आलिया भट्ट की जिगरा- मूवी रिव्यू हमसे जान लीजिए
Vasan Bala और Alia Bhatt की नई एक्शन फिल्म Jigra की क्या है कहानी?
Advertisement
Alia Bhatt की एक्शन फिल्म Jigra सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है. फिल्म में आलिया एक इवेंट मैनेजमेंट का काम करती है. बचपन में अपनी आंखों के सामने पिता को मरते हुए देखती हैं. इस फिल्म में वेदांत रैना ने अंकुर का रोल किया है. जिसमें आलिया अंकुर की बड़ी बहन है. फिल्म में आलिया का नाम सत्या है. जो कुछ भी कर के अपने भाई अंकुर को बचा के रखना चाहती है. अंकुर दूसरे देश में गलती से ड्रग्स के केस में फंस जाता है. इस देश के कानून इतने सख्त हैं कि अंकुर को मौत की सज़ा सुनाई जाती है. अब पूरी दुनिया से लड़कर सत्या को अपने भाई को बचाना है. क्या वो ऐसा कर पाएगी? आगे क्या हुआ जानने के लिए देखें वीडियो.