The Lallantop
Advertisement

''मनोज बाजपेयी ने सेट पर इतना बुरा बर्ताव किया, लोग उनसे दूर भागने लगे''

Hansal Mehta ने Manoj Bajpayee के साथ साल 2000 में आई कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'दिल पे मत ले' में काम किया था. इसी फिल्म के सेट पर मनोज के साथ काम करने के एक्सपीरिएंस पर हंसल ने बात की है.

Advertisement
Hansal Mehta, manoj bajpayee,
हंसल मेहता ने मनोज बाजपेयी के साथ साल 2000 में आई कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'दिल पे मत ले' में साथ काम किया था.
pic
मेघना
5 जनवरी 2024 (Updated: 5 जनवरी 2024, 19:22 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

डायरेक्टर Hansal Mehta ने बताया कि फिल्म 'दिल पे मत ले' के सेट पर Manoj Bajpayee ने बहुत बुरा बर्ताव किया था. उन्होंने कहा कि मनोज सेट पर इतना खराब बिहेव करते थे कि उनके साथ काम करना मुश्किल हो गया था. हंसल ने ये भी कहा कि सिर्फ वही नहीं, बल्कि फिल्म सेट पर मौजूद सभी लोग मनोज बाजपेयी से बहुत परेशान हो जाते थे.

हंसल ने मनोज बाजपेयी के साथ साल 2000 में आई कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'दिल पे मत ले' बनाई थी. इसी फिल्म के सेट पर मनोज के साथ काम करने के अनुभवों पर बात करते हुए हंसल ने कहा कि किसी के साथ भी काम करना एक कनेक्शन जैसा है. वो उन लोगों के साथ काम करना पसंद करते हैं, जिनके साथ मेलजोल करना आसान हो. और वो बतौर हीरो उनपर दबाव डालने की कोशिश न करें. जैसे राजकुमार राव के साथ उन्होंने छह फिल्में कर डाली हैं. हंसल ने Cinema Express के साथ बातचीत में कहा,

''ये कनेक्शन की बात है. जिसे हम फील करते हैं. मनोज बाजपेयी के बहुत मूड स्विंग्स होते थे. हमने साल 2000 में 'दिल पे मत ले यार' बनाई थी. वो टाइम मेरे लिए बहुत दर्दनाक था.''

हंसल अपनी बातचीत में आगे जोड़ते हैं,

''दिल से मनोज बाजपेयी बहुत अच्छे हैं. वो बुरे आदमी नहीं हैं. आपको उनके अंदर से अच्छी वाइब भी आती है. मगर जब हम साथ काम कर रहे थे, तो मैं बहुत इरिटेट हो रहा था. मैंने मनोज से पूछा भी कि इस तरह बर्ताव क्यों कर रहे हो?''

 

उस वक्त मनोज ऐसे थे कि अपने किरदार जैसा ही बिहेव करते थे. उस वक्त उन्हें पता नहीं कैसे लगा कि उनके किरदार को चिड़चिड़ा होना चाहिए. वो अपने इस किरदार को लोगों पर थोप रहे थे. उस समय लोग उनसे दूर भागते थे. सौरभ शुक्ला ने भी उस वक्त कहा था कि वो मनोज से उनके बर्ताव के बारे में बात करेंगे.''

हंसल बताते हैं कि अब जब वो मनोज से इस बारे में पूछते हैं, तो मनोज यही कहते हैं कि उस वक्त उनकी उम्र बहुत कम थी. उन्हें खुद भी नहीं पता था कि क्या हो रहा है.

ख़ैर, हंसल मेहता और मनोज बाजपेयी ने एक साथ 'अलीगढ़' फिल्म में भी काम किया था. जिसे बहुत ज़्यादा पसंद किया गया. फिल्म में मनोज के साथ राजकुमार राव भी हैं. मनोज जल्द ही नेटफ्लिक्स की सीरीज़ 'किलर सूप' में नज़र आने वाले है. जिसमें उनके साथ कोंकणा सेन शर्मा होंगी. दूसरी तरफ हंसल मेहता, करीना कपूर के साथ अपनी अगली फिल्म 'द बकिंघम मर्डर्स' की रिलीज़ का इंतज़ार कर रहे हैं.

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement