कंगना रनौत ने फाइनली मान लिया कि 'धाकड़' फ्लॉप पिक्चर थी
मगर कंगना ने फिल्म की असफलता की बात स्वीकार करते हुए भी प्रोपगैंडा ठेल ही दिया.
Kangana Ranaut ने फाइनली मान लिया है कि उनकी फिल्म Dhaakad फ्लॉप थी. ये पहला मौका है, जब कंगना ये बात स्वीकार की है. अब तक वो अपने सोशल मीडिया पर फिल्म का बचाव करती आ रही थीं. हालांकि फिल्म के पिटने की बात स्वीकार करते हुए, उन्होंने प्रोपगैंडा ठेल ही दिया. कंगना ने कहा कि इस साल आई उनकी भी एक फिल्म नहीं चली. क्योंकि भारतीय जनता को वो बहुत वेस्टर्न फिल्म लगी. बकौल, कंगना ऐसा अब सिर्फ ऐसी ही फिल्में चलेंगी, जिसमें 'भारतीयता' दिखाई जाएगी.
कंगना रनौत हिमाचल प्रदेश में चल रहे 'पंचायत आजतक' कार्यक्रम का हिस्सा थीं. यहां बात करते हुए उन्होंने कहा कि बॉलीवुड ने बड़े लंबे समय तक भारतीयों को उनकी पहचान को लेकर गिल्ट महसूस करवाया है. उन्हें खराब तरीके से दिखाया है. यही वजह है कि अब लोग साउथ का सिनेमा खूब पसंद कर रहे हैं. क्योंकि वहां उनकी भारतीयता गर्व से दिखाई जाती है. वो इसमें आगे जोड़ती हैं-
''जो भी फिल्में चल रही हैं इस समय, वो बहुत ज्यादा भारतीयता वाली हैं. आप 'कांतारा' भी देखिए. इनमें भारत का एक ऐसा पहलू दिखाया जाता है, जो माइक्रो लेवल पर भक्ति या आध्यात्म से जुड़ा है. PS-1 भी वैसी ही रही, चोल साम्राज्य के बारे में. हमारा बॉलीवुड जो है वो संस्कृति से बिल्कुल दूर जाकर बहुत वेस्टरनाइज़ हो चुका है. और पश्चिम से प्रभावित होकर वेस्टर्न फिल्में बनाने का जो उनका प्रचलन है. भारतीयता से दूर जाकर. उससे लोग कनेक्ट नहीं कर पा रहे हैं.''
इसी टॉपिक पर बात करते हुए कंगना ने आगे कहा-
''मेरी भी इस साल एक फिल्म नहीं चली. उससे भी मुझे ये सीख मिली कि शायद बहुत ही वेस्टरनाइज़्ड कैरेक्टर था. जिससे लोग जुड़ाव नहीं महसूस कर पाए.''
कंगना रनौत की 'धाकड़' को 80 से 85 करोड़ रुपए में बनाया गया था. मगर फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन मात्र 2.58 करोड़ रुपए रहा. रिलीज़ के आठवें दिन 'धाकड़' के सिर्फ 20 टिकट बिके. उससे फिल्म ने 4 हज़ार रुपए की कमाई की. जो कि कंगना रनौत के लेवल की स्टार के लिए बहुत शॉकिंग बात है. इस फिल्म को रज़नीश रेज़ी घई ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में कंगना के साथ दिव्या दत्ता और अर्जुन रामपाल जैसे एक्टर्स ने भी काम किया था. 'धाकड़' एक रिवेंज थ्रिलर थी.
कंगना जो बात कह रही हैं, वो ठीक है. पिछले कुछ समय में ऐसी फिल्में आई हैं, जिनके आधार पर ये बात कही जा सकती है. जनता वाकई जमीन से जुड़ी हुई फिल्में देखना चाहती है. मगर जब आप अपनी गलती स्वीकार करते हैं, तो उसके साथ टर्म्स एंड कंडिशन नहीं लगाते.
खैर, आने वाले दिनों में कंगना रनौत 'तेजस' और 'एमरजेंसी' जैसी फिल्मों में दिखाई देने वाली हैं. 'एमरजेंसी' में वो लीड रोल करने के साथ, पिक्चर को डायरेक्ट भी कर रही हैं.
वीडियो देखें: फिल्म रिव्यू- धाकड़