दिलजीत दोसांझ नोटिस के बाद भड़क उठे, कहा- 'ठेके बंद कर दो, मैं शराब पर गाने नहीं गाऊंगा'
तेलंगाना सरकार के नोटिस के बाद Diljit Dosanjh ने हैदराबाद में कॉन्सर्ट के दौरान अपने गानों के बोल में फेरबदल किया. ऐसा करके उन्होंने इस नोटिस से खुद को बचाया. गुजरात कॉन्सर्ट के दौरान उन्होंने इस विषय पर बहुत कुछ कह दिया.
हाल ही में दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) को उनके कॉन्सर्ट को लेकर तेलंगाना सरकार ने एक नोटिस दिया. इस नोटिस के जरिए उनको चेतावनी दी गई कि वो शराब, ड्रग्स और हिंसा को बढ़ावा देने वाले किसी भी गाने पर परफॉर्म नहीं कर सकते. इसके बाद उन्होंने गुजरात में अपने कॉन्सर्ट के दौरान इस विषय पर बात की. उन्होंने कहा कि वो शराबबंदी का समर्थन करते हैं.
उन्होंने कहा कि गुजरात कॉन्सर्ट के लिए उन्हें कोई नोटिस नहीं मिला. और वो इस बात की इज्जत करते हैं कि गुजरात एक ‘ड्राई स्टेट’ है. और वो राज्य के नियमों का पालन करेंगे. हालांकि, इस दौरान वो इस खबर की मीडिया रिपोर्टिंग से खफा नजर आए. उन्होंने कहा,
“एक खुशखबरी है कि आज मुझे कोई नोटिस नहीं मिला. इससे बड़ी खुशखबरी एक और है. मैं आज भी शराब पर कोई गाना नहीं गाऊंगा. पूछो क्यों नहीं गाऊंगा? क्योंकि गुजरात 'ड्राई स्टेट' है.”
ये भी पढ़ें: दिलजीत के कॉन्सर्ट में रोई लड़की, बना मजाक, फिर सिंगर के जवाब ने ट्रोल्स की बखिया उधेड़ दी
दिलजीत ने कहा कि उन्होंने दर्जन से ज्यादा धार्मिक गाने गाए हैं, लेकिन कोई उसकी चर्चा नहीं करता. उन्होंने बताया,
“दस दिनों में मैंने दो धार्मिक गाने निकाले हैं. एक शिव बाबा पर और एक गुरुनानक बाबा पर. लेकिन उसकी बात कोई नहीं कर रहा. हर बंदा टीवी पर बैठ कर पटियाला पैग की बात कर रहा. एक एंकर साहब बोल रहे थे, अगर कोई अभिनेता आपको अलग से बोले तो आप उसके बदनाम कर दोगे. एक सिंगर को आप मशहूर कर रहे हो, शराब का गाना गाने के लिए. भाई मैं अलग से किसी को फोन करके नहीं बोल रहा कि आपने पटियाला पैग लगाया कि नहीं लगाया? मैं भी गाने गा रहा हूं.”
उन्होंने कहा कि बॉलीवुड में हजारों गाने हैं जो शराब पर हैं. दिलजीत ने आगे कहा,
"सभी राज्य शराब को बैन करे"“शराब पर मेरे ज्यादा से ज्यादा चार गाने होंगे. मैं आज भी वो गाने नहीं गाऊंगा. मेरे लिए गाने के बोल में फेरबदल करना बहुत आसान है. क्योंकि मैं खुद शराब नहीं पीता. लेकिन बॉलीवुड के जो एक्टर्स हैं वो शराब का प्रचार करते हैं. दिलजीत दोसांझ शराब का प्रचार नहीं करता. अब मेरे को छेड़ो मत. मैं जहां जाता हूं, चुप करके अपना प्रोग्राम करता हूं और चला जाता हूं. आप क्यों छेड़ रहो हो मुझे?”
भीड़ को संबोधित करते हुए दिलजीत ने कहा कि इतने लोगों के साथ मूवमेंट शुरु किया जा सकता है. तो चलो एक मूवमेंट शुरु करते हैं. इसके बाद उन्होंने कहा कि अगर सभी राज्य शराबबंदी को लागू कर दे तो वो इसके बाद जीवन में कभी भी शराब पर गाना नहीं गाएंगे. इसके बाद उन्होंने पूछा कि क्या ऐसा हो सकता है? इस पर भीड़ की ओर से आवाज आई, “नहीं”.
'एक बात के होते हैं कई मतलब' की तर्ज पर शराबबंदी का समर्थन करते हुए दिलजीत काफी कुछ कह गए. उन्होंने कहा,
“(शराब) बहुता बड़ा रेवेन्यू है. कोरोना में सब बंद हो गए थे, ठेके बंद नहीं हुए थे. आप यूथ को बेवकूफ नहीं बना सकते. अच्छा इससे भी अच्छा एक और ऑफर देता हूं. जहां-जहां मेरा शो है, वहां-वहां एक दिन के लिए आप ‘ड्राई डे’ घोषित कर दो. मैं शराब का गाना नहीं गाऊंगा. मैं कोई नया कलाकार नहीं हूं जो आप मुझसे कह देंगे कि ये गाना नहीं गा सकते, वो गाना नहीं गा सकते तो मेरे पास गाने को कुछ बचेगा नहीं. मैं गाने के बोल बदल दूंगा और उतना ही मजा आएगा.”
उन्होंने भीड़ से पूछा कि क्या गुजरात एक ‘ड्राई स्टेट’ है? इस पर कुछ लोगों ने “हां” और कुछ लोगों ने “ना” में जवाब दिया. इस पर उन्होंने कहा कि अगर गुजरात एक ‘ड्राई स्टेट’ है तो वो गुजरात सरकार के फैन हो गए हैं. उन्होंने कहा,
“मैं गुजरात सरकार का खुला समर्थन करता हूं. मैं तो कहता हूं हमारा जो होली सिटी अमृतसर है, उसे भी ‘ड्राई सिटी’ घोषित किया जाए. मैं शराब पर गाने गाना बंद कर दूंगा, आप देश में ठेके बंद कर दो.”
तेलंगाना सरकार के नोटिस के बाद हैदराबाद में अपने कॉन्सर्ट के दौरान उन्होंने अपने कुछ गानों के बोल में फेरबदल किया था. जैसे कि उनके एक गाने के बोल हैं, तैनू तेरी दारू च पसंद आ नींबू पानी. दिलजीत ने इसे बदल कर तैनु तेरी कोक च पसंद आ लेमोनेड कर दिया. इस कॉन्सर्ट के दौरान भी उन्होंने तेलंगाना सरकार की ओर से मिले नोटिस पर बात की थी.
वीडियो: दिलजीत दोसांझ को Dil-Luminati कॉन्सर्ट के लिए मिला नोटिस, अब ये नहीं कर पाएंगे?