The Lallantop
Advertisement

Baby John Teaser: मास! मास! मास! मास!

Baby John के टीज़र को देखकर लग रहा है कि Varun Dhawan ने एक्शन हीरो की हसरत पूरी कर ली है.

Advertisement
baby john teaser
तमन का म्यूज़िक फिल्म के टीज़र की सबसे बड़ी हाइलाइट है.
pic
यमन
4 नवंबर 2024 (Updated: 4 नवंबर 2024, 15:11 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कुछ दिन पहले Varun Dhawan ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन पर कोई एक्शन फिल्म के लिए पैसा लगाने को तैयार नहीं था. उन्होंने Aditya Chopra से बात की थी लेकिन उन्होंने वरुण के साथ बड़े बजट की एक्शन फिल्म बनाने से मना कर दिया था. अब वरुण की ये इच्छा पूरी होने जा रही है. उन्होंने टिपिकल मास अवतार में पेश किया जाएगा. 04 नवंबर की सुबह उनकी आने वाली फिल्म Baby John का टीज़र आया है. ये साल 2016 में आई तमिल फिल्म Their का हिंदी रीमेक है. वहां लीड में Thalapathy Vijay थे और फिल्म को Atlee ने डायरेक्ट किया था. ‘बेबी जॉन’ के डायरेक्टर Kalees हैं और एटली ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है. 

फिल्म के 01 मिनट 57 सेकंड के टीज़र में मेकर्स ने बिना कुछ बिगाड़े फिल्म की फील दे दी है. आपको कहानी का आइडिया लग जाता है, कि वरुण का किरदार दो लुक्स में नज़र आएगा. पहला पुलिस ऑफिसर का है जो उसके अतीत का हिस्सा है और दूसरा जो आज के समय में है. उसकी दुश्मनी कुछ लोगों से हो जाती है जो उसकी पत्नी की हत्या कर देते हैं. अब वरुण के किरदार को अपनी बेटी को बचाना है. उनके साथ यहां वामीका गब्बी और कीर्ति सुरेश भी हैं. हालांकि ये साफ नहीं होता कि दोनों में से पत्नी का रोल किसने किया है. बाकी ये कीर्ति की पहली हिंदी फिल्म होने वाली है. पहले खबर आई थी कि वो अजय देवगन की ‘मैदान’ से अपना हिंदी सिनेमा डेब्यू करेंगी. मगर वो रोल छोटा था. उस वजह से कीर्ति ने मना कर दिया. 

जैकी श्रॉफ फिल्म के मुख्य विलेन हैं. एक जगह उनका किरदार कुर्सी पर पांव रखकर कहता है कि सलाम करना बहुत ज़रूरी है. उनका लुक भयानक किस्म का है. भीड़ में दिख जाने वाला कि यही आदमी कहानी का सबसे बड़ा खलनायक है. टीज़र के एक्शन सीन्स में लाल और नीले रंग का कायदे से इस्तेमाल हुआ है. एक सीन में बारिश हो रही है और वरुण का किरदार हवा-हवाई एक्शन करता है. देखकर लगता है कि ये फुल सीटीमार सीन होने वाला है. उसके अलावा एक जगह वो मशीन गन लेकर उसे फायर करते हुए चले जाते हैं. यहां सीन में लाल रंग का इस्तेमाल हुआ है. 

किसी भी एक्शन या मासी फिल्म को उठाने का काम करता है उसका बैकग्राउंड म्यूज़िक. ‘बेबी जॉन’ के केस में तमन ने जो काम किया है, उसके लिए पूरे मार्क्स बनते हैं. टीज़र खत्म होने के बाद फिल्म का टाइटल ट्रैक आपकी ज़ुबान पर चढ़ जाता है.      

इस सब से इतर सोशल मीडिया पर लोग लिख रहे हैं कि मेकर्स ने ‘थेरी’ के कुछ सीन्स को उठा लिया है. उन मासी सीन्स को जस का तस इस्तेमाल किया है या अपना टच भी डाला है, इसका जवाब फिल्म आने पर ही मिलेगा. बता दें कि ‘बेबी जॉन’ 25 दिसम्बर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. 
 

वीडियो: वरुण धवन और एटली की नई फिल्म Baby John का टीजर आया, पब्लिक बोली 2024 की सबसे बड़ी फिल्म

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement