'डंकी' का ट्रेलर सेंसर बोर्ड से हुआ पास, इस समय रिलीज़ किया जाएगा
Shahrukh Khan की Dunki के मेकर्स ने फिल्म के 6 टीज़र भी CBFC से पास करवाए थे. उनका क्या होगा?
Shahrukh Khan की Dunki के ट्रेलर का इंतज़ार हो रहा है. फैन्स के लिए अच्छी खबर आ रही है. मेकर्स ने सेंसर बोर्ड (CBFC) से फिल्म का ट्रेलर पास करवा लिया है. संभावना जताई जा रही है कि दिसंबर के दूसरे हफ्ते के आखिर में ट्रेलर को रिलीज़ किया जा सकता है.
boxofficeworldwide.com की रिपोर्ट के मुताबिक 'डंकी' का ट्रेलर कुछ समय पहले सेंसर बोर्ड के पास भिजवा दिया गया था. 25 नवंबर को CBFC ने U/A सर्टिफिकेट के साथ फिल्म का ट्रेलर पास कर दिया है. 'डंकी' ट्रेलर की लंबाई 2 मिनट 41 सेकंड बताई जा रही है.
'डंकी' को शाहरुख खान की कंपनी रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट और राजकुमार हिरानी की कंपनी RHF ने मिलकर प्रोड्यूस किया है. मगर सेंसर बोर्ड वाली प्रक्रिया सिर्फ हिरानी की कंपनी कर रही है. BOW की उसी रिपोर्ट में बताया गया कि 'डंकी' के ट्रेलर के सेंसर सर्टिफिकेट पर एप्लिकेंट वाले खाने में साहिल चंद्रमोहन खोसला का नाम लिखा हुआ है. बताया जा रहा है कि साहिल, राजू हिरानी की पिछली फिल्मों का भी हिस्सा रहे हैं. वो 'डंकी' से प्रोड्यूसर की कपैसिटी में जुड़े हुए हैं.
ट्रेलर से पहले 'डंकी' के मेकर्स ने सेंसर बोर्ड से 6 टीज़र पास करवाए थे. दो आ चुके हैं. Drop 1 और 'लुट पुट गया'. अब चार टीज़र बचे हुए हैं. इनमें से तीन को CBFC ने U/A सर्टिफिकेट दिया है. वहीं चौथे टीज़र को U सर्टिफिकेट के साथ पास किया है. बताया जा रहा है कि मेकर्स कुछ टीज़र, ट्रेलर से पहले और कुछ उसके बाद रिलीज़ करेंगे.
'डंकी' के पहले टीज़र का नाम था 'ड्रॉप 1'. इसमें हमें फिल्म के किरदारों से मिलवाया जाता है. जिससे फिल्म का एक बेसिक आइडिया लगता है. ये प्रॉपर टीज़र था. इसकी तुलना शाहरुख की फिल्म 'ज़ीरो' के साथ होने लगी थी. दूसरा ड्रॉप था, फिल्म का पहला गाना 'लुट पुट गया'. ये एक रोमैंटिक गाना है, जिसमें शाहरुख के साथ तापसी नज़र आती हैं. अब देखना है कि आगे के टीज़र्स में मेकर्स क्या परोसते हैं.
'डंकी' में शाहरुख खान और तापसी के साथ विकी कौशल, बोमन ईरानी, विक्रम कोचर और अनिल ग्रोवर जैसे एक्टर्स काम कर रहे हैं. इस फिल्म को राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया है. 'डंकी' 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है.