Kalki 2898 AD का अश्वत्थामा जो कभी भी नहीं मरेगा
Director Nag Ashwin की भयंकर, बड़े बजट की फ़िल्म Kalki 2898 AD अगले महीने रिलीज होने जा रही है
माइथोलॉजी पहली कहानियां हैं जो सिनेमा में कही गईं. हाल तक Jason and the Argonauts (1963) और Clash of the Titans (2010) जैसी ग्रीक माइथोलॉजी भी दिखीं. Valhalla (2019) और Ragnarok (2020) जैसी नॉर्स माइथोलॉजी भी दिखती रहीं. हिंदु माइथोलॉजी पर रिसेंटली बहुत चाव से कुछ नहीं बनाया गया. अब 27 जून को इस दिशा में कुछ प्रगति होती दिखेगी. इस दिन डायरेक्टर Nag Ashwin की बड़ी फिल्म Kalki 2898 AD रिलीज होगी. Prabhas, Amitabh Bachchan, Deepika Padukone, Kamal Haasan, Disha Patni जैसे एक्टर्स इसमें नज़र आएंगे. मूल रूप से तेलुगु में बनने वाली ये फ़िल्म संभवतः पांच भाषाओं में रिलीज होगी. देखें वीडियो.