The Lallantop
Advertisement

'भूल भुलैया 3', 'सिंघम अगेन' से चार कदम आगे, कार्तिक बोले - सबकुछ संभव है अगर...

Kartik Aaryan की Bhool Bhulaiyaa 3 और Ajay Devgn की मल्टीस्टारर फिल्म Singham Again साथ रिलीज़ हुई थी. अब इसका कलेक्शन देख आपकी आंखें भी खुली रह जाएंगी.

Advertisement
singham again, bhool bhulaiyaa 3
'भूल भुलैया 3' और 'सिंघम अगेन' एक साथ रिलीज़ हुई थी.
pic
मेघना
27 नवंबर 2024 (Published: 12:04 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

इस दिवाली बॉक्स ऑफिस पर दो बड़े बजट और बड़े स्टार्स की दो बड़ी फिल्में रिलीज़ हुईं. पहली Kartik Aaryan की Bhool Bhulaiyaa 3. दूसरी Ajay Devgn की मल्टीस्टारर फिल्म Singham Again. दोनों के मेकर्स ही रिलीज़ से पहले थोड़ा सा चिंता में थे कि क्लैश से उनकी फिल्म को नुकसान होगा. लेकिन कमाल ये है कि दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिज़नेस कर रही हैं.

कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 3' ने 26 दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 249.1 करोड़ रुपये कमाए हैं. वहीं वर्ल्ड वाइड इसने 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. कार्तिक ने पोस्ट करके बताया कि 'भूल भुलैया 3' ने दुनिया भर से 408.52 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. कार्तिक ने पोस्ट करते हुए लिखा,

''सब कुछ संभव है अगर जनता आपके साथ खड़ी हो और आप पर विश्वास करती हो. आप सभी का धन्यवाद. 400 करोड़ पार.''

अनीस बज़्मी के डायरेक्शन में बनी 'भूल भुलैया 3' की रीकॉल वैल्यू अच्छी है. इसके दूसरे पार्ट को भी लोगों ने पसंद किया था. इस पार्ट में माधुरी और विद्या बालन को कॉम्बिनेशन को देखने जनता थिएटर में पहुंच रही है. दिवाली पर 'सिंघम अगेन' के साथ रिलीज़ होने के बावजूद इसने 37 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली. पहले हफ्ते इसने 158.2 करोड़ रुपये कमा लिए.

उधर 'सिंघम अगेन' की बात करें तो मल्टीस्टारर इस फिल्म को भी जनता ने खूब पसंद किया. ये पूरी मास फिल्म थी. इसमें वो सारे मसाले थे जो एक मास फिल्म में होने चाहिए. फिर अजय देवगन और रोहित शेट्टी के 'सिंघम फ्रेंचाइज़' की फिल्मों की रीकॉल्य वैल्यू भी ज़्यादा है. इसलिए भी जनता थिएटर्स में पहुंची. क्लैश के वाबजूद इसने 26 दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 241.5 करोड़ रुपये कमा लिए हैं.

'सिंघम अगेन' के वर्ल्ड वाइड कलेक्शन की बात करें तो ये आंकड़ा 'भूल भुलैया 3' से थोड़ा सा पीछे है. 'सिंघम अगेन' ने दुनिया भर से 365 करोड़ रुपये ही कमाए हैं. लेकिन क्लैश के साथ इस फिल्म की कमाई काफी अच्छी ही मानी जाएगी. कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया गया है कि साल 2024 की दिवाली बॉक्स ऑफिस के हिसाब से सबसे बड़ी रही. इन दोनों फिल्मों ने क्लैश के बावजूद एक अच्छा कलेक्शन दिया है.

'सिंघम अगेन' और 'भूल भुलैया 3' की रिलीज़ से पहले मेकर्स और प्रोड्यूसर्स के बीच कोल्ड वॉर सी छिड़ी थी. देशभर में अपनी-अपनी फिल्मों के शोज़ और स्क्रीन को लेकर दोनों चिंतित थे. एक्सीबिटर्स और थिएटर मालिकों के बीच भी खलबली थी कि किस फिल्म को कितना शोज़ दिया जाए. प्रोड्यूसर्स ने ये स्वीकारा भी कि उन्होंने इस क्लैश को रोकने की कोशिश की मगर ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के साथ हुई डील की वजह से दोनों ही अपनी फिल्मों आगे नहीं खिसका सके.

ख़ैर, साथ रिलीज़ होने के बावजूद दोनों ही फिल्मों ने अच्छा कलेक्शन किया. जनता ने भी दोनों फिल्मों को पसंद किया. हमने 'भूल भुलैया 3' और 'सिंघम अगेन' दोनों का रिव्यू किया है. जिसे आप हमारे चैनल पर जाकर देख सकते हैं. बाकी आपने दोनों फिल्में देखीं, आपको कैसी लगी हमें कॉमेंट सेक्शन में ज़रूर बताएं. 

वीडियो: ‘भूल भुलैया 3’ और ‘सिंघम अगेन’ के क्लैश के बाद भी दोनों ने पीटे इतने पैसे?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement