'कंगुवा' के प्रोड्यूसर की पत्नी ने दिशा पाटनी पर जो कहा, उससे भारी विवाद खड़ा हो गया!
Kanguva में Disha Patani के रोल की बहुत आलोचना हुई थी. लोगों का लिखना था कि उन्हें सिर्फ ग्लैमर के लिए रखा गया.
15 नवंबर को Suriya, Bobby Deol और Disha Patani की फिल्म Kanguva रिलीज़ हुई थी. बताया जा रहा था कि यही फिल्म की लीड कास्ट है. तीनों ने साथ मिलकर फिल्म को प्रमोट भी किया. लेकिन फिर फिल्म आई और पूरा मामला कुछ और ही निकला. फिल्म में दिशा पाटनी का कोई खास रोल नहीं था, और यहां सिर्फ स्क्रीनटाइम की बात नहीं हो रही. लोगों को आपत्ति थी कि उनके किरदार में कोई सब्स्टेंस नहीं है और उन्हें बस ग्लैमर के लिए रखा गया. फिल्म उन्हें इसी चश्मे से देखती है. ‘कंगुवा’ में दिशा पाटनी का ट्रीटमेंट उसकी सबसे बड़ी आलोचना में से एक था. ये नज़रिया प्रॉब्लमैटिक था मगर उससे भी बड़ी समस्या ये है कि मेकर्स को इससे कोई दिक्कत नहीं. हाल ही में ‘कंगुवा’ के प्रोड्यूसर KE न्यानवेल की पत्नी नेहा न्यानवेल ने कहा कि फिल्म में दिशा को सिर्फ सुंदर दिखना था. उनका सिर्फ इतना ही काम था.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर फिल्म के इसी पक्ष को लताड़ा जा रहा था. नेहा ने फिल्म के डिफेंस में लिखा,
क्योंकि ‘कंगुवा’ की पूरी कहानी एंजेला (दिशा का किरदार) के बारे में नहीं है. पूरे ढाई घंटे की फिल्म में एंजेला नहीं हो सकती. तो हां, दिशा फिल्म में सिर्फ सुंदर दिखने के लिए ही थीं. ये एक दिमाग और उससे उपजने वाला नज़रिया है जो करोड़ों दर्शकों को पेश किया गया. हम आलोचना का स्वागत करते हैं पर टारगेट किए जाने वाले प्रॉपेगैंडा की नहीं.
लोगों ने लिखा कि ये बहुत दकियानूसी सोच है. उनका कहना था कि अपनी फिल्म को बचाने के लिए मेकर्स कुछ भी कह रहे हैं. इतनी आलोचना के बाद नेहा ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया. बता दें कि ज्योतिका ने भी ‘कंगुवा’ की तारीफ में लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा था. उन्होंने लिखा कि उन्हें समझ नहीं आ रहा कि मीडिया और फिल्म फ्रेटर्निटी के कुछ लोग फिल्म की आलोचना क्यों कर रहे हैं. उनका कहना था कि सिर्फ फिल्म के शुरुआती आधे घंटे में ही समस्या है. ज्योतिका ने लिखा कि ‘कंगुवा’ के कॉन्सेप्ट की तारीफ होनी चाहिए थी. लेकिन लोग अपना प्रॉपेगैंडा चलाने के लिए पहले दिन ही फिल्म को कोसने लगे.
ज्योतिका को भले ही लगता हो कि लोग फिल्म के मज़बूत पहलुओं पर ध्यान नहीं दे रहे हैं, लेकिन ऐसा लग रहा है कि मेकर्स को खुद अब अपनी फिल्म पर भरोसा नहीं है. मीडिया में खबरें चल रही हैं कि फिल्म से 12 मिनट का हिस्सा हटाया जाएगा. उससे कुछ बदलेगा या नहीं, इसे लेकर कुछ नहीं कहा जा सकता. बाकी दिशा की बात करें तो फिल्म में उन्होंने एंजेला नाम की बाउंटी हंटर का रोल किया था. उनका रोल सिर्फ फिल्म के शुरुआती आधे घंटे के अंदर ही था.
वीडियो: 2024 में साउथ इंडियन फिल्मों का बोलबाला, पुष्पा 2, कांतारा 2, कंगुवा समेत ये 7 फिल्में फोड़ देंगी