The Lallantop
Advertisement

मंडे टेस्ट में 'भूल भुलैया 3' की कमाई आधी हो गई!

Kartik Aaryan की Bhool Bhulaiyaa 3 की कमाई में गिरावट भले ही आई हो, लेकिन फिल्म के पास अभी भी फायदे वाला पहलू है.

Advertisement
bhool bhulaiyaa 3 collection
फिल्म ने पहले चार दिनों में 124 करोड़ रुपये कमा लिए.
pic
यमन
5 नवंबर 2024 (Published: 14:00 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Kartik Aaryan, Madhuri Dixit, Vidya Balan और Tripti Dimri की फिल्म Bhool Bhulaiyaa 3 धमाकेदार ओपनिंग के साथ खुली थी. उसके बाद फिल्म ने पहले वीकेंड पर सॉलिड कलेक्शन दर्ज किया. वीकेंड तक सब चंगा सी लेकिन केमिस्ट्री लैब की तरह हर फिल्म का भी एक लिटमस टेस्ट होता है. शास्त्रों में इसे मंडे टेस्ट का नाम दिया गया है. कई बड़ी फिल्में इस दिन आकर बॉक्स ऑफिस पर घुटने टेक देती है. एक हालिया बड़ा उदाहरण है Prabhas की Adipurush. फिल्म को 86 करोड़ रुपये की ओपनिंग मिली थी. उसके बाद पहले मंडे फिल्म की कमाई गिरकर सीधा 16 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. ‘भूल भुलैया 3’ की कमाई में भी पहले मंडे को गिरावट देखने को मिली है. 

ट्रेड वेबसाइट Sacnilk के मुताबिक ‘भूल भुलैया 3’ ने पहले दिन 35.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. उसके अगले दिन ये नंबर 37 करोड़ रुपये पर पहुंचा. तीसरे दिन यानी रविवार को फिल्म ने 33.5 करोड़ रुपये जोड़े. वीकेंड पर फिल्म को खूब फायदा मिला. हालांकि पहले सोमवार फिल्म की कमाई में करीब 46% का ड्रॉप आया. फिल्म ने 04 नवंबर को 18 करोड़ रुपये कमाए. वीकेंड की तुलना में ये भले ही कमज़ोर आंकड़ा है मगर इससे फिल्म की कमाई पर ज़्यादा गहरा असर नहीं पड़ेगा. सबसे बड़ी वजह है कि ऑडियंस से फिल्म को पॉज़िटिव वर्ड ऑफ माउथ मिल रहा है. दूसरी बात ये है कि आने वाले कुछ हफ्तों में कोई बड़ी रिलीज़ कतार में नहीं खड़ी है. 

05 दिसम्बर को उतरने वाली ‘पुष्पा 2’ अगली बड़ी रिलीज़ है. उससे पहले ‘भूल भुलैया 3’ के पास अच्छा-खासा कलेक्शन करने का वक्त रहेगा. ऐसा नहीं है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर निर्विरोध चलती रहेगी. इसी के साथ रोहित शेट्टी और अजय देवगन की ‘सिंघम अगेन’ भी रिलीज़ हुई थी. उसे भी अच्छी ओपनिंग मिली. वीकेंड कलेक्शन में भी अच्छा नंबर दर्ज किया. रिलीज़ से पहले दोनों फिल्मों के बीच स्क्रीन को लेकर खींचतान चल रही थी. लेकिन अब दोनों ही फिल्में पैसा बना रही है. 

बता दें कि ‘भूल भुलैया 3’ को अनीस बज़्मी ने डायरेक्ट किया है. ये कार्तिक आर्यन के करियर की सअबसे बड़ी फिल्म बन सकती है. अपने पहले वीकेंड की कमाई से ये पहले ही ‘भूल भुलैया 2’ को पीछे छोड़ चुकी है. फिलहाल कार्तिक की सबसे कमाऊ फिल्म ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ है. अगर ‘भूल भुलैया 3’ इसी स्पीड सेम कमाई करती रही तो ये ‘सोनू के टीटू...’ को भी पीछे छोड़ देगी.                    
 

वीडियो: कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 3' पर 'सिंघम अगेन' से क्लैश का खास असर नहीं दिखा

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement