The Lallantop
Advertisement

Housefull 5 के लिए साथ आएंगे, अक्षय, जॉन, रितेश, अभिषेक और बॉबी देओल

फिल्म को बनाने के लिए देश का कोई टॉप डायरेक्टर चुना जाना है.

Advertisement
akshay kumar, housefull 5, john abraham
अलग-अलग मौकों पर अक्षय कुमार, जॉन अब्राहम, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन और बॉबी देओल.
pic
श्वेतांक
8 अक्तूबर 2022 (Updated: 8 अक्तूबर 2022, 19:18 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Housefull 5 बनने जा रही है. फ्रैंचाइज़ी की पांचवीं किस्त में 'हाउसफुल' यूनिवर्स के सभी एक्टर्स को साथ लाने की तैयारी हो रही है. यानी इस फिल्म में अक्षय कुमार, जॉन अब्राहम, अभिषेक बच्चन, बॉबी देओल और रितेश देशमुख दिखाई देंगे. फिल्म का आइडिया लॉक हो चुका है. फिलहाल स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है.

पिंकविला में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक प्रोड्यूसर साजिड नाडियाडवाला ने 2019 में 'हाउसफुल 4' की रिलीज़ के बाद से ही अगली फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम शुरू कर दिया था. तभी से उनकी तैयारी थी कि इस यूनिवर्स के सभी किरदारों को एक फिल्म में फिट किया जाए. मगर ऐसा कोई आइडिया नहीं मिल रहा था, जिनमें इन सभी कैरेक्टर्स को जस्टिफाई किया जा सके. मगर फाइनली वो प्लॉट मिल गया है. इस फिल्म को सीरीज़ की सबसे बड़ी फिल्म के तौर पर प्लान किया और बनाया जा रहा है. स्टारकास्ट देखकर ये पता लगाना मुश्किल नहीं है.

2023 के आखिर तक 'हाउसफुल 5' की शूटिंग शुरू हो सकती है. फिल्म को बनाने के लिए देश का कोई टॉप डायरेक्टर चुना जाना है. बस उसका नाम साजिद खान न हो. वरना मामला बिगड़ जाएगा. 'हाउसफुल 4' को साजिद खान डायरेक्ट कर रहे थे. मगर उन पर #MeToo के तहत कई लड़कियों ने सेक्शुअल हैरसमेंट का आरोप लगाया. इसके बाद रातों-रात उन्हें इस फिल्म से निकाल बाहर कर दिया गया. फिर फरहाद सामजी ने वो फिल्म डायरेक्ट की. पिछले चार सालों से साजिद घर पर बैठे हुए थे. फिलहाल वो Bigg Boss 16 में नज़र आ रहे हैं. इस चीज़ की भारी आलोचना हो रही है. 

फिल्म में अक्षय कुमार, जॉन अब्राहम, अभिषेक बच्चन, बॉबी देओल और रितेश देशमुख लीड रोल्स करेंगे. अक्षय और रितेश तो इस सीरीज़ की सभी फिल्मों का हिस्सा रहे हैं. तीसरे पार्ट में अभिषेक बच्चन की एंट्री हुई. और 'हाउसफुल 4' में बॉबी देओल नज़र आए. अब 'हाउसफुल 5' में ये सभी एक्टर्स एक साथ दिखाई देंगे. हालांकि फिल्म की हीरोइनों को लेकर अभी कोई नाम तय नहीं किए गए हैं. जल्द ही उनकी भी कास्टिंग होनी है. 

वीडियो देखें: BJP नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने अक्षय कुमार की फिल्म राम सेतु को लेकर कानूनी नोटिस भेजने की बात की

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement