The Lallantop
X
Advertisement

वो अमेरिकन सुपरस्टार, जिसने ईमान का हवाला देकर 284 करोड़ रुपए का ऐड ठुकरा दिया

जॉर्ज क्लूनी ने कहा- 'मेरी रेप्यूटेशन इससे कहीं ज़्यादा कीमती है.'

Advertisement
george clooney, airline ad,
एक फोटोशूट के दौरान जॉर्ज क्लूनी.
pic
श्वेतांक
14 नवंबर 2022 (Updated: 14 नवंबर 2022, 22:28 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

हॉलीवुड सुपरस्टार हैं George Clooney. 'ग्रैविटी', 'द डिसेंडेंट्स', 'ओशन' सीरीज़ और 'बैटमैन एंड रॉबिन' समेत कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम कर चुके हैं. दुनिया के सबसे काबिल और सम्मानित एक्टर्स में गिने जाते हैं. 2018 में उन्हें दुनिया का सबसे अमीर एक्टर बताया गया. हालिया इंटरव्यू में जॉर्ज क्लूनी ने बताया कि उन्होंने उस ऐड का ऑफर क्यों ठुकराया, जिसके बदले उन्हें 284 करोड़ रुपए मिलने थे.

HT लीडरशिप समिट 2022 के आखिरी दिन अनिल कपूर और जॉर्ज क्लूनी एक सेग्मेंट में साथ नज़र आए. हालांकि क्लूनी इस इवेंट में ऑनलाइन जुड़े थे. अनिल कपूर ने उनसे करियर, परिवार जैसे विषयों पर बात की. फिर उन्हें अपने गाने 'नाच पंजाबन' पर डांस करवा दिया. इसी इवेंट में जॉर्ज क्लूनी से ये सवाल पूछा गया कि क्या वाकई उन्होंने एक एयरलाइन ऐड करने से मना कर दिया था. जिसके लिए उन्हें 284 करोड़ रुपए मिलने थे. या ये सब अफवाहें हैं. इसके जवाब में क्लूनी ने कहा-

''हां मेरी इस बारे में बातचीत हुई थी. मसला ये है कि अगर आपको किसी काम के बदले पैसे मिलने हैं. और देने वाला, बहुत ज़्यादा पैसे दे रहा है. इसका मतलब अमूमन सफेदी पोतना होता है. कुछ बड़े जबरदस्त लोग थे, जो सउदी अरब में वुमन राइट्स की बात कर रहे थे. उन्हें जेल में डाल दिया गया. उनसे ये लोग करोड़ों रुपए लेते हैं. ताकि उसे सफेद कर सकें. मगर मुझे ये करना या इसका हिस्सा बनना बहुत मुश्किल लगता है.

 

जब आपका एंप्लॉयर एक ऐसा व्यक्ति हो, जो लोगों के मानवाधिकार का हनन करता हो. तब मैं उससे पैसे लेकर अपनी रेप्यूटेशन की मदद से उसका नाम साफ नहीं कर सकता. मुझे लगता है कि मेरी रेप्यूटेशन की कीमत इससे कहीं ज़्यादा है. इस बारे में मेरी पत्नी से मेरी लंबी बातचीत हुई. मेरी एक कीमत है. मगर वो कीमत मेरी प्रतिष्ठा नहीं हो सकती. मेरे माता-पिता ने मुझे जो सिखाया, मैं वो नहीं बेच सकता.''  

HT समिट 2022 में ऑनलाइन हिस्सा लेते जॉर्ज क्लूनी. इस स्क्रीनशॉट में वो ‘नाच पंजाबन’ का हुक स्टेप कर रहे हैं.

जॉर्ज क्लूनी बेसिकली ये कह रहे हैं कि उन्होंने अपना ईमान बचाने के लिए वो ऐड नहीं किया.

हालांकि जॉर्ज क्लूनी ने कभी ये नहीं बताया कि वो कौन सी कंपनी थी. कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि वो इज़रायल की कोई एयरलाइन कंपनी थी. उसने जॉर्ज क्लूनी को अपने ऐडवर्टिज़मेंट में फीचर होने का ऑफर दिया. ये ऐड शूट करने में सिर्फ एक दिन लगना था. और उसके बदले वो कंपनी क्लूनी को 35 मिलियन डॉलर यानी आज के समय में 284 करोड़ रुपए दे रही थी. मगर क्लूनी ने वो ऐड करने से मना कर दिया. क्योंकि वो गलत लोगों का साथ नहीं देना चाहते थे.

बाद में जॉर्ज क्लूनी ने इस बात से इन्कार कर दिया था कि उन्हें वो ऑफर देने वाली कंपनी इज़रायली थी. उन्होंने आज तक कभी ये नहीं बताया कि वो कंपनी कौन सी थी.

जॉर्ज क्लूनी अपने करियर में दो ऑस्कर जीत चुके हैं. 2005 में आई फिल्म ‘सिरियाना’ के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का ऑस्कर. बेन एफ्लेक स्टारर फिल्म ‘आर्गो’ ने 2012 में बेस्ट फिल्म का ऑस्कर जीता. क्लूनी इस फिल्म के को-प्रोड्यूसर थे. वो आखिरी बार जुलिया रॉबर्ट्स के साथ Ticket To Paradise नाम की रोमैंटिक कॉमेडी फिल्म में नज़र आए थे. अब वो कम ही फिल्मों में काम करते हैं. फिल्में डायरेक्ट करते रहते हैं. 2021 में बेन एफ्लेक को लेकर उन्होंने The Tender Bar नाम की फिल्म डायरेक्ट की थी. उनके डायरेक्शन में बनी एक और नई फिल्म आ रही है. नाम है- The Boys in the Boat. 

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement