The Lallantop
Advertisement

T-Series की आनेवाली 8 फिल्में जो बॉक्स ऑफिस पर बमबारी कर डालेंगी!

इस लिस्ट में Ranbir Kapoor, Prabhas से लेकर Sunny Deol और Kartik Aaryan की फ्रैंचाइज़ फिल्में शामिल हैं.

Advertisement
t series movies animal park border 2
इन फिल्मों को बहुत बड़े स्केल पर बनाया जाएगा.
pic
यमन
5 नवंबर 2024 (Updated: 5 नवंबर 2024, 20:09 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Kartik Aaryan की फिल्म Bhool Bhulaiyaa 3 बॉक्स ऑफिस पर दमादम पैसा पीट रही है. फिल्म ने पहले चार दिनों में करीब 124 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. इस फिल्म पर T-Series ने पैसा लगाया है. ‘भूल भुलैया 2’ से भी प्रोड्यूसर को बहुत फायदा हुआ था. अब T-Series वाले Bhushan Kumar फ्रैंचाइज़ फिल्मों की दोस्ती को बॉक्स ऑफिस की रिश्तेदारी में बदलना चाहते हैं. पिछली वाली लाइन ने भले ही कोई सेंस न बनाया हो, लेकिन T-Series जो फ्रैंचाइज़ फिल्में बनाने वाला है वो बॉक्स ऑफिस पर बहुत पैसा बनाएंगी. कौन-सी हैं ये फिल्में, अब वही बताते हैं:

#1. बॉर्डर 2

इसे इंडिया की सबसे बड़ी वॉर फिल्म की तरह बनाया जाएगा. पिछली कई मीडिया रिपोर्ट्स ये दावा कर चुकी हैं कि मेकर्स इसे बड़ा बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते. ये भले ही पिछली फिल्म का सीक्वल है मगर इसकी कहानी ओरिजनल फिल्म के टाइमफ्रेम में ही घटेगी. ‘बॉर्डर 2’ को लंबी-चौड़ी कास्ट के साथ बनाया जा रहा है. सनी देओल के साथ दिलजीत दोसांझ, वरुण धवन और अहान शेट्टी जैसे एक्टर्स भी कास्ट का हिस्सा हैं. ये फिल्म 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में उतरेगी. 

#2. स्पिरिट 

‘एनिमल’ के बाद संदीप रेड्डी वांगा की अगली फिल्म. लीड रोल में प्रभास हैं. यहां वो पुलिस ऑफिसर के रोल में नज़र आएंगे. बताया जा रहा है कि उनका किरदार ऐंग्री यंग मैन जैसा होगा जो कानून के दायरे से बाहर जाकर काम करता है. प्रभास ने अपनी फिल्म ‘द राजा साब’ की शूटिंग पूरी कर ली है. फिलहाल वो हनु राघवपुड़ी की फिल्म पर काम कर रहे हैं. उससे फारिग होते ही वो ‘स्पिरिट’ के सेट पर पहुंचेंगे. बताया जा रहा है कि इसकी शूटिंग 2025 में शुरू होने वाली है. 

#3. एनिमल पार्क 

‘स्पिरिट’ के बाद वांगा अपनी पूरी एनर्जी ‘एनिमल’ के सीक्वल ‘एनिमल पार्क’ पर लगाने वाले हैं. ‘एनिमल’ साल 2023 की सबसे बड़ी हिंदी फिल्मों में से एक थी. वांगा पहले ही कह चुके है कि ‘एनिमल पार्क’ ओरिजनल फिल्म से भी ज़्यादा डार्क होने वाली है. इस फिल्म की शूटिंग 2026 में शुरू होगी. तब तक रणबीर कपूर भी ‘रामायण’ और ‘लव एंड वॉर’ से फ्री हो चुके होंगे. इस फिल्म को 2028 तक रिलीज करने का प्लान है. 

#4. रेड 2 

अजय देवगन फिर से IRS ऑफिसर अमय पटनायक के रोल में लौटेंगे. कास्ट में उनके अलावा वाणी कपूर और रितेश देशमुख जैसे नाम भी हैं. रितेश सीक्वल फिल्म के मुख्य विलेन होंगे. पिछले पार्ट की तरह ये फिल्म भी असली केस पर आधारित होगी. पहले ये फिल्म नवंबर 2024 में रिलीज़ होने वाली थी. लेकिन फिर इसे फरवरी 2025 के लिए पोस्टपोन कर दिया गया. 

#5. धमाल 4 

‘धमाल’ फ्रैंचाइज़ के मेकर्स ने दूसरे पार्ट के बाद सीरीज़ को रीबूट कर दिया था. तीसरे पार्ट को बड़ी कास्ट के साथ बनाया गया. अजय देवगन, माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर जैसे एक्टर्स ने ‘धमाल 3’ को लीड किया था. अब चौथे पार्ट को भी लंबी-चौड़ी कास्ट के साथ बनाए जाने का प्लान है. पिंकविला में छपी रिपोर्ट की मानें तो ‘धमाल 4’ की कहानी को अभी डिवेलप किया जा रहा है और इसे 2025 में फ्लोर पर लेकर जाएंगे. 

#6. दे दे प्यार दे 2 

अजय देवगन और रकुल प्रीत की फिल्म ‘दे दे प्यार दे 2’ की शूटिंग कुछ महीने पहले लंदन में शुरू हुई थी. कास्ट में संजय मिश्रा और रोशनी वालिया जैसे नाम भी हैं. खबर आई थी कि इसकी कहानी वहीं से शुरू होगी जहां से पहले पार्ट की कहानी खत्म हुई थी. पहले पार्ट में अजय देवगन का किरदार अपने रिलेशनशिप के लिए अपने परिवार को मनाता है. अब वो रकुल के किरदार आयेशा के किरदार को मनाएगा. कहा जा रहा था कि आयेशा के पिता के रोल के लिए अनिल कपूर को अप्रोच किया गया था. मगर बात नहीं बनी. ‘दे दे प्यार दे 2’ मई 2025 में रिलीज़ होने वाली है. 

#7. पति पत्नी और वो 2 

साल 2019 में ‘पति पत्नी और वो’ रिलीज़ हुई थी. लीड कास्ट में कार्तिक आर्यन, भूमि पेडणेकर और अनन्या पांडे के नाम थे. फिल्म का सीक्वल भी बनाया जाएगा. कार्तिक उसका भी हिस्सा रहेंगे. इस फिल्म पर कब काम शुरू होगा, इसे लेकर अभी कोई अपडेट नहीं आया है. 

#8. भूल भुलैया 4 

अक्षय कुमार के मीम ‘पैसा ही पैसा’ का पालन करते हुए मेकर्स ने तय किया है कि ‘भूल भुलैया’ का चौथा पार्ट भी बनाया जाएगा. अगले तीन सालों में इस पर काम शुरू हो जाएगा. उसके अलावा इस प्रोजेक्ट की कास्ट, शूटिंग टाइमलाइन जैसे पहलुओं को लेकर अभी कोई अपडेट नहीं आया है.                                                   
 

वीडियो: सनी देओल की फिल्म 'बॉर्डर 2' में वरुण धवन की एंट्री!

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement