'जवान' देखने सुबह-सुबह पहुंचा लड़का, फिल्म पर बात करते हुए फूट-फूट कर क्यों रोने लगा?
शाहरुख खान की जवान देखकर आए बाकी लोगों ने फिल्म के बारे में क्या बताया?
Shahrukh Khan की फिल्म Jawan के रिव्यू आने लगे हैं. थिएटर से निकले लोग तो फिल्म की खूब तारीफ कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर फैन्स के रिव्यू से जुड़े वीडियो शेयर किए जा रहे हैं. एक वीडियो में दिख रहा है कि लड़का फिल्म के बारे में बात करते हुए इमोशनल हो गया. वो शाहरुख के कमबैक की बात करते वक्त रोने लगा.
वीडियो में रिपोर्टर शख्स से पूछ रहा है कि सुबह-सुबह छह बजे इतनी एनर्जी कहां से लाते हो. इसका जवाब देते हुए वो इमोशनल हो गया. ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
वीडियो देखकर लग रहा है कि ये फिल्म देखने से पहले का है. कई सारे युवा जवान के पोस्टर वाली टी शर्ट पहनकर थिएटर के बाहर पहुंचे हुए हैं. एक लड़की कहती है कि शाहरुख खान सिर्फ एक एक्टर नहीं बल्कि एक इमोशन हैं.
एक और वीडियो में थिएटर से निकले लोग फिल्म की खूब तारीफ करते हुए नजर आए. एक शख्स ने तो फिल्म को 5 में से 10 नंबर दे दिए.
फैन्स ने बताया कि फिल्म में कई सारे ट्विस्ट और टर्न देखने को मिलेंगे.
इस बीच थिएटर के अंदर के भी कई वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. दिख रहा है कि फिल्म के गानों पर लोग झूमकर नाच रहे हैं. बड़े क्या, बच्चे क्या, सभी अपनी सीटों पर, सीढ़ियों पर शाहरुख के साथ स्टेप्स मैच कर रहे हैं.
बता दें कि एडवांस बुकिंग के मामले में फिल्म ने रिलीज से पहले ही रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. 6 सितंबर की रात 12 बजे तक फिल्म के 5 लाख 57 हजार टिकट बिक चुके थे. इतने बड़े नबंर के साथ जवान ने शाहरुख की सुपरहिट फिल्म पठान को भी पीछे छोड़ दिया है. ये एडवांस बुकिंग में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बन गई है.
जवान में शाहरुख खान के साथ नयनतारा, विजय सेतुपति, दीपिका पादुकोण, प्रियमणि, सान्या मल्होत्रा, सुनील ग्रोवर, योगी बाबू और रिधि डोगरा जैसे एक्टर्स नजर आएंगे. जवान को एटली कुमार ने डायरेक्ट किया है.
वीडियो: शाहरुख खान ने बताई जवान के बनने की पूरी कहानी