The Lallantop
Advertisement

'जवान' और 'एनिमल' के अलावा पोस्टपोन हुईं 6 फ़िल्में, अजय देवगन की फिल्म तो 8 बार आगे खिसकी

इसमें शाहरुख, रणबीर, आयुष्मान खुराना, अजय देवगन समेत कई बड़े स्टार्स की फ़िल्में शामिल हैं.

Advertisement
shahrukh-khan-ajay-devgn-ayushman-khurrna
शाहरुख की जवान को 7 सितम्बर की रिलीज डेट मिली है
pic
अनुभव बाजपेयी
4 जुलाई 2023 (Updated: 4 जुलाई 2023, 12:47 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

2023 एक ऐसा साल रहा, जिसमें आधे दर्जन से ज़्यादा फ़िल्में पोस्टपोन हुईं. उनकी रिलीज डेट आगे खिसकाई गई. किसी को प्रोडक्शन का काम न पूरा होने की वजह से आगे बढ़ाया गया, किसी को दूसरी बड़ी फिल्म के साथ हो रहे क्लैश की वजह से. इनमें शाहरुख खान, रणबीर कपूर और अजय देवगन समेत कई बड़े स्टार्स की फ़िल्में शामिल हैं. चलिए आपको पूरी लिस्ट कारण सहित बताते हैं.

1.  एनिमल

रणबीर कपूर की 'एनिमल' पहले 11 अगस्त को रिलीज होनी थी. हाल ही में ये तारीख बदलकर 1 दिसंबर कर दी गई. प्रमुख कारण बताया जा रहा है, इस दिन रिलीज होने वाली दो और फ़िल्में. 11 अगस्त को ही अक्षय कुमार की OMG 2 और सनी देओल की 'गदर 2' रिलीज हो रही है. 'गदर 2' बड़ी फिल्म है. 'एनिमल' भी काफी ग्रैंड लेवल पर बनी है. ऐसे में दोनों में से एक आगे बढ़नी तय थी. बस इंतज़ार हो रहा था कि कौन पहले अपना हाथ पीछे खींचता है? हालांकि 'एनिमल' के डायरेक्टर संदीप रेड्डी का कहना है कि क्वालिटी मेनटेन करने के लिए ऐसा किया गया है. उन्होंने इसके लिए उदाहरण दिया कि इसमें कुल 7 गाने हैं. फिल्म 5 भाषाओं में रिलीज होनी है. यानी अलग-अलग 35 गाने बनाने पड़ेंगे. इसमें थोड़ा समय लग रहा है.

2. जवान

'जवान' पहले 2 जून को रिलीज होनी थी. आखिर तक मेकर्स इस डेट पर ही अड़े रहे. इसके तमाम ब्लॉक्स की शूटिंग भी होती रही. रेड चिलीज ने VFX टीम के लिए वॉक इन इंटरव्यूज भी रखे. इसलिए पहले से ही अंदाज़ा लगाया जा रहा था कि फिल्म की डेट आगे बढ़ेगी. हुआ भी ऐसा ही. अब फिल्म रिलीज होगी 7 सितम्बर को. इसकी सबसे बड़ी वजह VFX का काम पूरा न हो पाना बताया जा रहा है.

3. रॉकी और रानी की प्रेम कहानी

रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म 'रॉकी रानी की प्रेम कहानी' कई बार पोस्टपोन हो चुकी है. पहले फिल्म 11 फरवरी को रिलीज होनी थी. इसी के एक वीक बाद की रिलीज डेट कार्तिक आर्यन की 'शहज़ादा' को मिल गई. इसलिए फिल्म को खिसकाकर 29 अप्रैल कर दिया. इस तारीख को मणिरत्नम की PS-2 रिलीज होने की घोषणा हो गई. तब फिल्म की तारीख बदलकर 28 जुलाई कर दी गई.  

4. प्रोजेक्ट के

पहले प्रभास और दीपिका की 'प्रोजेक्ट के' को इसी बरस की शुरुआत में रिलीज किया जाना था. फिल्म पर जोर-शोर से काम भी चल रहा था. लेकिन अमिताभ बच्चन को एक ऐक्शन सीक्वेंस परफॉर्म करते हुए चोट लग गई. चूंकि उनका फिल्म में काफी महत्वपूर्ण रोल है, इसलिए सभी शूटिंग शेड्यूल्स को आगे बढ़ाना पड़ा. अब फिल्म को 2024 के जनवरी महीने में रिलीज किया जाना है. सब ठीक रहा, तो 'प्रोजेक्ट के' 12 जनवरी को सिनेमाघरों में लगेगी.

5. मैदान

शायद अजय देवगन की 'मैदान' हमारी लिस्ट में सबसे ज़्यादा बार पोस्टपोन होने वाली फिल्म होगी! इसकी डेट 8 बार आगे बढ़ाई जा चुकी है. फिल्म की हालिया रिलीज डेट 23 जून रखी गई थी. लेकिन 16 जून को 'आदिपुरुष' आने वाली थी और 29 जून को 'सत्यप्रेम की कथा'. ऐसा कहा जा रहा है कि 'मैदान' अजय देवगन की बहुत महत्वाकांक्षी फिल्म है. इसलिए वो इसे किसी दूसरी फिल्म के साथ क्लैश नहीं करवाना चाहते. ये फिल्म साल 2020 से पोस्टपोन होती आ रही है. बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक पहली रिलीज डेट थी 27 नवम्बर 2020. फिर रखी गई 11 दिसंबर 2020. फिर 13 अगस्त 2021. इसके बाद 15 अक्टूबर 2021. फिर फिल्म 3 जून 2022 को रिलीज होनी थी. इसके बाद 'मैदान' को 2023 की फरवरी, मई और फिर जून में रिलीज किया जाना था. अब इसे अपनी 9वीं रिलीज डेट मिलेगी. अभी नई रिलीज डेट नहीं आई है. जब अनाउंस होगी, तब हम आपको बताएंगे.

6. योद्धा

सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'योद्धा' पहले इसी साल 15 सितम्बर को रिलीज होनी थी. इसी महीने 'जवान' की रिलीज डेट आ गई. चूंकि 'जवान' और 'योद्धा' की रिलीज डेट में सिर्फ एक सप्ताह का फर्क था, इसलिए फिल्म आगे खिसकाई गई. नई रिलीज डेट अक्टूबर की आई. लेकिन 3 जुलाई को धर्मा प्रोडक्शंस ने रिलीज डेट फिर आगे बढ़ा दी. अब नई तारीख आई है 15 दिसंबर 2023. इसका कोई कारण सीधे तौर से स्पष्ट नहीं किया गया है.

7. ड्रीम गर्ल 2

आयुष्मान खुराना की फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' पहले 7 जुलाई को रिलीज होनी थी. इसका भयानक प्रमोशन भी किया गया. इसके कई छोटे-छोटे टीजर आए. 'पठान' के समय शाहरुख ने और 'किसी का भाई किसी की जान' के समय सलमान ने इसके साथ कोलैबोरेट किया. खैर, अब इसकी नई रिलीज डेट 25 अगस्त है. इसका कारण बताया जा रहा है VFX का बचा हुआ काम. शायद 'आदिपुरुष' को मिले बैकलैश के बाद लगभग हर फिल्म बनाने वाले VFX को पुख्ता कर लेना चाहते हैं.

8. आदिपुरुष

'आदिपुरुष' को पहले 12 जनवरी को रिलीज किया जाना था. लेकिन पिछले साल इसका जब टीजर आया, फिल्म के VFX की बहुत आलोचना हुई. मेकर्स ने इस आलोचना को ऐड्रेस करते हुए VFX सुधारने की ठानी. बताया गया, इसके लिए फिल्म में 100 करोड़ रुपए और झोंके गए. रिलीज डेट 16 जून कर दी गई. मेकर्स को रिलीज डेट आगे खिसकाने और पिक्चर में 100 करोड़ एक्स्ट्रा लगाने का कोई फायदा हुआ नहीं. 'आदिपुरुष' को भयंकर ट्रोलिंग और आलोचना का सामना करना पड़ा. ये अपनी लागत भी वसूल नहीं कर पा रही है.

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement