The Lallantop
Advertisement

'ज़ीरो के चक्कर में हम सब ज़ीरो बन गए', शाहरुख ने अपनी फ्लॉप फिल्मों का मज़ाक उड़ाते हुए क्या कहा?

Shah Rukh Khan और Vicky Kaushal ने IIFA 2024 होस्ट किया. शाहरुख ने वहां Jawan के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड भी जीता.

Advertisement
shahrukh khan iifa 2024
28 सितंबर को दुबई में IIFA अवॉर्ड ऑर्गनाइज़ किए गए थे.
pic
यमन
29 सितंबर 2024 (Published: 17:02 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

28 सितंबर की रात दुबई में IIFA Awards 2024 आयोजित किया गया था. रात से ही सोशल मीडिया पर अवॉर्ड शो के अलग-अलग वीडियोज़ आ रहे हैं. इस इवेंट को Shah Rukh Khan और Vicky Kaushal ने होस्ट किया था. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब घूम रहा है, जहां शाहरुख अपनी फ्लॉप फिल्मों पर मज़ाक कर रहे हैं. वो कहते हैं,  

मुझे सबने कहा कि ज़ीरो से शुरुआत करो, मैंने सीरियसली ले लिया. उसके चक्कर में हम सब लोग ही ‘ज़ीरो’ बन गए. 

आगे विकी कहते हैं कि अगर आपने ‘ज़ीरो’ से शुरुआत की तो फिर रुक भी जाते. फिर आपने ‘वन टू का फोर’ भी कर ली. शाहरुख का जवाब था, ‘यार तब मैं नया-नया था, मैंने वो फिल्म इनसिक्योरिटी में कर ली. वो अभी तूने अनिल साहब (अनिल कपूर) को देखा, कि कितने जोश में रहते हैं. तब और भी वैसे लगते थे. ‘वन टू का फोर’ ऑफर हुई, मैंने सोचा कि मैं नहीं करूंगा तो अनिल साहब कर लेंगे. अब मैं फिल्में नंबर के लिए नहीं करता हूं.’ 

इस पर विकी कौशल ने उन्हें ‘ओ डार्लिंग ये है इंडिया’ याद दिलाई. शाहरुख ने जवाब में कहा कि ज़िंदगी में सभी को तीन गलतियां करने की इजाज़त मिलनी चाहिए. विकी ने तपाक से कहा, ‘जब हैरी मेट सेजल’. शाहरुख ने कहा कि वो उनकी दूसरी गलती थी. आगे कहते हैं,

एक बात मैं तुझे बता देता हूं. ऐसी पिक्चरें कभी मत करना जिसके टाइटल में ही उनकी कहानी हो. हैरी मेट सेजल. पिक्चर खत्म. 

विकी ने इसके बाद ‘गुड्डू’ का ज़िक्र किया. ये साल 1995 में रिलीज़ हुई थी. शाहरुख के साथ दीप्ति नवल और मनीषा कोइराला जैसे एक्टर्स भी फिल्म का हिस्सा थे. इस पर शाहरुख ने विकी से कहा कि तू इतिहास के कौन-से पन्ने पलट रहा है, मैं आगे जाना चाहता हूं और तू पीछे ले जा रहा है. पूरे अवॉर्ड शो में इस तरह का हंसी-मज़ाक चलता रहा. बाकी बता दें कि शाहरुख ने केवल ये अवॉर्ड शो होस्ट ही नहीं किया, बल्कि वो मेल बेस्ट एक्टर की ट्रॉफी भी अपने घर लेकर गए. ‘जवान’ में अपनी परफॉरमेंस के लिए उन्होंने ये अवॉर्ड जीता. जबकि रानी मुखर्जी ने ‘मिसेज़ चैटर्जी वर्सेज़ नॉर्वे’ के लिए फीमेल बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीता. 

’12th फेल’ के लिए विधु विनोद चोपड़ा ने बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड जीता. वहीं संदीप रेड्डी वांगा की ‘एनिमल’ को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला. बेस्ट फिल्म, बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर, और म्यूज़िक की कैटेगरी मिलाकर ‘एनिमल’ ने छह अवॉर्ड अपने नाम किए.                     
 

वीडियो: 'डायलॉग का पहला ड्राफ्ट पूरा...', शाहरुख की 'किंग' के राइटर ने क्या बताया?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement