'जवान' का मेट्रो वाला सीन कैसे बना था?
शाहरुख खान ने फिल्म की ह्यूज सक्सेस के लिए सभी को शुक्रिया कहा. शोर मचाने वाली जनता और फैन्स को थोड़ा सा डांट भी दिया.
मुंबई में ‘जवान’ की प्रेस कॉन्फ्रेंस वाला इवेंट हुआ. मंच संचालक ने सबसे पहले एटली को स्टेज पर बुलाया. एटली ने शुक्रिया अदा किया. उनके बाद विजय सेतुपति को स्टेज पर बुलाया गया. उनके बाद दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान ने एंट्री ली. शाहरुख खान ने फिल्म की ह्यूज सक्सेस के लिए सभी को शुक्रिया कहा. शोर मचाने वाली जनता और फैन्स को थोड़ा सा डांट भी दिया. इसके बाद स्टेज पर फिल्म से जुड़े टेक्निशियन्स को बुलाया गया. जिन्होंने फिल्म से जुड़े अपने-अपने एक्सपीरिएंस शेयर किए.
प्रोडक्शन डिज़ाइनर डी. मुत्थुराज सबसे पहले स्टेज पर आए. जब उनसे पूछा गया कि उनके लिए सबसे मुश्किल सेटअप कौन सा रहा, तो उन्होंने कहा,
''ओपनिंग सीक्वेंस हमारे लिए सबसे टफ रहा. वो ट्राइबल वाला सीन बहुत चैलेंजिंग था. क्योंकि जिस तरह का मैं टेक्स्चर चाहता था, उसे क्रिएट करने में मुझे बहुत समय लग गया. इसके अलावा मेट्रो वाला सीक्वेंस भी मेरे लिए सबसे टफ था. इसमें फ्लोरिंग की दिक्कत बार-बार हो रही थी. मगर हम सभी ने मिलकर इसे मैनेज कर लिया.''
सिनेमेटोग्राफर जी. के. विष्णु ने भी जवान की स्क्रिप्ट को लेकर बात की. बताया कि जब एटली 'जवान' की स्क्रिप्ट लेकर उनके पास गए, तो क्या बातचीत हुई. विष्णु ने कहा,
''हम सभी फिल्म बनाते हैं और हमारे पास बहुत सी स्क्रिप्ट्स होती हैं. जब वो 'जवान' की स्क्रिप्ट लेकर आए, तो हमने बस यही सोचा कि इसे कैसे बनाएंगे. क्योंकि हर स्क्रिप्ट अच्छी होती है. बस उसे फिल्म में कैसे बदलना है, इसपर काम करना होता है. बस हम यही सोच रहे थे कि ये फिल्म कैसे बनानी है.''
फिल्म के एडिटर, एंथोनी एल. रूबिन ने बताया कि शाहरुख ने उनसे कहा था फिल्म से उनके सीन्स भले काट देना लेकिन विजय सेतुपति और बाकी गर्ल गैंग के रहने देना. इस पर बोलते हुए रूबिन ने कहा,
''शाहरुख इतने बड़े स्टार हैं और वो फिल्म के प्रड्यूसर भी हैं. ये उनकी दयालुता है कि उन्होंने ये एडिट वाली बात कही कि मेरे सीन्स कट कर देना और मेरे सीन्स विलेन और बाकी एक्टर्स को दे देना. मैं जल्दी एक्टर्स के साथ बातचीत नहीं करता लेकिन मैंने जब-जब भी शाहरुख से बात की, हर बार कुछ नया सिखा. मैंने इनसे सीखा कि कैसे पेशंट रहना है, कैसे लोगों को प्यार करना है.''
शाहरुख ने शुरुआत में सभी टेक्निशियन्स को थैंक्यू कहा. उनका कहना था कि एक्टर्स और डायरेक्टर के अलावा टेक्निशियन्स ही हैं जिनकी वजह से 'जवान' बननी संभव हुई है.