'एनिमल' की सक्सेस देखकर रो पड़े बॉबी देओल, कहा - "लगता है सपना देख रहा हूं"
बॉबी देओल को भले ही 'एनिमल' में कम सीन मिले हों लेकिन उन्हें जनता का प्यार खूब मिल रहा है. हाल ही में बॉबी देओल फिल्म को मिले रिस्पॉन्स को लेकर इमोशनल हो गए.
बीते शुक्रवार को रिलीज़ के बाद से ही Animal किसी-ना-किसी तरह से सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर ही रही है. फिल्म की आलोचना हो रही है. किसी को ये Ranbir Kapoor के करियर का बेस्ट काम लगा तो कोई फिल्म के सब्जेक्ट के खिलाफ अपनी आपत्ति दर्ज कर रहा है. लेकिन एक बात पर सभी का मत सेम है – फिल्म में Bobby Deol को और स्पेस मिलनी चाहिए. फिल्म देखने के बाद लोग लिखने लगे कि बॉबी के साथ धोखा हुआ. उनके किरदार को बस चंद सीन्स में ही निपटा दिया गया. हाल ही में बॉबी का एक वीडियो इंटरनेट पर खूब चल रहा है. यहां वो ‘एनिमल’ को मिले रिस्पॉन्स को देखकर इमोशनल हो गए.
लोग लिख रहे हैं कि आखिरकार बॉबी को उनका सही क्रेडिट मिल रहा है. किसी ने लिखा कि सोल्ज़र इज़ बैक. बताया जा रहा है कि मुंबई में ‘एनिमल’ की स्क्रीनिंग रखी गई थी. बॉबी भी वहां पहुंचे थे. इवेंट के बाद पैपराज़ी से बात करते हुए बॉबी रोने लगे. आसपास के लोग उन्हें संभाल रहे हैं. विरल भयानी के पोस्ट किए गए वीडियो में बॉबी कहते हैं,
लव यू दोस्तों. थैक्यू सो मच. आप सभी का बहुत-बहुत शुक्रिया. भगवान की मुझ पर बहुत कृपा रही है. इतना प्यार मिल रहा है इस फिल्म के लिए, मुझे लगता है कि जैसे कोई सपना देख रहा हूं.
बता दें कि बॉबी ने फिल्म में अबरार नाम का कैरेक्टर निभाया था. वो कहानी का मेन विलन है. किसी वजह से उसके और रणबीर के परिवार में पुरानी दुश्मनी है, यही दुश्मनी इन दोनों जानवरों को एक-दूसरे के सामने ले आती है. ‘एनिमल’ का ट्रेलर आने के बाद बॉबी के लुक को देखकर इंटरनेट बौरा गया था. लोग लिख रहे थे कि इस ट्रेलर के असली स्टार बॉबी ही हैं. उसके बाद उनके किरदार को लेकर अजीब थ्योरीज़ चलने लगीं कि वो नरभक्षी है. हालांकि फिल्म में ऐसा कुछ भी नहीं दिखाया गया.
जनता को संदीप रेड्डी वांगा से ये भी शिकायत रही कि बॉबी का रोल चुनिंदा सीन्स में सिमटकर क्यों रख दिया गया. उसे एक्सप्लोर किया जा सकता था. सिनेमाघरों में फिल्म का जो वर्ज़न रिलीज़ हुआ उसकी लेंथ तीन घंटे 21 मिनट की थी. बताया जा रहा है कि फिल्म का असली वर्ज़न तीन घंटे 49 मिनट का है. नेटफ्लिक्स पर ये ओरिजनल वर्ज़न ही रिलीज़ किया जाएगा. ‘एनिमल’ भले ही क्रिटिक्स की आलोचना झेल रही है लेकिन ऑडियंस से फिल्म को सिर्फ प्यार ही मिल रहा है. यही प्यार उसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में भी झलक रहा है. फिल्म ने पहले दो दिनों में करीब 131 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन गिनें तो नंबर 236 करोड़ रुपए पहुंच चुका है.
ये स्टोरी हमारी साथी शिवांगी प्रियदर्शी ने लिखी है.
वीडियो: रणबीर कपूर की एनिमल सबसे बड़ा ओपनिंग वीकेंड पाने वाली फिल्मों की लिस्ट में जुड़ने वाली है