The Lallantop
X
Advertisement

'गदर 2' के डायरेक्टर ने कहा, अभी 'गदर 3' नहीं बनाएंगे

'गदर 2' के बाद अनिल शर्मा की फीस बढ़कर 'पठान' वाले सिद्धार्थ आनंद जितनी हो गई है.

Advertisement
gadar 2, anil sharma, sunny deol,
'गदर 2' के एक सीन में सनी देओल. दूसरी तरफ फिल्म की सफलता के बाद सनी के साथ अनिल शर्मा.
pic
श्वेतांक
5 सितंबर 2023 (Updated: 5 सितंबर 2023, 19:27 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Sunny Deol की Gadar 2 की कमाई 500 करोड़ रुपए के पार जा चुकी है. 500 करोड़ रुपए का बिज़नेस करने वाली ये मात्र दूसरी ओरिजिनल हिंदी फिल्म है. इसलिए फिल्म की तीसरी किस्त को लेकर चर्चा तेज़ हो गई है. मगर Gadar 3 को लेकर जो अपडेट आया है, वो फैन्स को निराश करेगा. 'गदर 3' पर काम शुरू करने को लेकर डायरेक्टर Anil Sharma के ऊपर भी काफी प्रेशर डाला जा रहा है. क्योंकि इस लहर में 'गदर 3' भी चल जाएगी. मगर अनिल का कहना है, जब तक कहानी पक्की नहीं, गदर 3 सच्ची नहीं.  

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक 'गदर 2' के बाद अनिल शर्मा की फीस बढ़कर सिद्धार्थ आनंद जितनी हो गई है. सिद्धार्थ वही डायरेक्टर हैं, जिन्होंने 'पठान' बनाई थी. पहले जहां वो 10 करोड़ रुपए के भीतर चार्ज करते थे, अब मामला दहाई करोड़ के पार जा चुका है. बावजूद इसके अनिल नहीं चाहते कि वो किसी जल्दबाज़ी में 'गदर 3' शुरू करें. उनके ऊपर मार्केट का प्रेशर है, मगर वो स्क्रिप्ट को ठीक-ठाक समय देना चाहते हैं.

उसी रिपोर्ट में ये भी बताया गया कि प्रोड्यूसर्स और पब्लिसिस्ट लोग सनी देओल की देशभक्ति फिल्मों के सीक्वल्स अनाउंस करने की जल्दी में हैं. मगर सनी देओल ने चुप्पी साध रखी है. सनी नहीं चाहते कि उनका नाम पाकिस्तान को नीचा दिखाने वाली फिल्मों से जुड़े. क्योंकि पिता धर्मेंद्र की ही तरह उनकी भी पाकिस्तान में अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है. वो पाकिस्तान बैशर वाली इमेज से बाहर निकलना चाहते हैं.  

खै़र, इसी कड़ी में अनिल शर्मा भी 'गदर 3' को बनाने के प्रोसेस को तेज़ करने की बात कर रहे हैं. मगर अनिल का कहना है कि जब तक फिल्म की कहानी तैयार नहीं हो जाती, वो 'गदर 3' शुरू नहीं करेंगे. उनका ये भी कहना है कि जब तक उनके पास कहने लायक कोई बात नहीं होगी, तब तक वो 'गदर 3' नहीं बनाएंगे. वो सिर्फ इसलिए 'गदर 3' नहीं बनाना चाहते क्योंकि 'गदर 2' ऑलटाइम ब्लॉकबस्टर हो गई.

जहां तक रही 'गदर 2' की बात, तो फिल्म ने 25 दिनों में देशभर से 508 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है. अब 'गदर 2' से आगे सिर्फ दो फिल्में हैं, 'बाहुबली 2' और 'पठान'. खबरें हैं कि अनिल शर्मा की अगली फिल्म भी देओल परिवार के साथ ही है. वो 'अपने 2' पर काम शुरू करने वाले हैं. हालांकि इस बारे में अब तक अनिल शर्मा ने आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा है. 

वीडियो: गदर 2 के बाद सनी देओल, बॉर्डर 2, मां तुझे सलाम और बाप समेत इन 6 फिल्मों में दिखेंगे

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement