'कॉफी विद करण' विवाद पर दीपिका-रणवीर के बचाव में क्या बोले करण जौहर?
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह को सोशल मीडिया पर भरपूर ट्रोल किया जा रहा है. ऐसे में 'कॉफी विद करण' के होस्ट करण जौहर ने ट्रोल्स को टूक सलाह दी है.
Koffee With Karan सीज़न 8 के पहले एपिसोड ने इंटरनेट पर तूफान मचा दिया. Ranveer Singh और Deepika Padukone स्टारर इस एपिसोड के क्लिप्स से सोशल मीडिया पटा हुआ है. क्योंकि यहां भारी कॉन्ट्रोवर्सी हुई. रणवीर और दीपिका चर्चा का विषय बन गए. ट्रोलिंग भी हुई. इतने तमाशे के बाद 29 अक्टूबर को Karan Johar ने इंस्टाग्राम पर लाइव सेशन किया. इसमें उन्होंने रणवीर-दीपिका वाले विवाद पर बात की. साथ ही लोगों को अपना काम करने की सलाह दी.
'कॉफी विद करण' के आठवें सीज़न के ओपनिंग एपिसोड पर रणवीर और दीपिका पहुंचे थे. शादी के बाद किसी चैट शो पर ये दोनों लोग पहली बार पहुंचे थे. यहीं पर उनकी शादी की एक छोटी सी क्लिप भी दिखाई गई. मेंटल हेल्थ के ऊपर बात हुई. करण जौहर ने बताया कि वो अकेला महसूस करते हैं. और दीपिका-रणवीर की शादी का वीडियो देखकर उनके 'दिल का पेट भर गया'. इसके बाद शुरू हुई कॉन्ट्रोवर्सी. दीपिका पादुकोण ने शादी से पहले अपनी निजी लाइफ के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि वो रणवीर सिंह के डेट करने के दौरान अन्य लोगों से भी मिल रही थीं. जिसे जनता ने सिचुएशनशिप करार दिया. इस बात पर रणवीर सिंह, दीपिका से ख़फा नज़र आए. फिर उनकी खुद की पोल-पट्टी खुल गई. उन्होंने आठवें सीज़न में जो बाद दीपिका के लिए कही, वही बात पुराने सीज़न में Anushka Sharma के बारे में रह चुके थे. कुल मिलाकर सोशल मीडिया वाली जनता के लिए काफी ज़ायकेदार एपिसोड रहा.
रविवार को करण जौहर ने एक इंस्टाग्राम लाइव किया. इसमें उन्होंने रणवीर-दीपिका को लेकर रहे विवाद पर बात की. उन्होंने अपने गेस्ट लोगों का बचाव करते हुए कहा-
"आप वो करिए, जो आपको करना चाहिए. क्योंकि (आप सोशल मीडिया पर जो नेगेटिविटी कर रहे हैं उसे) कोई देख नहीं रहा. ट्रोलिंग से आप कहीं नहीं पहुंच रहे."
करण ने ये भी कहा कि वो ये नहीं चाहते कि उनके शो की आलोचना नहीं हो. बल्कि वो चाहते हैं कि वो कंसट्रक्टिव क्रिटिसिज़्म हो. उन्होंने फैन्स से ये भी कहा कि 'कॉफी विद करण 8' के आने वाले एपिसोड्स में कुछ ज़रूरी बदलाव किए जाएंगे. एक फैन ने पूछा कि क्या इस बार वो अपने शो पर क्रिकेटर्स को नहीं बुला रहे. इस पर करण ने कहा-
"वो लोग आएंगे? मुझे नहीं पता. मैं श्योर नहीं हूं. मैं बिल्कुल चाहूंगा कि वो लोग आएं. क्योंकि वो नेशनल आइकॉन और शानदार पर्सनैलिटीज़ हैं. मगर मुझे नहीं लगता है कि पिछली बार जो हुआ, उसके बाद वो लोग मेरा फोन भी उठाएंगे. मुझे खुद उन्हें फोन करने में डर लग रहा है. मैं उन लोगों को बहुत बड़ा फैन हूं और उनका बहुत सम्मान करता हूं. इसलिए मैं उनके हाथों रिजेक्ट नहीं होना चाहता."
'कॉफी विद करण' का अगला एपिसोड गुरुवार यानी 2 नवंबर को डिज़्नी+हॉटस्टार पर रिलीज़ किया जाना है. हालांकि अब तक ये नहीं बताया गया कि उस एपिसोड में कौन लोग गेस्ट होंगे. न ही अब तक उसका कोई टीज़र या प्रोमो रिलीज़ किया गया है.
वीडियो: कॉफ़ी विद करण 8 के पहले एपिसोड के बाद रणवीर सिंह को ट्रोल किया जा रहा है