The Lallantop
X
Advertisement

पिता सलीम खान की दूसरी शादी पर बोले अरबाज़ खान- 'बुरा लगता था, हमारी मां के साथ ऐसा हुआ'

अरबाज़ ने ये भी कहा कि जो शिकायतें उन्हें अपने पिता से थीं, अब उसी सिचुएशन में वो खुद हैं.

Advertisement
salman khan, arbaaz khan, helen,
हेलेन के साथ अरबाज़ खान. दोनों मांओं के साथ सलमान खान.
pic
श्वेतांक
3 मार्च 2023 (Updated: 3 मार्च 2023, 17:26 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Arbaaz Khan बॉलीवुड बबल नाम के यूट्यूब चैनल के लिए The Invincibles नाम का शो कर रहे हैं.  इसमें वो वेटरन फिल्मी हस्तियों का इंटरव्यू करते हैं. शो के हालिया एपिसोड में पॉपुलर एक्टर/डांसर Helen पहुंची थीं. हेलेन, सलीम खान की पत्नी हैं. उन्होंने इस एपिसोड में सलीम खान से अपनी शादी पर बात की थी. फिर सलीम खान ने भी हेलेन के साथ दूसरी शादी करने पर चर्चा की थी. वो इसे 'इमोशनल एक्सीडेंट' कहते हैं. खैर, अब इस टॉपिक पर अरबाज़ खान का पक्ष जानने को मिला है. अरबाज़ ने बताया कि उनके भाई-बहनों को बुरा लगता था कि उनकी मां के साथ ऐसा हो रहा है.

1981 में हिंदी सिनेमा के दिग्गज राइटर्स में गिने जाने वाले सलीम खान ने हेलेन से शादी कर ली. जबकि वो ऑलरेडी सुशीला चरक (सलमा खान) के साथ शादी-शुदा थे. उनके चार बच्चे थे. सलमान, अरबाज़, सोहैल और अलवीरा. जब सलीम खान ने दूसरी शादी की, तब उनके सभी बच्चे 15 से 20 साल के बीच थे. इस चीज़ ने उन्हें बहुत प्रभावित किया. अरबाज़ ने DNA को दिए इंटरव्यू में इस मैटर पर बात की है. उन्होंने कहा-

''हमको बुरा लगता था कि हमारी मां के साथ ऐसा हुआ. मगर समय के साथ हमने उन्हें (हेलेन को) स्वीकार कर लिया. हमारे पिता ने उन्हें इज्ज़त दी. हम अपने पिता की इज्ज़त करते हैं. और वो (हेलेन) भी हमारी फैमिली का बहुत सम्मान करती हैं.''

salim khan wife,
सुशीला चरक और हेलेन के साथ सलीम खान.

अरबाज़ खान और मलाइका अरोड़ा ने भी 1998 में शादी की थी. मगर 18 साल साथ रहने के बाद उन्होंने 2016 में अलग होने का फैसला किया. इस बाबत अरबाज़ कहते हैं-

''फिर जब हम बड़े हुए, तो हमने भी काफी अलग-अलग सिचुएशन का सामना किया. उस वक्त फील हुआ कि जो पिता से शिकायतें थीं, वो कुछ हद तक हम भी कर रहे हैं. इसलिए जब तक हम खुद दूसरे के जूते में पांव डालकर नहीं चल लेते, हमें उन्हें जज नहीं करना चाहिए.''

अरबाज़ कहते हैं कि इतने सालों बाद भी उनकी फैमिली साथ चल रही है. पैसे की बदौलत आप परिवार को जोड़कर नहीं चल सकते. वो जोड़ते हैं-

''ये पैसे से नहीं होता है. दिल के रिश्ते और संस्कार से होता है.''  

इसी इंटरव्यू में अरबाज़ ने हेलेन को अपने शो पर लाने की कहानी बताई. उन्होंने कहा कि हेलेन 'द इनविंसिबल्स' पर नहीं आना चाहती थीं. उन्हें इसके लिए काफी मनाना पड़ा. यहां तक कि अरबाज़ ने उन्हें ये भी कहा कि वो शूटिंग कर लें. अगर उन्हें ठीक नहीं लगता, तो वो शूटिंग के बावजूद उस एपिसोड को रिलीज़ नहीं करेंगे. वो कहते हैं-

''हेलेन आंटी शो पर नहीं आना चाहती थीं. उन्होंने कहा 'मुझे माफ करो'. फिर मैंने उन्हें आश्वासन दिया कि मैं उन्हें किसी मुश्किल सिचुएशन में नहीं डालूंगा. तब जाकर वो मानीं.''

अरबाज़ खान आखिरी बार सोनी लिव पर आई सीरीज़ 'तनाव' में नज़र आए थे. ये इज़रायली शो 'फौदा' का हिंदी रीमेक है. इसे सुधीर मिश्रा ने डायरेक्ट किया है. आने वाले दिनों में अरबाज़ फिल्में प्रोड्यूस कर रहे हैं. उनकी पिक्चर 'पटना शुक्ला' में रवीना टंडन, सतीष कौशिक और मानव विज जैसे एक्टर्स काम कर रहे हैं.  

वीडियो: अरबाज खान ने कहा, सलमान खान और अमिताभ अच्छे होस्ट हैं, पर शाहरुख खान अच्छे होस्ट नहीं बन पाए.

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement