The Lallantop
Advertisement

विक्रांत मैसी के ब्रेक पर बोले डायरेक्टर, "बहुत हिम्मत चाहिए"

सोशल मीडिया पर विक्रांत के पोस्ट के बाद कई तरह की बातें होने लगी हैं.

Advertisement
Vikrant massey
02 दिसंबर को विक्रांत मैसी ने सोशल मीडिया पर ब्रेक अनाउंस किया.
pic
गरिमा बुधानी
3 दिसंबर 2024 (Published: 17:56 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Emily Blunt-Aamir Khan को इंटरनैशनल अवॉर्ड, Anil Kapoor ने पूरी की Subedar की शूटिंग, Vikrant Massey के ब्रेक पर बोले Sanjay Gupta. Cinema से जुड़ी सभी ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

1.  एमिली ब्लंट-आमिर खान को इंटरनैशनल अवॉर्ड

सऊदी अरब में 5 से 14 दिसंबर तक रेड सी इंटरनैशनल फिल्म फेस्टिवल होना है. इस फेस्टिवल की ओपनिंग सेरेमनी में एमिली ब्लंट और आमिर खान को सम्मानित किया जाएगा. एमिली को उनकी फिल्म 'ओपनहाइमर' और आमिर को 'दंगल' के लिए ये सम्मान मिलेगा.  

2. अनिल कपूर ने पूरी की 'सूबेदार' की शूटिंग

अनिल कपूर ने अपनी अगली फिल्म 'सूबेदार' को शूटिंग पूरी कर ली है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर के इस बात की जानकारी दी. फिल्म को 'तुम्हारी सुलु' फेम सुरेश त्रिवेणी ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में सूबेदार अर्जुन सिंह की कहानी दिखाई जाएगी. ये फिल्म प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होगी.

3. छत्रपति शिवाजी महाराज बनेंगे ऋषभ शेट्टी

'कांतारा' फेम ऋषभ शेट्टी अपनी अगली फिल्म में छत्रपति शिवाजी महाराज का रोल निभाएंगे. फिल्म का नाम है 'द प्राइड ऑफ़ भारत: छत्रपति शिवाजी महाराज'. फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर करते हुए ऋषभ ने इस बात की जानकारी दी. इसे संदीप सिंह डायरेक्ट करेंगे. फिल्म को अलग-अलग भाषाओं में 21 जनवरी, 2027 को रिलीज़ किया जाएगा.

4. भारतीय सिनेमा की सबसे फ्लॉप फिल्म बनी 'कंगुवा'

सूर्या की फिल्म 'कंगुवा' 14 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी. मेकर्स को फिल्म से करोड़ों का नुकसान हुआ. 'कंगुवा' का बजट 350 करोड़ रुपये के आस-पास का था. फिल्म ने सिर्फ 104 करोड़ रुपये कमाए. मतलब मेकर्स को करीब 246 करोड़ का नुकसान हुआ. 'कंगुवा' ने प्रभास की 'राधे श्याम' से भी खराब बिज़नेस किया. 'राधे श्याम' को करीब 151 करोड़ रुपये के आसपास का नुकसान हुआ था. उसे पछाड़ते हुए ये सिनेमा इतिहास की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म बन गई.

5. नरगिस फाखरी की बहन आलिया गिरफ्तार

'रॉकस्टार' फेम नर्गिस फाखरी की बहन आलिया फाखरी को न्यूयॉर्क में गिरफ्तार किया गया है. उन पर अपने एक्स बॉयफ्रेंड और उसकी दोस्त की हत्या का आरोप है. प्रॉसिक्यूटर्स का आरोप है कि आलिया ने 2 नवंबर को एक गैरेज में आग लगा दी. जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. इस वारदात के बाद नर्गिस के करीबी सूत्र ने इंडिया टुडे को बताया कि वो 20 साल से अपनी बहन से संपर्क में नहीं थीं.

6. विक्रांत मैसी के ब्रेक पर क्या बोले संजय गुप्ता

02 दिसंबर को विक्रांत मैसी ने अपने सोशल मीडिया पर अनाउंस किया कि वो एक्टिंग से एक ब्रेक लेने जा रहे हैं. इसके बाद लोग सोशल मीडिया पर कई तरह की बातें करने लगे. फिल्ममेकर संजय गुप्ता ने एक्स पर लिखा, "2008 में हंसल मेहता ब्रेक लेकर मुंबई से बाहर अपने गांव चले गए थे. खुद को रीइन्वेंट कर के 2012 में वो वापस लौटे. विक्रांत भी कुछ वैसा ही कर रहे हैं. कम्पटीशन, जेलेसी और इनसिक्योरिटी के इस दौर में किसी एक्टर के लिए ऐसा कदम उठाना बड़ी हिम्मत का काम है." 

वीडियो: पीएम मोदी के साथ 'द साबरमती रिपोर्ट' देखकर क्या बोले विक्रांत मैसी और कंगना रनौत?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement