The Lallantop
X
Advertisement

16 लाख में बिक रही है अरिजीत सिंह के कॉन्सर्ट की टिकट, फैन्स का सिस्टम हिल गया है

टिकट की कीमत देखकर फैंस अरिजीत से कह रहे हैं- 'महफिल में तेरे हम न रहें जो, ग़म तो नहीं है'.

Advertisement
arijit singh,
एक कॉन्सर्ट के दौरान स्टेज पर परफॉर्म करते अरिजीत सिंह. दूसरी तरफ उनके कॉन्सर्ट के टिकट का स्क्रीनशॉट.
pic
श्वेतांक
26 नवंबर 2022 (Updated: 26 नवंबर 2022, 20:59 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Arijit Singh जल्द ही इंडिया टूर करने जा रहे हैं. इस टूर पर वो देश के अलग-अलग शहरों में परफॉर्म करेंगे. इन कॉन्सर्ट्स की टिकटों की बिक्री शुरू हो चुकी है. मगर पब्लिक ये देखकर हैरान है कि अरिजीत सिंह के कॉन्सर्ट की टिकट की कीमत 16 लाख रुपए है. इसका कहते हैं स्टारडम! अरिजीत के इस कॉन्सर्ट के टिकट प्राइस का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर भयंकर वायरल हो रहा है. इस पर लोगों के बड़े अनोखे रिएक्शंस आ रहे हैं. कोई कह रहा है कि अरिजीत के गाने अकेले में सुनकर रो लेंगे. क्योंकि वो अधिकतर सैड सॉन्ग्स ही गाते हैं. उसके लिए 16 लाख रुपए क्यों खर्चने. 

अरिजीत सिंह 27 जनवरी, 2023 को पुणे के The Mills में परफॉर्म करने वाले हैं. इसकी टिकट पेटिएम इनसाइडर पर अवेलेबल है. इस कॉन्सर्ट की टिकट की कीमत 999 रुपए से शुरू होकर 16 लाख रुपए तक है. 999 वाला टिकट को 'ब्रॉन्ज' बुलाया जा रहा है. जो स्टैंडिंग एरिया के लिए है. यानी लोग स्टेज के सामने खड़े होकर अरिजीत को परफॉर्म करते देख पाएंगे.

arijit singh concert
ये है वो स्क्रीनशॉट, जो सोशल मीडिया पर घूम रहा है.

फिर आता है 'सिल्वर', जिसकी कीमत है 1999 रुपए. ये भी स्टैंडिंग एरिया के लिए ही. मगर इसमें आपको खड़े होने के साथ कुछ और सुविधाएं भी मिलेंगी.

तीसरा टाइप है 'गोल्ड'. इसकी कीमत है 4999. ये सीटिंग एरिया के लिए है. यानी आप बैठकर अरिजीत को गाते सुन पाएंगे. मगर ये लिमिटेड टिकट है. जल्दी आएं, जल्दी पाएं वाले बेसिस पर.

चौथा टाइप है Platinum Left और Platinum Right. ये दोनों सीटिंग एरिया के लिए है. इनकी प्राइस 6999.

पांचवां टिकट टाइप है Diamond Left और Diamond Right. इसमें भी आप बैठकर कॉन्सर्ट एंजॉय कर पाएंगे. कुछ खाने-पीने का भी इंतज़ाम रहेगा. इसकी कीमत है 8999.

छठा और सबसे महंगा है Premium Lounge. इसके चार सेक्शन हैं PL-1, PL-2, PL-3, PL4.

PL-2 की टिकट है 14 लाख रुपए की. PL-3 के टिकट की कीमत है 12 लाख रुपए. और PL-4 के लिए आपको 10 लाख रुपए चुकाने पड़ेंगे. इन लाउंज में 30-40 लोगों के बैठने की जगह है. साथ में खाना-पीने का तगड़ा बन्दोबस्त होगा.

arijit singh
ये देखिए 16 लाख रुपए वाले टिकट का स्क्रीनशॉट.

PL-1 के लिए आपको 16 लाख रुपए खर्च करने पड़ेंगे. इस प्रीमियम लाउंज में कुल 40 लोग एक साथ बैठ सकते हैं. इसका फायदा ये है कि इसमें आपको अनलिमिटेड खाना मिलेगा. इसमें स्टार्टर्स से लेकर मेन कोर्स और डिज़र्ट सब शामिल है. साथ अनलिमिटेड प्रीमियम क्वॉलिटी की शराब मिलेगी. इसीलिए इसकी कीमत है 16 लाख रुपए. अगर आपको स्क्रीनशॉट्स पर यकीन नहीं हो रहा, तो यहां क्लिक करके खुद टिकट की कीमत देख सकते हैं.

पब्लिक का कहना है 16 लाख रुपए में अरिजीत के घर के बगल में एक छोटा सा घर खरीदा जा सकता है. जहां से आप रोज अरिजीत सिंह को देख सकते हैं. कुछ घंटों के लिए 16 लाख रुपए क्या खर्च करने. ज़ाहिर तौर पर ये टिकट आम लोगों की पहुंच से बाहर की बात है. अमूमन इस तरह की सुविधाओं के साथ महंगी टिकटें सेलेब्रिटीज़ के लिए रखी जाती हैं. क्योंकि वो लोग ये अफोर्ड कर सकते हैं. अमूमन फैंस की वजह से वो लोग कॉन्सर्ट्स वगैरह जैसी पब्लिक चीज़ें अटेंड नहीं कर पाते. इसलिए ये सारी व्यवस्था सेलेब्स को ध्यान में रखकर की जाती है.   

अरिजीत सिंह का नया गाना 'अपना बना ले मुझे' फिल्म 'भेड़िया' में आया है. जनता पसंद कर रही है. अरिजीत अन्य सेलेब्रिटीज़ की तरह ज़्यादा शूं-शां करते नहीं पाए जाते. कैमरे पर भी कम ही नज़र आते हैं. पिछले दिनों वो अपने गांव जियागंज (मुर्शिदाबाद) गए थे. वो वहां कुछ कमरे देख रहे थे. जिन्हें कोचिंग क्लास में तब्दील किया जा सके. अरिजीत वहां फ्री में अंग्रेज़ी की कोचिंग क्लास शुरू करवाना चाहते हैं. 

वीडियो देखें: वो सिंगर, जिसका गाना बराक ओबामा के फेवरेट सॉन्ग्स की लिस्ट में शामिल हो गया

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement