The Lallantop
X
Advertisement

एआर रहमान पहले बादशाह के गाने पर बिगड़े, फिर उनसे माफी मांगी!

Badshah ने A R Rahman के गाने Humma Humma को रीक्रिएट किया था. रहमान शुरुआत में उस आइडिया से खुश नहीं थे.

Advertisement
a r rahman badshah song
बादशाह ने 'ओके जानू' नाम की फिल्म के लिए 'द हम्मा सॉन्ग' बनाया था.
pic
यमन
21 नवंबर 2024 (Updated: 21 नवंबर 2024, 15:12 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

हाल ही में Badshah का नया गाना Morni आया है. यहां उन्होंने यश चोपड़ा की फिल्म ‘लम्हे’ के गाने ‘मोरनी’ को रीक्रिएट किया है. गाने को मिला-जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है. कुछ लोग लिख रहे हैं कि पुराने गाने को नहीं छेड़ना चाहिए था. वहीं कुछ का मानना है कि बादशाह वाले वर्ज़न में वाइब तो है. खैर ‘मोरनी’ के बाद बादशाह इंटरव्यूज़ दे रहे हैं. एक हालिया इंटरव्यू में उन्होंने A R Rahman से जुड़ा किस्सा सुनाया, जब बादशाह ने उनके गाने को रीक्रिएट किया और रहमान नाराज़ हो गए थे. बादशाह ने रेडियो नशा को दिए इंटरव्यू में गानों को रीक्रिएट करने पर बात की. उन्होंने कहा,    

मुझे ‘मोरनी’ और ‘हम्मा हम्मा’ के वक्त पता था कि मुझे क्या करना है. और वो सबसे अच्छी बात है. कैसे आप उस गाने को घुमा सकते हैं, कैसे आप उसे बादशाह का गाना बना सकते हैं लेकिन उस इरादे के साथ नहीं कि आप ओरिजनल को टक्कर दे रहे हो. उसकी आत्मा बरकरार रहनी चाहिए. जब मैंने ‘हम्मा’ बनाया था तो उसकी बहुत आलोचना हुई थी. मैंने तनिष्क के साथ वो गाना बनाया था. रहमान सर भी बहुत नाराज़ थे. लेकिन मुझे याद है कि एक इवेंट के दौरान उनका फोन आया और उन्होंने कहा, ‘मैं माफी मांगता हूं. मुझे इस बात का एहसास होने में कुछ समय लगा कि ये अच्छा गाना है मैं दूसरे कारणों की वजह से नाखुश था’. वो मुझे मिली सबसे बड़ी वैलिडेशन थी.          

रहमान ने मणि रत्नम की फिल्म ‘बॉम्बे’ के लिए ‘हम्मा हम्मा’ गाना कम्पोज़ किया था. ये भारी पॉपुलर गाना है. बहुत सारी विदेशी फिल्मों में भी इसकी धुन इस्तेमाल की गई. बादशाह ने साल 2017 में आई ‘ओके जानू’ के लिए इस गाने को रीक्रिएट किया था. उसका टाइटल ‘द हम्मा सॉन्ग’ था. बादशाह ने तनिष्क बागची के साथ मिलकर इस गाने को बनाया था. गाने की रिलीज़ के बाद रहमान ने इस पर बात भी की थी. उन्होंने एक इंटरव्यू में था,       

मैं शुरुआत में इस आइडिया से खुश नहीं था. मुझे इसे लेकर हिचकिचाहट थी. लेकिन शाद (डायरेक्टर) उस पर अड़े हुए थे. वो बार-बार पूछते रहे कि क्या हम इस गाने को इस्तेमाल कर सकते हैं. तो मैंने तनिष्क से कहा कि गाने के शुरुआती चार बार बनाओ और मुझे वो बीट पसंद आई. वो सुनने में अच्छा लग रहा था और अलग भी था.   

बता दें कि कुछ दिन पहले बादशाह और यो यो हनी सिंह का नाम खूब वायरल हो रहा था. दोनों ने अपने इंटरव्यू में कहा था कि ‘ब्राउन रंग’ गाना उन्होंने लिखा है. बाद में इस बार बहुत मीम भी बने कि ये गाना किसने लिखा था.        
 

वीडियो: गेस्ट इन दी न्यूजरूम: बादशाह ने हनी सिंह से लड़ाई और माफिया मुंडीर, अंग्रेज़ी बीट-ब्राउन रंग गानों को लिखने वाले विवाद पर दिया जवाब

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement