होली के मौके पर अक्षय कुमार की ‘बच्चन पांडे’ सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई है. फिल्मको देखने के बाद रियलाइज़ होता है कि इसकी रिलीज के लिए होली से अच्छा मौका हो नहींसकता था. क्योंकि फिल्म में भरपूर खून-खराबा और मारकाट देखने को मिलता है. खैर,‘बच्चन पांडे’ 2014 में आई तमिल फिल्म ‘जिगरठंडा’ की हिंदी रीमेक है. उस फिल्म मेंअसॉल्ट सेतु नाम के गैंगस्टर का रोल करने वाले बॉबी सिम्हा को बेस्ट सपोर्टिंगएक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला था. इस फिल्म में अक्षय कुमार ने वही वाला रोल किया है.अगर उन्हें भी इसके लिए नेशनल अवॉर्ड मिल जाए, तो किसी को ताज्जुब नहीं होना चाहिए.क्योंकि अक्षय ‘रुस्तम’-ए-हिंद हैं. अब पॉलिटिकल कमेंट्री से हटकर हम फिल्म पर आतेहैं. देखिए वीडियो.