रिलीज से पहले 'गदर 2' का एक सीन लीक हुआ, अब तारा सिंह क्या उखाड़ते दिखे!
'गदर' को 15 जून, 2023 को फिर से रिलीज़ किया जाएगा.
Advertisement
गदर-एक प्रेम कथा (Gadar- Ek Prem Katha). सनी देओल स्टारर ये फिल्म साल 2001 में रिलीज़ हुई थी. गदर का दूसरा पार्ट आने वाला है. ‘गदर 2’ 11 अगस्त, 2023 को रिलीज़ होगी. लेकिन इससे पहले गदर का एक सीन सोशल मीडिया पर लीक हो गया है. पहली वाली गदर में सनी देओल का हैंडपंप उखाड़ने वाला आइकॉनिक सीन तो सबको याद होगा. ऐसा ही कुछ 'गदर 2' में होने वाला है. सनी देओल उर्फ तारा सिंह इस बार सीमेंट का खंभा उखाड़ते हुए नज़र आएंगे.