The Lallantop
Advertisement

'जवान' के तेलुगु और तमिल ट्रेलर में 'बेक़रार करके हमें' की जगह कौन-से गाने सुनाई दिए?

ट्रेलर के हिंदी, तमिल और तेलुगु वर्जन में सभी साठ के दशक के गाने हैं.

Advertisement
shahrukh khan jawan prevue trailer
शाहरुख खान ट्रेलर के आखिर में 'बेकरार करके' गाने पर डांस करते हैं.
pic
अनुभव बाजपेयी
10 जुलाई 2023 (Updated: 10 जुलाई 2023, 18:08 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Shah Rukh Khan की फिल्म Jawan का ट्रेलर जनता खूब पसंद कर रही है. भीषण गोलीबारी और ज़ोरदार ऐक्शन इस ट्रेलर का हाईपॉइंट हैं. शाहरुख खान के फैन्स को जो चाहिए था, ट्रेलर में उन्हें वो मिला है. ट्रेलर पूरी तरह से शाहरुख पर फोकस किया गया है. अन्य ऐक्टर्स को सिर्फ इंट्रोड्यूस करके छोड़ दिया गया है. सम्भवतः अगले ट्रेलर में दूसरे ऐक्टर्स को कवर किया जाए. खैर, अपन लोग अभी कुछ और बात करने वाले हैं. ये है ट्रेलर के अंत में इस्तेमाल हुए तीन गाने. सही सुना, तीन. ऐसा क्यों आइए बताते हैं?

दरअसल 'जवान' का ट्रेलर या प्रीव्यू तीन भाषाओं में रिलीज किया गया है. ये भाषाएं हैं, हिंदी, तमिल और तेलुगु. इन्हीं तीनों भाषाओं में फिल्म रिलीज भी की जाएगी. हर भाषा के ट्रेलर के अंत में अलग-अलग गाने इस्तेमाल किए गए हैं. जैसे हिंदी में बेकरार करके... गाना यूज हुआ है. ये ट्रेन हाइजैक करने का सीन है. इसमें शाहरुख के हाथ में वॉकी-टॉकी है. उनके पीछे कुछ लडकियां बंदूक लिए खड़ी नज़र आ रही हैं. अब एक-एक करके हर गाने के बारे में बता देते हैं.

1) बेकरार करके (हिंदी)

मूवी : बीस साल बाद
म्यूजिक डायरेक्टर - सिंगर: हेमंत कुमार
लिरिसिस्ट: शकील बदायूनी

'जवान' के हिंदी वर्जन वाले ट्रेलर में 'बेकरार करके हमें' गाना इस्तेमाल हुआ है. ये गाना 1962 में आई फिल्म 'बीस साल बाद' में था. इसे हेमंत कुमार ने गाया और उन्होंने ही इसका संगीत दिया था. गाने के बोल लिखे थे शकील बदायूनी ने. इसे वहीदा रहमान और विश्वजीत पर फिल्माया गया था. इस गाने का सोशल मीडिया पर खूब इस्तेमाल हो रहा है. लोग कह रहे हैं, ‘बेकरार करके हमें यूं न जाइए, 7 सितम्बर को जल्दी आइए’. जोक्स अपार्ट. अगले गाने की तरफ बढ़ते हैं.

2) पाट्टु पाडवा (तमिल)

मूवी: थेन निलवु 
म्यूजिक डायरेक्टर - सिंगर: ए.एम. रजा 
लिरिसिस्ट: कन्नादासन

जैसे हिंदी में 'बेकरार करके' पर शाहरुख डांस करते हैं, ठीक उसी तरह तमिल वर्जन वाले ट्रेलर में आपको SRK 'पाट्टु पाडवा' गाने पर डांस करते नज़र आएंगे. ये 1961 में आई मूवी 'थेन निलवु' का हिस्सा था. इस गाने को ए.एम. रजा ने गाया और उन्होंने ही इसका संगीत भी दिया था. इसे लिखा कन्नादासन ने. हालांकि पहले 'थेन निलवु' फिल्म के लिरिसिस्ट कन्नादासन की जगह A. Maruthakasi होने वाले थे. उन्होंने तीन गाने लिख भी लिए थे. पर उनकी ए. एम. रजा से कुछ अनबन हो गई. इसलिए उन्हें फिल्म से हटना पड़ा.

3) ई मौनम (तेलुगु)

फिल्म: डॉक्टर चक्रवर्ती
म्यूजिक डायरेक्टर: एस. राजेश्वर राव 
सिंगर: घंतसला, पी. सुशीला
लिरिसिस्ट: आरुद्र

जैसे 'जवान' ट्रेलर के तमिल वर्जन में 'पाट्टु पाडवा' गाना इस्तेमाल हुआ है, ऐसे ही तेलुगु ट्रेलर के एंड में 'ई मौनम' गाना यूज किया गया है. ये 1964 में आई फिल्म 'डॉक्टर चक्रवर्ती' का हिस्सा था. इस गाने को म्यूजिक डायरेक्टर एस. राजेश्वर राव ने बनाया है. घंतसला और पी. सुशीला को आवाज़ दी है. गाने के बोल लिखे हैं, आरुद्र ने.

सम्भव है गाने और उससे जुड़े नामों को लिखने में हम से कुछ गलती हुई हो. इसके लिए पहले से ही माफ़ी मांग रहे हैं. शुक्रिया.

वीडियो: जवान ट्रेलर प्रीव्यू में शाहरुख खान ने 'पठान' से भी तगड़ा ऐक्शन किया है!

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement