92 करोड़...थलपति विजय और सलमान खान से आगे निकले शाहरुख खान!
शाहरुख खान साल 2023-24 के सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले सेलेब्रिटी बन गए हैं.
Vikrant Massey को पर्सनैलिटी ऑफ़ द इयर का अवॉर्ड, सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले सेलेब्रिटी बने Shahrukh Khan, बर्थडे पर आएगा Salman की Sikandar का पोस्टर. Cinema से जुड़ी सभी खबरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:
# विक्रांत मैसी को पर्सनैलिटी ऑफ़ द इयर का अवॉर्ड28 नवंबर को गोवा में चल रहे इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ़ इंडिया का समापन हुआ. इस दौरान अलग-अलग कैटेगरी में लोगों को सम्मानित भी किया गया. विक्रांत मैसी को 'पर्सनैलिटी ऑफ़ द इयर' के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. नवज्योत बांदीवाडेकर को मराठी फिल्म 'घरत गणपति' के लिए बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर का अवॉर्ड मिला.
# इब्राहिम की फिल्म का अक्षय कुमार के साथ क्लैश?सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम, कायोज़े ईरानी की फिल्म 'सरज़मीं' से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं. ये आर्मी में काम कर रहे जवानों की कहानी है, जो कश्मीर में आतंकवाद से लड़ रहे हैं. फिल्म में काजोल और पृथ्वीराज सुकुमारन भी अहम रोल्स में हैं. पोस्ट प्रोडक्शन में सब सही रहा, तो मेकर्स फिल्म को 2025 के रिपब्लिक डे पर रिलीज़ करने का प्लान कर रहे हैं. अक्षय कुमार की फिल्म 'स्काय फोर्स' भी 24 जनवरी को रिलीज़ के लिए शेड्यूल्ड है.
# सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले सेलेब्रिटी बने शाहरुखशाहरुख खान साल 2023-24 के सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले सेलेब्रिटी बन गए हैं. फॉर्च्यून इंडिया के हिसाब से उन्होंने इस फाइनेंशियल इयर में 92 करोड़ रुपये टैक्स भरा है. दूसरे नंबर पर हैं थलपति विजय. उन्होंने 80 करोड़ रुपये टैक्स भरा. इस लिस्ट में तीसरा नंबर सलमान खान का रहा. उन्होंने 75 करोड़ रुपये टैक्स दिया. अमिताभ बच्चन और विराट कोहली इस लिस्ट में टॉप 5 में हैं.
# नानी की फिल्म के हिंदी रीमेक में सैफ अली खानपिंकविला की खबर में बताया गया है कि सैफ अली खान अपनी अगली फिल्म के लिए रमेश तौरानी से बातचीत कर रहे हैं. ये नानी की तेलुगु एक्शन कॉमेडी फिल्म 'गैंग लीडर' का हिंदी रीमेक होगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, रमेश तौरानी ने फिल्म के राइट्स खरीद लिए हैं और सैफ ने भी प्रोजेक्ट में अपना इंटरेस्ट दिखाया है. सैफ और रमेश तौरानी, फिलहाल 'रेस 4' की तैयारियों में लगे हुए हैं. उसके बाद इस रीमेक पर काम शुरू होगा.
# सेंसर बोर्ड ने काटे 'पुष्पा 2' के एक्शन सीन्सअल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' पर सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) ने कैंची चलाई है. फिल्म को सेंसर बोर्ड ने U/A सर्टिफिकेट दिया है. साथ ही फिल्म में कुछ कट्स भी लगवाने के लिए कहा है. बोर्ड ने फिल्म से तीन शब्द हटाने या बदलने के लिए कहा है. जैसे- 'वेंकटेश्वर' शब्द की जगह 'गॉड' और 'डेंगुड्डी' शब्द को भी बदलने को कहा है. फिल्म से दो एक्शन सीन्स भी हटवाए गए हैं.
# बर्थडे पर आएगा सलमान की 'सिकंदर' का पोस्टरइंडिया टुडे डिजिटल से बात करते हुए सलमान खान की 'सिकंदर' से जुड़े एक सोर्स ने बताया, "अभी टीम फिल्म का एक धांसू एक्शन सीन शूट कर रही है. साथ ही फिल्म के प्रमोशनल कैम्पेन से जुड़ी प्लानिंग भी चल रही है. सलमान खान के जन्मदिन यानी 27 दिसंबर से फिल्म का प्रमोशन शुरू किया जाएगा. उसी दिन फिल्म से उनका लुक भी रिवील किया जाएगा." 'सिकंदर' को ए आर मुरुगदास डायरेक्ट कर रहे हैं. 'सिकंदर' ईद 2025 पर सिनेमाघरों में लगने वाली है.
वीडियो: शाहरुख-सलमान को रोकने के लिए कार की बोनट पर कूद पड़े थे ऋतिक! करण-अर्जुन के सेट पर ऐसा क्या हुआ?