The Lallantop
Advertisement

'दोस्ताना 2' से निकाले जाने और करण जौहर से विवाद पर बोले कार्तिक आर्यन, 'यही मेरा संस्कार है'

कार्तिक आर्यन ने दूसरे इंटरव्यू में ये भी स्वीकार किया कि 10 दिनों के काम के बदले उन्होंने 20 करोड़ रुपए की फीस ली थी.

Advertisement
kartik aaryan, dhamaka, dostana 2,
फिल्म 'धमाका' के एक सीन में कार्तिक आर्यन.
pic
श्वेतांक
23 जनवरी 2023 (Updated: 23 जनवरी 2023, 12:14 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Kartik Aaryan को Karan Johar की फिल्म Dostana 2 से बाहर कर दिया गया था. इस बारे में न कभी करण ने बात की, न कभी कार्तिक ने. हालिया इंटरव्यू में कार्तिक से इस बाबत सवाल किए गए. जिसका उन्होंने फिर से कोई जवाब नहीं दिया. मगर जब बात पैसे की आई, तो उन्होंने बता दिया कि ऐसी कोई बात नहीं थी.

कार्तिक आर्यन ने हाल ही में E-Times को इंटरव्यू दिया. इसमें उनसे 'दोस्ताना 2' से निकाले जाने के बारे में पूछा गया. इस मैटर पर बात नहीं करने पर कार्तिक ने कहा-

''ये होता है कई बार. मैंने इस बारे में पहले कभी बात नहीं की. मेरी मां ने जो सिखाया है, मैं उसमें यकीन करता हूं. उन्होंने मुझे बताया कि जब भी दो लोगों में अनबन हो जाए, तो (उम्र में) छोटे व्यक्ति को उसके बारे में कभी बात नहीं करनी चाहिए. यही मेरा संस्कार है. मैं इसे फॉलो करता हूं, इसलिए मैंने कभी इस बारे में बात नहीं की.''

फिर उनसे पूछा गया कि ऐसी खबरें चल रही हैं कि कार्तिक ने पैसे की वजह से 'दोस्ताना 2' छोड़ी थी. कई रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया गया कि कार्तिक ने फिल्म के मेकर्स से ज़्यादा पैसों की मांग कर दी थी. इसकी वजह से करण ने उन्हें अपनी फिल्म से निकाल दिया. कार्तिक ने इस खबर को खारिज करते हुए कहा-

''ये सब दबी जुबान में चलने वालीं खबरें हैं. बनी-बनाई खबरें. मैंने कभी कोई फिल्म पैसे की वजह से नहीं छोड़ी. मैं बहुत लालची हूं. पैसे के बारे में नहीं, स्क्रिप्ट के बारे में.''

बीते दिनों कार्तिक आर्यन पहली बार 'आप की अदालत' में पहुंचे थे. यहां रजत शर्मा ने उनसे पूछा कि कार्तिक बहुत 'सेल्फ ऑबसेस्ड' हो गए हैं. पहली पिक्चर के लिए उन्हें सवा लाख रुपए मिले थे. और अब वो 20 करोड़ रुपए मांग रहे हैं. इसके जवाब में कार्तिक ने कहा-

''वो तो दस दिन के हैं.''

यानी 20 करोड़ तो उन्होंने 10 दिन के लिए चार्ज किए थे. यहां कार्तिक 'धमाका' फिल्म के बारे में बात कर रहे थे. राम माधवानी डायरेक्टेड इस फिल्म की शूटिंग पैंडेमिक के दौरान 10 दिनों में पूरी हो गई थी. इस फिल्म के लिए कार्तिक आर्यन ने 20 करोड़ की फीस ली थी. 'धमाका' को सीधे नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ किया गया था.

कार्तिक पिछली बार डिज़्नी+हॉटस्टार पर आई फिल्म 'फ्रेडी' में दिखाई दिए थे. आने वाले दिनों में वो 'शहज़ादा' में दिखाई देने वाले हैं. ये फिल्म 10 फरवरी, 2023 को रिलीज़ होने वाली है. 

वीडियो: कार्तिक आर्यन को करण जौहर की 'दोस्ताना 2' से अन-प्रोफेशनल रवैए का हवाला देकर निकाल दिया गया था

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement