The Lallantop
Advertisement

'एनिमल' पोस्ट क्रेडिट सीन पर क्या बड़ा अपडेट आया है?

रश्मिका मंदन्ना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की. जिसमें लिखा था पोस्ट क्रेडिट सीन मिस न करें. रश्मिका की इस पोस्ट के बाद, कई सोशल मीडिया यूज़र ने भी माइक्रोब्लॉगिंग साइट 'एक्स' पर लिखना शुरू कर दिया. अब इस सीन का काफी बज़ बन गया है.

Advertisement
ranbir kapoor
फिल्म पहले दिन 100 करोड़ रुपए की ओपनिंग ले सकती है.
pic
श्वेतांक
1 दिसंबर 2023 (Published: 15:37 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

रणबीर कपूर और रश्मिका मंदन्ना की फिल्म 'एनिमल' आख़िरकार सिनेमाघरों में आ ही गई. संदीप रेड्डी वांगा की इस फिल्म का काफी क्रेज़ है. फिल्म की ओपनिंग को देखकर ये अंदाज़ा तो लग ही गया है कि ये फिल्म इस साल की हिट फिल्मों में से एक साबित होगी. फिल्म रिलीज़ होने के कुछ घंटे बाद ही फिल्म का एक पोस्ट-क्रेडिट सीन इंटरनेट पर सुर्खियां बटोर रहा है.

इन सब की शुरुआत तब हुई, जब रश्मिका मंदन्ना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की, जिसमें लिखा था,

 "पोस्ट क्रेडिट सीन मिस न करें". 

रश्मिका की इस पोस्ट के बाद कई सोशल मीडिया यूज़र्स ने भी 'एक्स' पर लिखा. लोगों ने बताया कि फिल्म का पोस्ट क्रेडिट सीन कितना ज़रूरी है. लोगों को फिल्म ख़त्म होने के बाद भी सिनेमा घर में रुकना चाहिए. हालांकि, जिन दर्शकों ने भी फिल्म को देखा उन्होंने 'एक्स' पर  'पोस्ट क्रेडिट' के अलावा फिल्म की कहानी से जुड़ी कोई भी और जानकारी नहीं दी.

इस बीच, ई-टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, ट्रेड एनलिस्ट जोगिंदर टुटेजा ने सलाह दी कि किसी को एनिमल का पोस्ट-क्रेडिट सीन नहीं छोड़ना चाहिए. फिल्म के सीक्वल पर भी काम चल रहा है. 

कबीर सिंह बनाने वाले संदीप रेड्डी वांगा ने एनिमल के डायरेक्शन के साथ-साथ एडिटिंग और को-राइटिंग का भी काम किया है. संदीप रेड्डी वांगा की रश्मिका और रणबीर के साथ ये पहली फिल्म है. फिल्म में अनिल कपूर, बॉबी देऑल और तृप्ति डिमरी भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं.

3 घंटे 23 मिनट की इस फिल्म को सेंट्रल बोर्ड ने 'ए' सर्टिफिकेट दिया है. पहले दिन ही फिल्म ने काफी दमदार ओपनिंग की है. फिल्म रिलीज होने के पहले ही लोगों ने एडवांस टिकट बुक कर ली थी. उम्मीद लगाई जा रही है कि फिल्म पहले दिन 100 करोड़ रुपए की ओपनिंग ले सकती है. ‘एनिमल’ के लिए पहले दिन देश भर से  7.5 लाख टिकटें बिकी हैं, वहीं तेलुगु शो के लिए लगभग 1,63,361 टिकटें बिकी हैं.

ये भी पढ़ें - सुबह-सुबह 'एनिमल' देख कर आई जनता क्या बोली?

फिल्म देखने के लिए लोगों की भीड़ देखकर ये अंदाजा तो लगाया जा सकता है कि फिल्म बहुत अच्छी कमाई करने वाली है. बाकी कुछ हफ्तों में पता लग ही जाएगा कि फिल्म कितनी बड़ी हिट साबित होगी.

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement