज़ी हैं. इससे निपटते ही वो कमल की फिल्म शुरू करने वाले थे. ये एक बड़े बजट और धुआंधार स्टारकास्ट के साथ बनने वाली फिल्म बताई जा रही है. कमल हासन और मलयालम फिल्ममेकर महेश नारायण के भी साथ आने की खबरें थीं. मगर फिलहाल वो प्रोजेक्ट रोक दिया गया है.

खैर, कमल हासन ने कुछ महीनों पहले ही 'विक्रम' नाम की ब्लॉकबस्टर फिल्म दी है. 'विक्रम' तमिल नाडु टिकट खिड़की से दूसरी सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. मणिरत्नम ने फाइनली अपना ड्रीम प्रोजेक्ट PS-1 बना लिया. डेढ़ महीने पहले आई इसी फिल्म ने 'विक्रम' को तमिल नाडु बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में दूसरे नंबर पर ढकेला. PS-1 का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 500 करोड़ रुपए के पार जा चुका है. जबकि विक्रम ने अपना लाइफटाइम रन 434 करोड़ रुपए के साथ खत्म किया.

अब ये दोनों लोग एक फिल्म के लिए साथ आ रहे हैं. #KH234 की कहानी मणिरत्नम ने ही लिखी है. वही इस फिल्म को डायरेक्ट भी करने जा रहे हैं. मणिरत्नम और कमल हासन ने ये फिल्म उदयनिधि स्टालिन के साथ मिलकर प्रोड्यूस की है. #KH234 2024 में रिलीज़ के लिए शेड्यूल्ड है. 

वीडियो देखें: आरवम: PS-1 पर कमल हासन के बयान से क्या विवाद छिड़ा?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement