The Lallantop
X
Advertisement

'बिग बॉस तमिल' में कंटेस्टेंट ने कमल हासन से बदतमीज़ी की, लोगों को सलमान खान याद आने लगे

लोग कह रहे, जो आदमी अपनी फील्ड के महानतम लोगों में गिना जाता है. उसके साथ आप टीवी पर बदतमीज़ी नहीं कर सकते.

Advertisement
salman khan, kamal hassan, bigg boss
बिग बॉस तमिल के वीकेंड एपिसोड पर कमल हासन. दूसरी तरफ बिग बॉस 14 में कंटेस्टेंट्स को डांटते सलमान खान.
pic
श्वेतांक
31 अक्तूबर 2022 (Updated: 31 अक्तूबर 2022, 19:49 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Bigg Boss Tamil का छठा सीज़न चल रहा है. इस शो के सभी 6 सीज़न को सुपरस्टार कमल हासन ही होस्ट करते आ रहे हैं. मगर रविवार के एपिसोड में कुछ ऐसा हुआ, जिसे लोग कमल हासन की बेइज्ज़ती की तरह देखा जा रहा है. हालांकि कमल ने उस सिचुएशन को बड़े ग्रेसफुल तरीके से हैंडल किया. मगर पब्लिक का कहना है कि 'बिग बॉस' जैसे शोज़ में सलमान खान जैसे होस्ट का होना ज़रूरी है. ताकि बदतमीज़ी करने वाले कंटेस्टेंट्स को सबक सिखाया जा सके.

हुआ ये कि बीते हफ्ते 'बिग बॉस 6' में एक डॉल हाउस नाम का टास्क हुआ. इस टास्क के दौरान खूब लड़ाई-झगड़े हुए. रविवार को उस सबका हिसाब होना था. कमल हासन आए. उन्होंने जवाब-तलब करते हुए शो की सेलेब्रिटी कंटेस्टेंट आयशा से पूछा कि उन्होंने रचिता के हाथ से डॉल यानी गुड़िया क्यों छीनी. वो भी तब जब आयशा उस टास्क का हिस्सा भी नहीं थीं. इसके जवाब में आयशा ने बोल दिया-

''मैंने उस इंटेंशन से डॉल नहीं छीनी थी सर. प्लीज़ आप मुझे गलत तरीके से मत दिखाइए.''

'बिग बॉस' में लोग फुटेज, गलत तरीके से दिखाए जाने और पक्षपात की शिकायतें करते रहें. मगर वो सारी बातें कंटेस्टेंट लोग आपस में करते थे. मगर जो आदमी पिछले 50 साल से सिनेमा में काम कर रहा है. अपनी फील्ड के महानतम लोगों में गिना जाता है. उसके साथ आप टीवी पर इस तरह से पेश नहीं आ सकते. इसी वजह से ऐसा कहा जा रहा है कि आयशा ने कमल हासन के साथ बदतमीज़ी कर दी. हालांकि कमल हासन ज़ाहिर तौर पर इस चीज़ से थोड़े अपसेट दिखे. मगर उन्होंने मामले को बड़े कायदे से हैंडल किया. उन्होंने आयशा को कहा-

''मैं सिर्फ अपना कैरेक्टर दिखा रहा हूं. सबको पता है कि वो कैसे दिखते या दिखाए जा रहे हैं. मुझे नहीं पता कि किसी को अच्छा या बुरा कैसे दिखाते हैं.'' 

कमल हासन के इस रिएक्शन को खूब सराहा जा रहा है. लोग कह रहे हैं कि कमल ने पूरी मर्यादा बनाए रखी. और अपनी बात भी रख दी. कुछ लोगों का कहना है कि अगर वहां सलमान खान या कोई एंकर होता, तो आयशा को खरी-खोटी सुना देता.

ये सब कहने सुनने के बाद आयशा रोने लगीं. हालांकि 'बिग बॉस 6' के अन्य कंटेस्टेंट भी इस बारे में बात करते सुने गए. शिविन ने कहा कि आयशा ने कुछ ज़्यादा कर दिया. उन्होंने आगे कहा-

''सोचो कमल सर ने इतने सारे सीज़ंस में कितने कंटेस्टेंट्स को देखा है. उन्हें ये सब झेलने की कोई ज़रूरत नहीं थी.''

इसके बाद से आयशा सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल हो रही हैं. आयशा ज़ीनत टीवी एक्टर हैं. उन्हें 'सत्या' और 'सत्या 2' जैसे पॉपुलर टीवी शोज़ में काम करने के लिए जाना जाता है.

ये तो बिग बॉस तमिल की बात हो गई. इस शो के हिंदी वर्ज़न को सलमान खान होस्ट करते हैं. आए दिन वो वीकेंड पर कंटेस्टेंट को झाड़ते-फटकारते रहते हैं. इसलिए कमल हासन की तुलना सलमान खान के साथ की जा रही है. लोग कह रहे हैं कि सलमान के सामने कोई ऐसे बात करने की हिम्मत नहीं दिखाता.

खैर, बिग बॉस तमिल का छठा सीज़न 9 अक्टूबर, 2022 को शुरू हुआ था. इसे स्टार विजय पर टेलीकास्ट किया जाता है. इसके अलावा डिज़्नी+हॉटस्टार पर इस शो को 24 घंटे लाइव देखा जा सकता है. 

वीडियो देखें: गौहर खान ने बताया, बिग बॉस के घर में वीकेंड पर सलमान खान के आने का डर क्यों होता है

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement