'सिंघम अगेन', 'भूल भुलैया 3' की कमाई ने मेकर्स का दिमाग घुमा दिया होगा
Kartik Aaryan की Bhool Bhulaiyaa 3 और Ajay Devgn की Singham Again की ओवरसीज़ कमाई देखकर मेकर्स को संतुष्टि ज़रूर होगी.
Kartik Aaryan की Bhool Bhulaiyaa 3 और Ajay Devgn की Singham Again, 01 नवंबर को एक साथ बड़े पर्दे पर उतारी गई. बड़े बज़ट की दो बड़ी फिल्में. मगर इस क्लैश के बावजूद दोनों ही फिल्में अच्छा बिज़नेस कर रही हैं. पांच दिनों के बाद दोनों ही फिल्मों की कमाई 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है. 'भूल भुलैया 3' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 137 करोड़ और 'सिंघम अगेन' ने 153.25 करोड़ रुपये का बिज़नेस कर लिया है.
ट्रेक वेबसाइट सैकनिल्क के मुताबिक 'भूल भुलैया 3' ने पांचवें दिन 13 करोड़ रुपयों का कलेक्शन किया. छठवें दिन, खबर के लिखे जाने तक इसने करीब 31 लाख रुपये कलेक्ट कर लिए हैं. फिल्म ने टोटल 137.31 करोड़ रुपये कलेक्ट कर लिए हैं. उधर 'सिंघम अगेन' ने पहले दिन 43.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. पांचवे दिन इसने 13.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. इसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल 153.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है.
आंकड़ों से समझें तो 'भूल भुलैया 3' ने -
पहले दिन - 35.5 करोड़ रुपये
दूसरे दिन - 37 करोड़ रुपये
तीसरे दिन - 33.5 करोड़ रुपये
चौथे दिन - 18 करोड़ रुपये
पांचवे दिन - 13 करोड़ रुपये
टोटल - 137.31 करोड़ रुपये
'सिंघम अगेन' ने -
पहला दिन - 43.5 करोड़ रुपये
दूसरे दिन - 42.5 करोड़ रुपये
तीसरे दिन - 35.75 करोड़ रुपये
चौथे दिन - 18 करोड़ रुपये
पांचवे दिन - 13.5 करोड़ रुपये
टोटल - 153.25 करोड़ रुपये
कमा लिए हैं. दोनों ही फिल्मों के ओवरसीज़ बिज़नेस की बात करें तो 'सिंघम अगेन' ने वर्ल्ड वाइड करीब 210 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. वहीं 'भूल भुलैया 3' ने 200 करोड़ क्लब में एंट्री ले ली है. रोहित शेट्टी ने 'सिंघम अगेन' के ओवरसीज़ बिज़नेस पर ज़्यादा ध्यान दिया था. तभी तो फिल्म को ऑस्ट्रेलिया, फिज़ी और न्यूज़ीलैंड में इसे सबसे ज़्यादा स्क्रीन पर रिलीज़ किया गया. इंडिया में तुलनात्मक रूप से 'सिघंम अगेन' को कम शोज़ मिले.
कमाई को देखा जाए तो दोनों ही फिल्मों पर क्लैश का कोई खास फर्क नहीं पड़ा. दोनों ही फिल्मों को ना सिर्फ जनता का अच्छा रिस्पॉन्स मिला बल्कि लोगों ने दोनों ही फिल्मों पर पैसे भी खर्च किए. 'सिंघम अगेन' की मल्टीस्टार कास्ट ने लोगों को थिएटर तक खींचा. 'भूल भुलैया 3' की रीकॉल वैल्यू लोगों को सिनेमाघरों तक ले गई. हॉलीडे और लॉन्ग वीकेंड का भी दोनों फिल्मों की कमाई का असर पड़ा. कुल मिलाकर मेकर्स की उम्मीदों के मुताबिक दोनों ही फिल्में चल रही हैं.
रिलीज़ से पहले 'सिंघम अगेन' और 'भूल भुलैया 3' के बीच शोज़ और स्क्रीनिंग को लेकर काफी कोल्ड वॉर भी चला. रिपोर्ट्स थीं कि 'भूल भूलैया 3' की टीम ने बराबर शोज़ की मांग करते हुए Competition Commission of India में एक शिकायत भी दर्ज की थी. दोनों ही फिल्मों के मेकर्स को उम्मीद रही होगी कि क्लैश का असर उनकी फिल्म पर ना पड़े. हालांकि ऐसा नहीं हुआ. दोनों ही फिल्में अच्छा परफॉर्म कर रही हैं. जिसके बाद सिंगल स्क्रीन्स वालों ने 'भूल भूलैया 3' को सपोर्ट करते हुए उन्हें अपने ज़्यादा से ज़्यादा शोज़ दिए थे.
ख़ैर, हमने 'सिंघम अगेन' और 'भूल भुलैया 3' दोनों का ही रिव्यू किया है. जिसे आप हमारे चैनल पर जाकर देख सकते हैं.
वीडियो: 'सिंघम अगेन' ने पहले वीकेंड अच्छा कलेक्शन किया, फिर मामला पलट गया!