पॉर्न देखते सब हैं, स्वीकारते कम लोग हैं. लेकिन पॉर्न के बारे में सबको पता नहींहोता. अच्छा पता है तो पॉर्न का मतलब बताओ ज़रा, बिना गूगल किये. नहीं मालूम? हमबताएं? पॉर्न का मतलब कोई भी चीज़ जिसको देख के या महसूस करके मन अंदर तक खुश होजाये. दिमाग और शरीर पहले एक्साइट हो, फिर रिलैक्स हो जाए. और लोगों को तरह तरह कीचीज़ों, शौकों से ये वाली फीलिंग आती हैं, कुछ मज़ेदार, कुछ अजीब. बड़ी तरह के होतेहैं पॉर्न. देख लो. पढ़ लो.1. पॉर्न (PORN)सबसे बेसिक वाला पॉर्न है. शब्द सुनते ही दिमाग में सबसे पहले यही वाला आता है.18+. I understand and wish to continue वाला.2. फ़ूड पॉर्न (FOOD PORN)खाना खाने और पकाने के शौकीनों को साथ मिला बेहतरीन कैमरे का. जो पैदा हुआ वही हैफ़ूड पॉर्न. खूबसूरती से बनाई और सजाई गयी डिशेस और एक से एक ज़बरदस्त फोटोज. चाहेसमझ आए ना आए कि डिश है क्या लेकिन जीभ तुरंत लपलपा जाए. फेसबुक और इंस्टाग्राम तोफ़ूड पोर्न की बहत्तरों प्रोफाइल्स से पटा पड़ा है. जिनको ये सब खाने मिल जाता हैउनका तो मौजा ही मौजा , जिनको ना मिले वो फ़ोटो देख देख कर ही तबियत टाइट रखें. 3. बियर पॉर्न (BEER PORN)खाने वाला हो गया तो अब पीने वाला पॉर्न. दुनिया घूमो, एक से एक तरह की बियर पियोऔर सबकी फ़ोटो खींच खींच के अपलोड कर दो उनके ब्रांड नाम के साथ. कभी बोतल वालीफोटो, कभी गिलास में उड़ेल के, कभी पीते हुए तो कभी हाथ में लेकर सेल्फी. सब बियरपॉर्न है.4. वर्ड पॉर्न (WORD PORN)मान लो कुछ ख़ास चल रहा है जिंदगी में, चाहे नई नई रिलेशनशिप हो या ब्रेकअप हुआ है.या चाहे सब नार्मल हो. कोई कहानी या कविता पढ़ी. एक एक शब्द बिलकुल दिल में एक ख़ासजगह जाकर लग गया. किसी ऐसी दुनिया में ले गया जहां से वापस आने का एक पैसे का मन नाकरे. ये वाली जो फीलिंग है न, बस वही है वर्ड पॉर्न. शब्दों का मायाजाल है और बसघुसते जाओ उसके अंदर और मगन होते जाओ.5. पेट पॉर्न (PET PORN)माइली साइरस और उसके दुलारे सूअर की फ़ोटो देखी थी न? फेसबुक पर भी तो क्यूट क्यूटसे कुत्ते, बिल्ली, पांडा वगैरह की अलग अलग फ़ोटो बहुत घूमती है. लोग खूब लाइक औरशेयर करते हैं. उनको बहुत अच्छे लगते हैं क्यूट जानवर. रिसर्च में भी ऐसा पाया गयाहै कि पालतू जानवर आपकी टेंशन 80% तक ख़तम कर सकते हैं. उनकी फ़ोटो देखने से भी यहीफायदा होता है. तो अगली बार टेंशन हो, क्यूट वाले कुत्ते, बिल्ली, कोआला और पांडाकी फ़ोटो और वीडियो ज़रूर देखना. 6. ऑटोमोबाइल पॉर्न (AUTOMOBILE PORN)एक चुटकुला पढ़ा था बचपन में. एक आदमी की बीवी उसकी कार लेकर निकली और फिर वापस हीनहीं आई. बेचारा घबरा गया. थाने गया रिपोर्ट लिखवाने. थानेदार ने पत्नी का हूलियापूछा, कैसी थी? आदमी रुआंसा होकर बोला कि साहब, काले रंग की थी. बहुत खूबसूरत.लेटेस्ट मॉडल. कमाल का इंजन, गज़ब का माईलेज और फिर ज़ोर जोर से रोने लगा. बस यही लोगहोते हैं ऑटोमोबाइल पॉर्न के दीवाने. उनके लिए कार या बाइक्स सिर्फ गाड़ियां नहींहोती, उनकी जान होती हैं, उनका महबूब या माशूका होती हैं.7. ट्रैवल पॉर्न (TRAVEL PORN)जिनको घुमक्कड़ी का कीड़ा होता है वो एक जगह ज्यादा दिन रुकते नहीं. खूब घूमते हैं.वहां के लोकल लोगों से बतियाते है. उनके जैसे कपडे पहनते हैं, वहां का स्पेशल खानाखाते हैं. फिर अपने होटल के टॉयलेट से लेकर एग्जौटिक जगहों तक की ढेर सारी फ़ोटोखीचते हैं. फ़िल्टर डालते हैं. ट्रैवल डायरी बनाते हैं, ट्रैवल ब्लॉग बनाते हैं,देखने वाले ललचाते हैं. कभी कभी तो लोग केवल दूसरों की फ़ोटो देखकर घूमने निकल पड़तेहैं. जो नहीं जा पाते वो फोटो देख कर ही खुश हो लेते हैं.8. रुइन पॉर्न (RUIN PORN)ये शब्द ज़रा नया है लेकिन ट्रेंड पुराना है. बातें है रुइन्स यानी खंडहरों की.पुरानी टूटी-फूटी इमारतें. वहां पड़े कुछ धूल लगे अवशेष. और केवल उनकी फोटोग्राफीकरने के लिए देश-विदेशों से आते घुमक्कड़. एक से एक तरह के कैमरे और लेन्स लिए. इतनीखूबसूरत तस्वीरें कि जवान इमारतें भी शर्मा जाएं. और देखने वाले का मन करे जा करवही मलबे के बीच ही बस जाएं.9. पावर्टी पॉर्न (POVERTY PORN)दूर देश से लोग अफ्रीका आते हैं. साउथ एशिया आते हैं. मिडिल ईस्ट आते हैं. लेकिनफ़ोटो खींच के जाते हैं केवल गरीबों की. गरीबों में भी जो जितना ज्यादा गरीब उसकीफ़ोटो की उतनी ऊंची औकात. भूखे, बेचारे से बच्चे, मां की सूखी छाती से चिपटे, उसेनिचोड़ते हड्डी के ढांचे, मक्खियों के झुंड से घिरे घाव को समेटता कोई बुज़ुर्ग. एकबच्चे के मरने के इंतज़ार में रुके हुए गिद्ध की तस्वीर प्राइज जीत जाती है. इनफ़ोटोज़ से उस जगह के लोगों के लिए सारी दुनिया के मन में तड़प पैदा होती है. कुछ लोगमदद के लिए आगे भी आ जाते हैं. मदद करने से भी अंदर से सुकून मिलता है ना. 10. पूप पॉर्न (POOP PORN)ये थोडा वीभत्स सा है. कुछ लोगों को घिनौनी चीज़ें देखने में मज़ा आता है. जैसे पूपकी फ़ोटो. चाहे इमोजी हो या असली पूप. हालांकि कुछ लोग इसको केवल मज़ेदार मानते हैं.अपने दोस्तों को सोशल मीडिया पर चिढ़ाने और परेशान करने के लिए ऐसी फ़ोटोज़ शेयर करतेहैं और उनको टैग करते हैं.