The Lallantop
Advertisement

करीना ने क्यों कहा, जो मेरे लिए 'लाल सिंह चड्ढा' ने किया, वो 'सिंघम अगेन' नहीं कर पाएगी

Kareena Kapoor Khan ने बताया, Aamir Khan पर Laal Singh Chaddha के फ्लॉप होने का बहुत बुरा असर हुआ था.

Advertisement
kareena kapoor on laal singh chaddha
करीना कपूर की हाल ही में आई फिल्म 'सिंघम अगेन' खूब हिट हुई.
pic
मेघना
12 दिसंबर 2024 (Published: 13:56 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Kareena Kapoor Khan हाल ही में Rohit Shetty और Ajay Devgn की फिल्म Singham Again में दिखाई दी थीं. फिल्म को बढ़िया रिस्पॉन्स मिला. Bhool Bhulaiyaa 3 से क्लैश होने के बावजूद मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया परफॉर्म किया. इस फिल्म से पहले करीना, Aamir Khan की Laal Singh Chaddha में दिखाई दी थीं. जो बड़े पर्दे पर बुरी तरह पिटी. फिल्म की खूब आलोचना हुई. मगर हाल ही में करीना ने बताया कि 'लाल सिंह चड्ढा' फिल्म उनके लिए वो कर कर गई जो 'सिंघम अगेन' नहीं कर पाई.

रिसेंटली करीना कपूर द हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया के राउंड टेबल कार्यक्रम में पहुंची थीं. जहां उन्होंने 'लाल सिंह चड्ढा' फिल्म और इसके फेलियर का आमिर खान पर क्या प्रभाव पड़ा, इस पर बात की. उन्होंने कहा कि ये एक सुंदर फिल्म थी. करीना कहती हैं -

''इस फिल्म के फ्लॉप होने के बाद आमिर खान जैसे दिग्गज एक्टर, जिन्हें इस फिल्म पर बहुत ज़्यादा विश्वास था, वो भी हिल गए थे.''

करीना ने आमिर के साथ एक इवेंट का किस्सा भी शेयर किया. जिसमें वो दोनों फिल्म की रिलीज़ के बाद मिले थे. करीना ने बताया कि आमिर ने उनसे मज़ाक में कहा था,

''पिक्चर नहीं चली हमारी, तू बात तो करेगी ना मुझसे? मैंने कहा, हम एक्टर्स हैं. मैं बहुत प्राउड फील करती हूं कि आपने मुझे रूपा जैसा किरदार दिया. मुझे ऐसा लगता है कि रूपा किरदार ने मेरे लिए जो किया वो 'सिंघम अगेन' नहीं कर पाई.''

करीना ने कहा कि 'लाल सिंह चड्ढा' दिल से बनाई गई फिल्म थी. जिसका किरदार उनके दिल के बहुत करीब है. करीना ने कहा,

''सभी ने इस फिल्म के लिए अपना बेस्ट दिया था. हमने नहीं सोचा था कि ये फिल्म 500 करोड़ रुपये की कमाई करेगी. बस ये उस फिल्म की कहानी थी जो लोगों को इस फिल्म से जोड़ पाई.''

हालांकि फिल्म की कमाई को लेकर मेकर्स, एक्टर्स और इस फिल्म से जुड़े लोग जो आंकड़ां दे रहे हैं वो एक्सपर्ट के आंकड़ें से मैच नहीं खाता. ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 'लाल सिंह चड्ढा' ने इंडिया में 61 करोड़ रुपये की कमाई की. वहीं वर्ल्ड वाइड इसने 133 करोड़ रुपये कमाए. करीब 180 करोड़ रुपये के बजट पर बनी ये फिल्म अपना बजट भी रिकवर नहीं कर पाई.

ख़ैर, करीना के अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो वो मेघना गुलज़ार की फिल्म 'दायरा' में नज़र आ सकती हैं. जिसमें वो पुलिस ऑफिस के रोल में होंगी. उधर आमिर खान की अगली फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' होगी. जो अगले साल बड़े पर्दे पर रिलीज़ होगी. आमिर फिलहाल अपनी फिल्म 'लापता लेडीज़' के प्रमोशन में  जुटे हैं. जिसे भारत की तरफ से ऑस्कर्स के लिए भेजा गया है. 
 

वीडियो: करीना कपूर खान, महेश बाबू, एसएस राजामौली की SSMB 29 या प्रभास, वांगा की Spirit में दिखेंगी?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement