1 सितंबर को फिल्म लव ऑल रिलीज हो रही है. ये फिल्म सुधांशु शर्मा के निर्देशन मेंबनाई गई है. फिल्म की स्टार कास्ट में शामिल हैं केके मेनन, स्वास्तिका मुखर्जी,श्रिस्वरा, अतुल श्रीवास्तव. सिनेमा अड्डा के इस एपिसोड में हमने फिल्म केडायरेक्टर सुधांशु शर्मा से बात की. उन्होंने फिल्म बनने की कहानी बताई. साथ हीकेके मेनन की एक्टिंग पर भी बात की. उन्होंने क्या बताया जानने के लिए देखेंवीडियो.