The Lallantop
X
Advertisement

हनुमान: साउथ वाले रामायण पर गज़ब सुपरहीरो फिल्म लाने वाले हैं

सीमित बजट में सही VFX यही फिल्म का बड़ा सेलिंग पॉइंट लग रहा है.

Advertisement
hanuman teaser
हनुमान ऐसी फिल्म लग रही है जो 'कार्तिकेय 2' जैसा बज़ बनाने में कामयाब रहेगी.
pic
यमन
21 नवंबर 2022 (Updated: 21 नवंबर 2022, 19:01 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पिछले कुछ समय से मुख्यधारा में मायथोलॉजी फिल्में बन रही हैं. ये फिल्में पैसा भी बना रही हैं. इन फिल्मों की खबरों पर बनने वाले वीडियो हमारे लिए व्यूज़ बना रहे हैं. 13 अगस्त 2022 को रिलीज़ हुई तेलुगु फिल्म ‘कार्तिकेय 2’ को याद कीजिए. जहां मॉडर्न दुनिया में घटने वाली कहानी को कृष्ण के कड़े से जोड़ा गया. ‘लाल सिंह चड्ढा’ और ‘रक्षा बंधन’ जैसी बड़ी हिंदी फिल्मों के साथ रिलीज़ हुई. वर्ड ऑफ माउथ से ऐसा तूल पकड़ा कि हर कोई ‘कार्तिकेय 2’ की बात कर रहा था. हमारी हर सुबह मीटिंग में एक आइडिया कम-से-कम ‘कार्तिकेय 2’ पर होता.

‘कार्तिकेय 2’ बहुत सीमित बजट पर बनी थी. वीएफएक्स हाई-फाई नहीं. पर पूरी तरह खारिज करने वाले भी नहीं. करीब 15 करोड़ रुपए के बजट पर बनी फिल्म ने इंडिया में 86.75 करोड़ रुपए की कमाई की. अब एक और तेलुगु फिल्म आने वाली है. ‘हनुमान’ इसका नाम है. ये भी ‘कार्तिकेय 2’ जैसा या उससे भी सॉलिड बिज़नेस करना चाहेगी. खासतौर पर तब जब हिंदी भाषी जनता ने साउथ इंडियन फिल्मों के लिए एक किस्म का टेस्ट डिवेलप कर लिया है. हाल ही में ‘हनुमान’ का टीज़र आया है. जहां बताया जाता है कि अथांग महासागर के गर्भ में महावीर हनुमान का रक्त रतन सहस्त्र वर्षों से प्रतीक्षा में है. 

इसके बाद हनुमान चालीसा सुनाई पड़ती है. समुद्र किनारे एक आदमी बेसुध हुआ दिखता है. हाथ में तलवार लिए कुछ खतरनाक से लोग दिखते हैं. चेहरे पर मास्क लगाया हुआ बंदा दिखता है. फिल्म के प्रोमोशनल सोशल मीडिया पोस्ट्स से इतना पता चला कि इस शख्स का नाम माइकल होगा. और ये शायद कहानी का विलेन होगा. विनय राय ने माइकल का किरदार निभाया है. इसके बाद हम कहानी के हीरो से भी मिलते हैं. हाथ में गदा थामे हमलावरों से लड़ रहा है. तेज सज्जा कहानी का मुख्य किरदार है. टीज़र में इतना कुछ घटता है. लेकिन उसका केंद्र पानी के नीचे बसे हनुमान पर ही है. टीज़र का आदि और अंत उन्हीं पर होता है. 

फिल्म को बनाया है प्रशांत वर्मा ने. प्रशांत सीमित बजट पर साइंस फिक्शन नुमा फिल्में बनाते हैं. एडिटिंग और सिनेमैटोग्राफी के बेसिक टूल्स जैसे रीवर्स स्लो मोशन का इस्तेमाल करते हैं. 2021 में आई उनकी फिल्म ‘ज़ॉम्बी रेड्डी’ भी इसी तरह बनाई गई थी. ‘हनुमान’ बनी तेलुगु भाषा में है. लेकिन इसे हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ा भाषाओं में भी रिलीज़ किया जाएगा. ‘हनुमान’ 2023 में रिलीज़ होगी. हालांकि मेकर्स का प्लान सिर्फ इस फिल्म पर रुक जाने का नहीं. इस फिल्म से मायथोवर्स फ्रैंचाइज़ शुरू करना चाहते हैं. 

इंडियन मायथोलॉजी के किरदारों पर आधारित कहानियों को यहां जगह दी जाएगी. और इन कहानियों को सिर्फ मायथोलॉजी वाला इकलौता पक्ष नहीं दिया जाएगा. मेकर्स एक यूनिवर्स खड़ा करना चाह रहे हैं. जहां मायथोलॉजी वाले किरदारों को सुपरहीरो नुमा तरीके से पेश किया जाएगा. ‘हनुमान’ के डायरेक्टर एक और फिल्म पर काम कर रहे हैं. इसका टाइटल होगा ‘अधीरा’. 23 मार्च 2022 को ‘अधीरा’ का टीज़र भी रिलीज़ किया गया था. हम यहां एक ऐसे किरदार से मिलते हैं जिसमें बिजली की शक्तियां हैं. ‘अधीरा’ या ‘हनुमान’ की कहानी को लेकर कोई डीटेल रिलीज़ नहीं की गई. बस इतना बताया जा रहा है कि दोनों ही फिल्में 2023 में आएंगी.

वीडियो: कांतारा वो करने वाली है जो ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने नहीं किया

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement