'डंकी' के सीन में अनिल ग्रोवर गिर नहीं पा रहे थे, फिर शाहरुख ने कुछ ऐसा किया जो उन्हें हमेशा याद रहेगा
Anil Grover और Sunil Grover ने बैक-टू-बैक Shah Rukh Khan के साथ काम किया है. अनिल ने इसे लेकर मज़ाक में कहा कि अब बस उनके मम्मी-पापा ही बचे हैं जिन्होंने शाहरुख के साथ काम नहीं किया.
2023 में Shahrukh Khan की 3 फिल्में आईं - Jawan, Pathaan और Dunki. ‘जवान’ में शाहरुख खान के साथ सुनील ग्रोवर नज़र आए थे. वहीं ‘डंकी’ में उनके साथ सुनील के भाई अनिल ग्रोवर ने काम किया. ‘डंकी’ की रिलीज़ के बाद अनिल मीडिया से बातचीत कर रहे हैं. फिल्म और शाहरुख से जुड़ा अनुभव साझा कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने DNA को इंटरव्यू दिया. अनिल ग्रोवर ने बताया कि अभी तक उन्होंने जितना भी काम किया है, उन सभी में से ‘डंकी’ उनका पसंदीदा काम है. फिल्म के लिए उन्हें कॉम्प्लीमेंट भी मिले.
अनिल ग्रोवर ने ‘डंकी’ के एक्सपीरियेंस को याद करते हुए बताया,
शाहरुख सर ने मुझसे एक बार कहा था कि मैं अच्छा काम कर रहा हूं. वहीं शूटिंग के आखिरी दिन, राजू सर ने भी मुझसे कहा कि मेरा शॉट सच में अच्छा रहा है. इस पर मैंने उनसे पूछा कि मेरे शॉट सच में अच्छे आ रहे हैं या वह मुझे सांत्वना देने के लिए ये सब कह रहे हैं. लेकिन उन्होंने कहा कि मेरा शॉट वास्तव में अच्छा था. ये एक बहुत अच्छा कॉम्प्लीमेंट था. मेरी फैमिली बहुत खुश थी, जो मेरे लिए बहुत खास था.
अनिल ग्रोवर के भाई सुनील फिल्म इंडस्ट्री में एक अच्छे एक्टर के तौर पर जाने जाते हैं. 'डंकी' में अनिल शाहरुख के जिगरी दोस्त बने थे. वहीं उनके भाई सुनील ने 'जवान' में नेगेटिव रोल किया था. दोनो भाइयों ने शाहरुख के साथ बैक-टू-बैक फिल्मों में काम कर लिया है. इस पर अनिल ने चुटकी लेते हुए कहा कि अब बस उनके मम्मी-पापा ही बचे हैं जिन्होंने शाहरुख के साथ काम नहीं किया. कहा कि अब हमें इंडस्ट्री में काम मिलना शुरू हुआ है, वो भी शाहरुख सर के साथ कभी काम करेंगे ही.
अनिल ग्रोवर ने आगे कहा,
लेकिन सच में, ये मेरे और भइया के लिए बड़ा मूवमेंट था और बड़ा अवसर भी. शाहरुख सर के साथ काम करना मेरे लिए सबसे अच्छा अनुभव रहा. जब मुझे फिल्म में रोल मिला तब मैंने खुद को चूंटी काट कर चेक किया कि ये सपना तो नहीं. मुझे विश्वास ही नहीं हो रहा था.
शाहरुख खान के साथ काम करने को लेकर अपना एक्सपीरियेंस शेयर करते हुए अनिल ग्रोवर ने बताया,
शाहरुख हमेशा अपने आस-पास के सभी लोगों की तरफ सपोर्टिव रहते थे और उनका ख्याल रखते थे. फिल्म में एक सीन था जहां मुझे जमीन पर मुंह के बल गिरना था लेकिन मैं सीन को ठीक से नहीं कर पा रहा था क्योंकि जमीन बहुत सख्त थी. मेरे घुटनों और कोहनियों में बार-बार चोट लग जा रही थी. जिससे मुझे दर्द होता था. कुछ टेक के बाद किसी ने शाहरुख सर को बताया कि मैं गिरने वाला सीन अच्छे से नहीं कर पा रहा. वह अपनी वैनिटी में गए और मेरे लिए एल्बो पैड और नी पैड ले कर आए और उसके बाद मुझे सीन करने के लिए कहा. पैड की मदद से मैंने सीन काफी अच्छे से किया. उनका ये छोटा सा कंसर्न ये दिखाता है कि वो लोगों की केयर करते हैं. यह सिर्फ एक छोटा सा एग्जाम्पल है. शूटिंग के दौरान और भी बहुत कुछ था. मुझे उनकी तरफ से काफी सपोर्ट मिला.
अनिल ने बताया कि ‘डंकी’ में एक्टिंग करने के बाद उन्हें पॉज़िटिव चेंज दिखने शुरू हो गए हैं. अनिल ने मजाक करते हुए कहा,
अब जब मैं लिफ्ट में जाता हूं तो लिफ्टमैन गुड मॉर्निंग के साथ मेरा स्वागत भी करता है. हां, चीजें बदल गई हैं. लोग मुझे मैसेज कर रहे हैं, मेरी तारीफ कर रहे हैं. यहां तक कि कुछ रिश्तेदार जो पहले मेरा फोन नहीं उठाते थे, अब खुद फोन कर रहे हैं. मुझे उम्मीद है कि आगे करियर में भी मुझे काम मिलेगा.
'डंकी' अनिल ग्रोवर के करियर की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म है. इससे पहले अनिल ग्रोवर ने 'अतरंगी रे' में काम किया था. उन्होंने 2015 में अपने करियर की शुरुआत भी Ramta Jogi नाम की एक पंजाबी फिल्म से की थी.
वीडियो: शाहरुख के 'लुट पुट गया' को मो. रफी ने गाया, दिलीप कुमार ने किया डांस!