मुझे 'भागम भाग' के सीक्वल के लिए अप्रोच नहीं किया गया-गोविंदा
कुछ दिनों पहले फिल्ममेकर सरिता आश्विन वर्दे ने 'भागम भाग' का सीक्वल बनाने की बात की थी.
Allu Arjun की सबसे बड़ी ओपनर बनेगी Pushpa 2, Bhagam bhag के सीक्वल पर बोले Govinda, अभी नहीं रिलीज़ होगा Pushpa 2 का 3 D वर्जन. Cinema से जुड़ी सभी ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:
# अली-ऋचा की 'गर्ल्स विल बी गर्ल्स' का ट्रेलर आयायंग अडल्ट ड्रामा फिल्म 'गर्ल्स विल बी गर्ल्स' का ट्रेलर आ गया है. फिल्म को अली फज़ल और ऋचा चड्ढा के प्रोडक्शन हाउस ने डोल्से वीटा फिल्म्स और क्रोलिंग एंजल फिल्म्स के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया है. फिल्म को शुचि तलाटी ने डायरेक्ट किया है. ये फिल्म 18 दिसंबर से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी.
# अल्लू अर्जुन की सबसे बड़ी ओपनर बनेगी 'पुष्पा 2'?'पुष्पा 2' की रिलीज़ में अभी एक दिन बाकी है और इसने दुनियाभर में एडवांस बुकिंग से 100 करोड़ रूपये की कमाई कर डाली है. मेकर्स ने खुद फिल्म के सोशल मीडिया हैंडल्स पर इस बात की जानकारी दी है. कहा जा रहा है कि ‘पुष्पा 2’ ने ओपनिंग डे की एडवांस बुकिंग में ये आंकड़ा दर्ज किया है. मगर ऐसा नहीं है. ये आंकड़ा दुनियाभर के प्रीमियर और ओपनिंग डे का है. फिल्म ने डोमेस्टिक प्रीमियर से 3.6 करोड़, डोमेस्टिक ओपनिंग से 65 करोड़ और ओवरसीज से 33 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. ये अल्लू अर्जुन के करियर की सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी है.
# 'भागम भाग 2' के सीक्वल पर क्या बोले गोविंदा?कुछ दिनों पहले फिल्ममेकर सरिता आश्विन वर्दे ने 'भागम भाग' का सीक्वल बनाने की बात की थी. अब इस बारे में गोविंदा ने मिड डे से बात की है. गोविंदा ने कहा, "मेरे साथ न तो भागमभाग 2 को लेकर कोई डिस्कशन हुआ है और न ही मुझे इस फिल्म के लिए अप्रोच किया गया है." आगे उन्होंने कहा, "भागम भाग ही नहीं बल्कि मेरे और भी कई फिल्मों के सीक्वल करने की खबरें चल रही हैं, जिसमें पार्टनर भी शामिल है."
# 'पुष्पा 2' के साथ रिलीज़ होगा 'द गर्लफ्रेंड' का टीज़र5 दिसंबर को अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. फिल्म के साथ रश्मिका मंदन्ना की अगली फिल्म 'द गर्लफ्रेंड' का टीज़र भी थिएटर्स में रिलीज़ होगा. बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड की रिपोर्ट के मुताबिक, टीज़र के लिए विजय देवरकोंडा ने वॉइस ओवर किया है. इसे राहुल रविंद्रन ने डायरेक्ट किया है.
# अभी रिलीज़ नहीं होगा 'पुष्पा 2' का 3 D वर्जनइस हफ्ते अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' का 3D वर्ज़न सिनेमाघरों में रिलीज़ नहीं होगा. मेकर्स अभी भी उस पर काम कर रहे हैं. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट में कोट किए गए सोर्स ने इस बारे में बताया, फिल्म का 3D वर्ज़न अभी तैयार नहीं है. इसलिए मेकर्स ने तय किया कि वो इस हफ्ते 3D वर्ज़न सिनेमाघरों में नहीं उतारने वाले. नतीजतन 05 दिसम्बर को देश और दुनिया में सिर्फ फिल्म का 2D वर्ज़न ही रिलीज़ किया जाएगा.
# यूट्यूब पर रिलीज़ हुई शॉर्ट फिल्म 'विमुक्त'कई सारे अवॉर्ड्स जीत चुकी शॉर्ट फिल्म 'विमुक्त' यूट्यूब पर रिलीज़ हो गई है. रिलायंस एंटरटेनमेंट के यूट्यूब चैनल पर इसे देखा जा सकता है. फिल्म में नंदू माधव, साहिल जोशी, आरती कुलकर्णी लीड रोल में हैं. इसे रियान शेट्टी ने डायरेक्ट किया है.
वीडियो: गोविंदा ने कृष्णा अभिषेक से झगड़े की असली वजह बता दी!