'ब्लैक फ्राइडे' और 'इंडियाज़ मोस्ट वॉन्टेड' फेम एक्टर जीतेंद्र शास्त्री का निधन
पढ़िए जीतेंद्र शास्त्री को याद करते हुए संजय मिश्रा और स्वानंद किरकिरे जैसे एक्टर्स ने क्या लिखा.
एक्टर जीतेंद्र शास्त्री का निधन हो गया. उनकी मौत की वजह पता नहीं लग पाई है. उन्हें 'ब्लैक फ्राइडे', 'लज्जा', 'दौड़' और 'इंडियाज़ मोस्ट वॉन्टेड' समेत दसियों हिंदी फिल्मों में काम करने के लिए जाना जाता है. थिएटर सर्किट में बड़े चर्चित नाम थे जीतेंद्र, जिन्हें प्रेम से जीतू कहकर बुलाया जाता था. जीतेंद्र ने 'कैद-ए-हयात' और 'सुंदरी' समेत कई चर्चित नाटकों का हिस्सा रहे.
राजकुमार गुप्ता डायरेक्टेड 'इंडियाज़ मोस्ट वॉन्टेड' जीतेंद्र के करियर की आखिरी फिल्म साबित हुई. अर्जुन कपूर स्टारर इस फिल्म में जीतेंद्र ने एक खबरी का रोल किया था. जो नेपाल में बैठकर भारत के मोस्ट वॉन्टेड आतंकवादी को पकड़वाने में मदद करता है. बतौर एक्टर उनका आखिरी प्रोजेक्ट था TVF Tripling. उनके गुज़रने पर संजय मिश्रा, स्वानंद किरकिरे और सिने और टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन (CINTA) ने सोशल मीडिया पर उन्हें याद किया.
संजय मिश्रा ने जीतेंद्र के साथ एक पुराना वीडियो पोस्ट किया. इस पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा-
''जीतू भाई आप होते तो आप कुछ ऐसा बोलते- 'मिश्रा समटाइम्स क्या होता है न कि मोबाइल में नाम रह जाता है, और इंसान नेटवर्क से आउट हो जाता है.' आप इस दुनिया से आउट हो चुके हैं. मगर आप मेरे दिल और दिमाग के नेटवर्क में हमेशा रहेंगे. ऊं शांति.''
जीतेंद्र शास्त्री को याद करते हुए मशहूर फिल्म-सॉन्ग राइटर और एक्टर स्वानंद किरकिरे ने लिखा-
''राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के स्नातक. मेरे अग्रज अभिनेता जीतेंद्र शास्त्री हमारे बीच नहीं रहे. वो उज्जैन से थे. फिल्मों के अलावा उनके थिएटर के योदगान को याद रखा जाएगा. राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के अलावा वो रंगमंडल भारत भवन भोपाल का भी हिस्सा थे. विदा जीतू भाई.''
सिने और टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन (CINTAA) ने जीतेंद्र के गुज़रने पर लिखा-
''CINTAA जीतेंद्र शास्त्री के गुज़रने पर हार्दिक दिली संवेदना व्यक्त करता है.''
वीडियो देखें: वेटरन एक्टर अरुण बाली का मुंबई में निधन, आज ही उनकी फिल्म 'गुडबाय' रिलीज़ हुई है