फ्लिपकार्ट पर बिक रही है सुशांत के प्रिंट वाली टी-शर्ट, कैप्शन देखकर लोग भड़क गए
ट्विटर पर लोग फ्लिपकार्ट की क्लास लगा रहे हैं. साथ ही फ्लिपकार्ट बॉयकॉट भी ट्रेंड हो रहा है.
ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर बिक रही एक टी-शर्ट चर्चा में है. इस टी-शर्ट पर सुशांत सिंह राजपूत की फोटो प्रिंट है. इस पर लिखे कैप्शन से लोगों ने आपत्ति जताई है. टी-शर्ट पर लिखा है 'Depression is like Drowing'. यानी 'डिप्रेशन, डूबने जैसा है'. दिलचस्प बात ये कि टी-शर्ट वालों ने drowning की स्पेलिंग भी ग़लत लिखी है. लोगों ने इस कैप्शन को सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जोड़ दिया है. गुस्साए लोगों ने फ्लिपकार्ट को लीगल नोटिस तक भेजा है.
ये एक व्हाइट राउंड नेक टी-शर्ट है. जिसकी कीमत 179 रुपए है. टी-शर्ट PASITO नाम के ब्रैंड की है. इसी की फोटो शेयर करते हुए एक यूज़र ने लिखा,
''देश अभी सुशांत सिंह की मौत के शॉक से उबर नहीं पाया है. हमें न्याय के लिए आवाज़ उठानी होगी. फ्लिपकार्ट को शर्म आनी चाहिए इस एक्ट के लिए और इसके लिए माफी भी मांगनी चाहिए कि वो ऐसी हरकत दोबारा नहीं करेंगे.''
ट्विटर पर गुस्साए लोगों ने तर्क दिया कि सुशांत सिंह राजपूत डिप्रेशन के शिकार नहीं थे. बल्कि उनकी मौत ‘’बॉलीवुड माफिया'' की वजह से हुई. जब मामला गरमाया तो ट्विटर पर बॉयकॉट फ्लिपकार्ट ट्रेंड होने लगा है. लोग फ्लिपकार्ट की क्लास लगा रहे हैं. उनका कहना है कि फ्लिपकार्ट गलत तरीके से मार्केटिंग कर रहा है. जिससे लोगों की भावनाएं आहत हो रही हैं.
वहीं एक शख्स ने बताया कि वो फ्लिपकार्ट को नोटिस भी भेजेंगे कि कंपनी ने ऐसे किसी प्रोडक्ट को फीचर के लिए अनुमति क्यों दी.
एक बंदे ने दीपिका पादुकोण को इस मामले में घसीट लिया है. लिखा,
‘’फ्लिपकार्ट ने डिप्रेशन का मैसेज देने के लिए दीपिका पादुकोण की तस्वीर क्यों नहीं इस्तेमाल की. उन्होंने खुद इस बात को कबूल किया था कि वो डिप्रेशन की शिकार रह चुकी हैं. लेकिन सुशांत ने कभी नहीं कहा कि वो डिप्रेशन के शिकार थे. तो अपने बिज़नेस के लिए सुशांत के नाम का इस्तेमाल करना बंद कीजिए.''
कुछ दिनों पहले भी ऐसा एक मामला आया था. एक चिप्स के ब्रैंड पर मार्केंटिंग के लिए सुशांत सिंह राजपूत का इस्तेमाल करने का आरोप लगा था. इस विज्ञापन में रणवीर सिंह नज़र आए थे. इसे लेकर भी पब्लिक भड़क गई थी. इंटरनेट से ऐड वापिस उतारने की भी अपील की गई थी. वैसे फ्लिपकार्ट ने फिलहाल इस पूरी कंट्रोवर्सी पर कोई बयान नहीं दिया है.
दो साल पहले 14 जून 2022 को सुशांत सिंह का निधन हुआ था. वो मुंबई के ब्रांद्रा स्थित अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे. उनकी मौत के बाद से इस केस में सीबीआई, एनसीबी और ईडी जांच कर रही है.
वीडियो: दी सिनेमा शो: ट्विटर पर सुशांत के फैन्स ने चलाया #BoycottPavitraRishta2