गोविंदा के अकाउंट से हरियाणा दंगों पर पोस्ट हुई, गोविंदा ने वीडियो डालकर सफाई दी
इस ट्वीट के बाद गोविंदा की सोशल मीडिया पर भारी ट्रोलिंग हुई, जिसके बाद उन्होंने अपना ट्विटर अकाउंट ही डिलीट कर दिया.
फिल्म एक्टर Govinda ने 2 अगस्त की शाम एक ट्वीट किया. इसमें उन्होंने हरियाणा में हो रही हिंसा की आलोचना की. इसके कुछ ही मिनट बाद उनकी ट्रोलिंग शुरू हो गई. इसके बाद गोविंदा ने पहले अपने ट्विटर हैंडल का नाम बदला. उससे भी मामला नहीं निपटा, तो उन्होंने अपना ट्विटर हैंडल डिलीट कर दिया. मगर तब तक उनके ट्वीट का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका था. इस ट्वीट की सफाई में उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया. इसमें उन्होंने कहा कि ये ट्वीट उनका किया हुआ नहीं है. उनका ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है. उनकी टीम उसे दुरुस्त करने की कोशिश कर रही है.
हरियाणा हिंसा के बीच गुरुग्राम में दुकानें लूटे जाने के वीडियो इंटरनेट पर चल रहे हैं. ऐसे ही एक वीडियो को कोट करते हुए गोविंदा ने लिखा-
"हम कहां पहुंच गए हैं? धिक्कार है उन लोगों पर, जो खुद को हिंदु कहते हैं और इस तरह की हरकतें करते हैं. अमन और शांति बनाएं. हम डेमोक्रेसी हैं, ऑटोक्रेसी नहीं!"
इस ट्वीट के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर भारी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा. ज़ाहिर तौर पर ये वही लोग थे, जिन्हें गोविंदा की कही बात अपनी विचारधारा के विपरित लगी. गोविंदा सोशल मीडिया वाले आदमी नहीं हैं. वो बमुश्किल ही कभी ट्वीट करते हैं, या सोशल मीडिया वाली बहसों में हिस्सा लेते हैं. उन्हें अचानक से इतनी नेगेटिविटी मिली तो वो घबरा गए. सबसे पहले तो उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया. इसमें उन्होंने कहा-
"प्लीज़ हरियाणा वाले ट्वीट को मुझसे मत जोड़िए. क्योंकि ये मैंने नहीं किया है. किसी ने मेरा अकाउंट हैक कर लिया है. मैं साइबर क्राइम में इसकी शिकायत कर रहा हूं. मैं इस मामले की पड़ताल करूंगा. हरियाणा के सभी चाहने वालों, मित्रगण और मेरे फैन, उन सभी से मैं ये कहूंगा कि ये ट्विटर किसी ने हैक कर दिया है. जिसे मैं बरसों से इस्तेमाल ही नहीं कर रहा हूं. मैं कहां इस्तेमाल करता हूं इसे. मेरी टीम भी इस बात से इन्कार कर रही है. वो लोग ऐसे हैं भी नहीं कि मुझसे बिना पूछे ट्वीट कर देंगे. मैं ये मामला साइबर क्राइम के हवाले कर रहा हूं, वो इस मामले में आगे की जांच करेंगे. आप सबको ढेर सारा प्रेम.
हो सकता है कि अभी इलेक्शन का दौर चलने वाला है. किसी ने ये सोच लिया होगा कि मैं किसी पार्टी से आगे न आ जाऊं, इसलिए उन्होंने ये किया है. परंतु ये ट्विटर अकाउंट हैक्ड है. मैं कभी करता नहीं ऐसा. किसी के लिए नहीं कहता. मैं ये सब कभी डिस्कस नहीं करता."
जब उनके इस वीडियो से भी मामला शांत नहीं पड़ा, तो उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल का नाम बदलकर 'ची ची फैन पेज' कर दिया. हालांकि वो अपना यूज़रनेम बदलना भूल गए. इसके बाद उन्होंने अपना ट्विटर अकाउंट ही डिलीट कर दिया.
2004 में गोविंदा ने कांग्रेस के टिकट पर मुंबई (नॉर्थ) लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा और जीता था. जनवरी, 2008 में उन्होंने फिल्म करियर पर फोकस करने के लिए अपने पद से इस्तीफा दे दिया. गोविंदा आखिरी बार 2019 में आई फिल्म 'रंगीला राजा' में नज़र आए थे.
वीडियो: गोविंदा और जैकी श्रॉफ ने तेल के विज्ञापन में झूठ बोला, अब सोच रहे होंगे गलती कर दी