लॉकडाउन के बीच लोगों के मनोरंजन के लिए दूरदर्शन पुराने शोज को फिर से टेलीकास्टकर रहा है. रामायण, महाभारत और सर्कस के बाद दूरदर्शन पर बच्चों का फेवरेट कार्टूनद जंगल बुक भी दिखाया जा रहा है. ये शो 8 अप्रैल की दोपहर से शुरू हो चुका है.लेकिन पहले ही एपिसोड के बाद मोगली के फैन्स नाराज हो गए हैं.दूरदर्शन ने शो के री-टेलिकास्ट को लेकर एक ट्वीट किया था. ट्वीट में था,डीडी नेशनल पर एंजॉय करें अपना पसंदीदा शो द जंगल बुक हर दोपहर 1 बजे.अभी देखिए @DDNational पर हमारी बेहतरीन प्रस्तुति "जंगल बुक"#TheJungleBookpic.twitter.com/zvnQ04EYN3— Doordarshan National (@DDNational) April 8, 2020 क्यों आहत हैं फैन्स दरअसल दजंगल बुक के टाइटल सॉन्ग जंगल-जंगल बात चली है सॉन्ग के साथ शुरू होता है. लेकिनअभी टेलीकास्ट हो रहे शो में ये गाना नहीं है. इसकी जगह कोई दूसरा गाना डाला गयाहै. इसके अलावा बघीरा, शेरखान और मोगली की आवाज भी डब करके बदल दी गई है. मोगली केफैन्स इसी बात से नाराज हैं. लोगों की उम्मीद थी कि उन्हें ओरिजनल वर्जन देखने कोमिलेगा. लोगों ने निकाला गुस्सा- पहला एपिसोड ऑन एयर होने के बाद फैन्स ने दूरदर्शनके इस ट्वीट पर अपना गुस्सा जाहिर करना शुरू कर दिया. एक यूजर लिखा, मैं सचमुच इसशो के लिए 12:30 से इंतज़ार कर रहा था. और फिर एक अलग ओपनिंग गाना और डबिंग देखनेको मिली. पूरे मूड को बर्बाद कर दिया. मैंने टीवी बंद कर दिया. प्लीज पुराना डबिंगवापस लाएं. I was literally waiting since 12:30 for this show. And then there wasa different opening song and dubbing. Ruined the whole mood. I switched off thetv. Please get the old dubbing back 🙏🏻🙏🏻🙏🏻 — Snehita shukla(@snehita_shukla) April 8, 2020एक शख्स ने लिखा,ये नया डब है. ओरिजिनल गाना जंगल जंगल बात चली है चला गया है और शेर खान की आवाजनाना पाटेकर भी. काफी निराशाजनक.This is the new dub. The original "Jungle Jungle Bat Chali hai" song is gone.Nana Patekar as Sher Khan is gone... Really disappointed.😖😖😣😣— Bhavesh Bhimani (@bhavesh2385) April 8, 2020 एक व्यक्ति शो देखने के बाद इतनाज्यादा दुखी हो गया कि उसने ये भी कह दिया कि वो ये शो दोबारा नहीं देखेगा. उसनेलिखा, मैं इसे देखने के लिए काफी उत्साहित था. ये सिर्फ कार्टून के बारे में नहींहैं. मगर वो गाना, वो डबिंग आर्टिस्ट थे जिन्होंने इस शो को बेहतरीन बनाया है. येपूरा नया डब है. मैं इसे नहीं देखूंगा. @AshokShrivasta6 @PrakashJavdekar we don'twant new dubbing and new song. We want original old hindi dubbing for the junglebook. This new one is ruining the entire fun and golden touch. That title songjungle jungle baat chali hai... We want that only. Please. — Nature's childअर्थात प्रकृति पुत्र (@iamjostocks) April 8, 2020जंगल बुक बच्चों के साथ-साथ बड़ों का भी पसंदीदा शो रहा है. ओपनिंग सॉन्ग,मोगली-बघीरा की दोस्ती, भेड़ियों का झुंड और शेर खान का खौफ शो के लिए बहुत खासहैं. ये सब लोगों को नहीं दिखा. अब उम्मीद है कि पब्लिक का रिस्पॉन्स देखते हुएदूरदर्शन शो में कुछ चेंज करके दोबारा टेलीकास्ट करेगी.--------------------------------------------------------------------------------Video : कोरोना लॉकडाउन के दौर में अक्षय पात्र फाउंडेशन की मदद से लोगों तक खानापहुंचा रहे ऋतिक रौशन