The Lallantop
X
Advertisement

बॉयकॉट कल्चर पर भड़के अर्जुन कपूर, कहा- 'बहुत कीचड़ झेल लिया, अब कुछ करना पड़ेगा!'

अर्जुन कपूर का कहना है कि पब्लिक फिल्म इंडस्ट्री के लोगों की चुप्पी का फायदा उठाने लगी है.

Advertisement
arjun kapoor, ek villain returns, boycott bollywood,
फिल्म 'एक विलन रिटर्न्स' के एक सीन में अर्जुन कपूर.
pic
श्वेतांक
17 अगस्त 2022 (Updated: 17 अगस्त 2022, 20:56 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

हिंदी फिल्मों का नहीं चलना, आज के समय में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे बड़ी समस्या है. इसके पीछे तमाम वजहें गिनाई जा रही हैं. जिसमें बॉयकॉट कल्चर सबसे बड़ी दिक्कत बनकर उभरी है. मीडिया के हत्थे जो सेलेब्रिटी चढ़ रहा है, उससे यही सवाल पूछा जा रहा है- हिंदी फिल्मों के नहीं चलने पर आपका क्या कहना है? स्टार्स अपनी-अपनी समझपरकता के हिसाब से जवाब दे रहे हैं. इस कड़ी में लेटेस्ट सेलेब्रिटी हैं अर्जुन कपूर. बॉलीवुड हंगामा के साथ इंटरव्यू में अर्जुन से पूछा गया कि ये बॉयकॉट क्या बला है? और ये खत्म कैसे होगा?

इतना पूछना था कि अर्जुन उखड़ गए. उन्होंने कहा-

''मुझे लगता है कि हमने इस मसले पर चुप रहकर गलती कर दी. हमारी शराफत का लोग फायदा उठाने लगे हैं. हमने ये सोचकर मिस्टेक कर दी कि 'हमारा काम बोलेगा'. क्योंकि आपको हर बार अपने हाथ गंदे करने की ज़रूरत नहीं है. मगर मुझे लगता है कि हमने ज़्यादा बर्दाश्त कर लिया और लोगों ने इसे (बॉयकॉट करने को) आदत बना लिया है. हम सबको साथ आकर इस बारे में कुछ करना होगा. क्योंकि जो लोग हमारे बारे में लिखते हैं और जो हैशटैग्स ट्रेंड करते हैं, वो असलियत से बहुत दूर हैं. जब हमारी कोई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर चलती है, तो वो हमारे सरनेम की वजह से नहीं चलती. फिल्म अच्छी होती है, इसलिए चलती है. अब ज़्यादा होने लगा है. ये सही नहीं है.''

arjun kapoor, boycott bollywood, ek vilain returns
फिल्म ‘एक विलन रिटर्न्स’ के एक सीन में अर्जुन कपूर.

बॉयकॉट कल्चर और फिल्मों के नहीं चलने से इंडस्ट्री पर फर्क पड़ता है. इस बारे में बात करते हुए अर्जुन कपूर कहते हैं-

''शुक्रवार की सुबह, लोगों में स्पार्क होता था. नई फिल्म को लेकर उत्साह होता था. लोगों का उत्साह और इंडस्ट्री की चमक फीकी पड़ने लगी है. लगातार कीचड़ उछालते जाएंगे, तो नई गाड़ी भी थोड़ी चमक तो खो देगी न! हमने तो काफी कीचड़ झेल लिया है पिछले कुछ सालों में क्योंकि हम उस तरह देखते ही नहीं है. हमें लगता है कि फिल्म की रिलीज़ के बाद लोगों का नज़रिया बदल जाएगा.''

अर्जुन कपूर आखिरी बार 'एक विलन रिटर्न्स' में दिखाई दिए थे. इस फिल्म को क्रिटिक्स ने तो कुछ खास पसंद नहीं किया. मगर पिक्चर ठीक-ठाक चल गई. उससे भी अच्छी चीज़ ये कि इस फिल्म को बॉयकॉट कल्चर का शिकार नहीं होना पड़ा. 'एक विलन रिटर्न्स' में अर्जुन के साथ जॉन अब्राहम, तारा सुतारिया और दिशा पाटनी जैसे एक्टर्स ने भी काम किया था. आने वाले दिनों में अर्जुन विशाल भारद्वाज के प्रोडक्शन की फिल्म 'कुत्ते' और भूमि पेडणेकर के साथ 'लेडी किलर' नाम की फिल्म में काम कर रहे हैं. 


फिल्म रिव्यू- एक विलन रिटर्न्स

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement