दिलजीत दोसांझ को सरकार का नोटिस, दिल लुमिनाटी टूर में ये 2 चीज़ें करने से रोका
Diljit Dosanjh का Dil-Luminati concert हैदराबाद में होना है. उससे पहले हैदराबाद सरकार ने उन्हें नोटिस भेजकर कुछ हिदायतें दी हैं.
Diljit Dosanjh इन दिनों देशभर में Dil-Luminati concert कर रहे हैं. 15 नवंबर यानी आज उनका ये टूर हैदराबाद में होना है. मगर उससे पहले दिलजीत को तेलंगाना सरकार की तरफ से एक तगड़ा नोटिस मिला है. ये नोटिस उनके इसी दिल लुमिनाटी टूर के लिए हैं. जिसमें सरकार ने उनसे कुछ गानों को ना गाने और उन्हें कुछ खास एक्शन लेने से मना किया है. क्यों मिला है ये नोटिस, नोटिस में क्या-क्या चीज़े हैं आइए बताते हैं.
दरअसल, तेलंगाना सरकार ने दिलजीत को हैदराबाद कॉन्सर्ट के लिए ही ये हिदायत दी है. उन्होंने कहा है कि दिलजीत किसी भी ऐसे गाने पर परफॉर्म ना करें या ऐसे गानों को कॉन्सर्ट में ना गाएं जिसमें एल्कोहल, ड्रग्स या वॉइलेंस को प्रमोट किया जाता हो. तेलंगाना सरकार ने दिलजीत के कुछ पुराने कॉन्सर्ट में उनकी परफॉर्मेंस को देखते हुए ये हिदायत दी है.
आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक इसी नोटिस में ये भी कहा गया है कि दिलजीत स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए किसी भी बच्चे को स्टेज पर ना बुलाएं. ऐसा इसलिए ताकि बच्चों को हाई साउंड लेवल से बचाया जा सके. WHO की गाइडलाइंस के मुताबिक बच्चों के लिए ये सेफ नहीं है. उनके कानों पर इतने लाउड म्यूज़िक का गलत प्रभाव पड़ता है.
भेजे गए नोटिस में दिलजीत के पुराने कॉन्सर्ट के वीडियोज़ का सबूत पेश किया गया है. जिसमें शराब, ड्रग्स को प्रमोट करते हुए गाने गाए गए हैं. जैसे 'सॉन्ग पटियाला पैग', ये गाने उन्होंने दिल्ली के जवाहरलाल स्टेडियम में उन्होंने गाए हैं. दिल्ली वाले इसी टूर के बाद एक वीडियो भी वायरल हुआ था. जिसमें आरोप लगा था कि इवेंट खत्म होने के बाद लोगों ने स्टेडियम में बहुत गंदगी मचाई और तोड़-फोड़ भी की थी.
ख़ैर, दिलजीत का दिल लुमिनाटी टूर शुरू होने से पहले ही चर्चा में आ गया था. वजह थी इसकी टिकट. जो मिनटों में आउट ऑफ स्टॉक चली गई थी. बाद में ये इतनी महंगी बिकी की खबरें बनने लगी. 19 हज़ार से लेकर 35-35 हज़ार तक की टिकटें अलग-अलग कैटेगरी में बेची गईं. आरोप ये भी लगा कि दिल लुमिनाटी टूर की टिकटों को लोगों ने ब्लैक में भी खरीदा-बेचा. फिर कुछ लोगों ने कहा कि ये दिलजीत की पीआर टीम का ही काम था जिन्होंने टिकट के दामों में हेर-फेर किया था.
वीडियो: दिलजीत दोसांझ की कौन सी फिल्म में सेंसर बोर्ड ने 120 कट्स लगाने को कहा है?