जब एक फिल्म में शक्ति कपूर और जैकी श्रॉफ पर सच में मधुमक्खियां छोड़ दी गईं
जैकी श्रॉफ भागते हुए सोच रहे थे, ये तो रियल है.
एक्टर जैकी श्रॉफ बॉलीवुड में अपने खास अंदाज के लिए फेमस हैं. वह करीब 38 सालों से फिल्म इंडस्ट्री में मौजूद हैं. जैकी श्रॉफ को सुभाष घई की फिल्म 'हीरो' ने सुपरस्टार बनाया था. लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि उनका डेब्यू 1982 में आई फिल्म 'स्वामी दादा' से हुआ था. इस फिल्म में लीड रोल देव आनंद का था. और जैकी श्रॉफ फिल्म में विलेन के रोल में थे. इस फिल्म की बात हम इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि जैकी श्रॉफ ने मुंबई मिरर को दिए इंटरव्यू में अपनी पहली फिल्म से जुड़े दो मजेदार किस्से शेयर किए.
उन्होंने कहा,'फिल्म इंडस्ट्री में मेरा पहला दिन फिल्म स्वामी दादा में बतौर जूनियर आर्टिस्ट था. आज जब मैं उस फिल्म के बारे में सोचता हूं तो दो ही वाकये मेरे दिमाग में आते हैं. पहला वो जब मैं, शक्ति कपूर और एक दूसरा विलेन सेट पर थे. एक सीन में हमारे ऊपर मधुमक्खियों को छोड़ना था और हमें तेजी से भागना था. सीन शुरू हुआ और एक्शन बोलते ही मधुमक्खियों का झुंड पर पर टूट पड़ा. हमने तेजी से भागना शुरू कर दिया, लेकिन भागते हुए मैं सोच रहा था कि ये तो एक्टिंग नहीं है. ये तो रियल है.'
फिल्म में पद्मिनी कोल्हापुरे बच्चों के साथ मिलकर जैकी श्रॉफ और शक्ति कपूर पर मधुमक्खियां छोड़ देती हैं.
दूसरा किस्सा भी उसी फिल्म का और उसी दिन का है. वह बताते हैं,
'उसी दिन एक और सीन शूट होना था. देव साहब (देव आनंद) के बॉडी डबल को मुझे पीठ की तरफ से पकड़कर फेंकना था. मुझसे वो सीन नहीं हो रहा था. अपुन स्ट्रीट फाइटर है, ऐसा टेक्नीक नहीं आता था. तो मैंने फाइट मास्टर से कहा, सर ये हो नहीं पा रहा. फाइट मास्टर को गुस्सा आ गया और वो गाली देने लगे. वहीं पास में देव साहब (देव आनंद) बैठे हुए थे. उन्होंने फाइट मास्टर से कहा, इसको गाली मत दो यार. आराम से काम करो. नया लड़का है, इसको सिखाओ कैसे करना है. अगर तुम उसे अच्छी तरह से सिखाओगे, तो वो जल्दी सीखेगा. उस दिन मैंने सीखा कि अगर सेट पर कोई नया एक्टर आता है, आपको उसके साथ इज्जत के साथ पेश आना चाहिए. ये रवैया नहीं रखना चाहिए कि मैं केवल सीनियर या सुपरस्टार की रेस्पेक्ट करूंगा. मैंने जो कुछ भी देव साहब (देव आनंद) से सीखा कि सभी से प्यार करना और ख्याल रखना चाहिए. जैसे देव साहब मुझसे प्यार करते थे, जब मैं कुछ भी नहीं था. मैं आज भी उसे फॉलो करता हूं.'
देव आनंद 'स्वामी दादा' के डायरेक्टर भी थे. उन्होंने टी के देसाई के साथ मिलकर फिल्म का निर्देशन किया था. फिल्म में उनके अलावा और जैकी श्रॉफ के अलावा मिथुन चक्रवर्ती, कुलभूषण खरबंदा, शक्ति कपूर, ए के हंगल, उर्मिला भट्ट, सुधीर दलवी जैसे एक्टर्स थे.
देखें वीडियो- 'द फैमिली मैन': हंसता गुदगुदाता इंटरव्यू जो आपको कहीं और देखने को नहीं मिलेगा