तमिल से लेकर तेलुगु सिनेमा में भी धमाल मचाने वाले हैं बॉबी देओल, कौन-सी हैं अगली पांच फिल्में?
Animal के बाद Bobby Deol को कई बड़ी फिल्में ऑफर हुई. इनमें हिंदी से लेकर तमिल और तेलुगु भाषी फिल्में शामिल हैं.
Advertisement
Animal में Bobby Deol कुछ मिनट के लिए स्क्रीन पर नज़र आए. लेकिन उस रोल से इतना फायदा हुआ कि करियर की दशा-दिशा बदल गई. नॉर्थ से लेकर साउथ तक, बॉबी की डिमांड कई गुना बढ़ गई. अब फिल्ममेकर्स उनकी इस नई छवि को अच्छे से भुनाना चाहते हैं. वांगा ने उन्हें बिना डायलॉग के हिट कर दिया. लेकिन अब वो हिंदी, तमिल से लेकर तेलुगु तक बोलने वाले हैं. बॉबी देओल आने वाली 5 बड़ी पैन-इंडिया फिल्मों का हिस्सा हैं. कौन-सी हैं ये फिल्में, अब वही बताते हैं. देखें वीडियो-