मूवी रिव्यू: कैसी है बड़ों के लिए बनी बच्चों की फिल्म 'बाइसिकल डेज'
'बाइसिकल डेज़' छठी कक्षा में कदम रखने वाले आशीष की कहानी है.
Advertisement
2014 में नागेश कुकुनूर की चाइल्ड ट्रैफ़िकिंग पर एक फिल्म आई थी 'लक्ष्मी'. इसमें एक असिस्टेंट डायरेक्टर थीं देवयानी अनंत. उन्होंने बड़ों के लिए बच्चों की एक फिल्म बनाई है 'बाइसिकल डेज़'. ये छठी कक्षा में कदम रखने वाले आशीष की कहानी है. उसके सभी दोस्त शहर पढ़ने जाने लगे हैं. उसे भी जाना है. पर घर वाले भेज नहीं रहे. उसे साइकिल चाहिए, पर घर वाले दिला नहीं रहे. आशीष की बहुत-सी शिकायते हैं. बहुत-सी मासूम चाहतें हैं. उन्हीं के इर्दगिर्द बुनी है फिल्म 'बाइसिकल डेज'.